बलिया स्पेशल
बलिया डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष का लिया चार्ज , दिया ये निर्देश !

बलिया। जिला पंचायत सुधीर पासवान का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद मकर संक्रांति के दिन ही जिलाधिकारी ने श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज ग्रहण किया। साथ ही स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत परिषद में जाकर नाम एवं कार्यकाल वाली सूची को देखा और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। अपर मुख्य अधिकारी रमेश सिंह ने मकर सक्रांति के अवसर पर जिलाधिकारी को पुष्प देकर सम्मानित किया।
उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जर्जर मकान को तत्काल बनवाने को निर्देश दिया। साथ ही जर्जर मकान से दुर्घटना हो सकती हैं इस सम्बंध में एक लेटर तैयार कर बीएसए को भेजे।
जिलाधिकारी ने सभी कक्षों में जाकर लेखा अनुभाग, कर अधिकारी कक्ष, वित्तीय परामर्शदाता कार्यालय कक्ष, अवर अभियंता कक्ष, निर्माण कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष के अलावा अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया रिकॉर्ड रूम में भरे कबाड़ और गंदगी साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड रूम को 10 दिन के अंदर साफ-सफाई एवं फाइलों की सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
बाबू और चपरासियों की मीटिंग कराकर फाइलों को सुरक्षित कराने को कहा। कार्यालय में लटका हुआ बिजली तार को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कार्यालय में कबाड पड़ी मशीनों को तत्काल नीलामी कराने का निर्देश रमेश कुमार सिंह को दिये। इसके अलावा मीटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया। मीटिंग हाल में जो पानी का रिसाव हो रहा है उसको ठीक कराये और साफ सफाई पेंटिंग भी कराने को कहा।
featured
बलिया में टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 216 नए केस, एक की मौत

बलिया डेस्क : बलिया में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. जिले में पहली बार 24 घंटे के भीतर 216 कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. वहीँ आज 1 मरीज की मौत भी हुई है. जिले में इस बीमारी से अबतक 117 लोग जान गवा चुके हैं.
जारी आकड़ों के मुताबिक जिले में आज 216 नए मामले सामने आये हैं. जिले में राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र जिले में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
वहीं जिले में अबतक कुल 117 की जान इस बीमारी से चली गई. जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 9118 हो गया है. कुल केसों में से 2048 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 879 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं.
featured
CM योगी का आदेश, बलिया में वेंटिलेटर, L-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

बलिया । कोरोना से लोगों के बचाव को लेकर उप्र की योगी सरकार अलर्ट मोड़ पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों की रोज समीक्षा कर रहे हैं।
राज्य में रोजाना कितने लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और उनके इलाज के लिए जिलों में क्या क्या कदम उठाये जा रहे है तथा प्रदेश में प्रतिदिन कितने लोगों ने टीकाकरण कराया, मुख्यमंत्री इसकी भी समीक्षा रोज कर रहे हैं।
जनपद बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
वहीं बलिया को लेकर सीएम योगी खास निर्देश दिया है सीएम ऑफिस के आफिसियाल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बात दें की बलिया में कोरोना के रोज औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं , इसी को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अलर्ट किया गया है ।
बलिया
बलिया- खेत मे कटाई के दौरान दिखा नरकंकाल, इलाके में दहशत !

बलिया। बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक नरकंकाल मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया । यह नरकंकाल भीमपुरा बाजार से उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित खेत में पड़ा था ।
कंकाल के पास लुंगी व चप्पल पड़े हुए है। गेहू की कटाई के दौरान यह नर कंकाल दिखा है ।कंकाल देख कटाई करने वालो में दहशत फ़ैल गई। सूचना पर सीओ रसड़ा शिवनारायण व थाना प्रभारी शिवमिलन अपने हमराहियों विक्रम राठौर आदि सहित मौके पर पहुँचे और कंकाल को उठाकर पीएम के लिए बलिया भेजा ।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !