नौकरी
योगी आदित्यनाथ का यूपी को सबसे बड़ा तोहफा, युवाओं को देंगे 20 लाख नौकरियां

उत्तर प्रदेश के युवाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा. उत्तर प्रदेश में 20 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर और 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता 21 और 22 फरवरी को खुल सकता है.
लखनऊ में 21 और 22 फरवरी को ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन होने जा रहा है. सरकार का मानना है कि इस सम्मेलन से प्रदेश को बड़ा निवेश मिलेगा जिससे 20 लाख नौकरियां और काम के अवसर तैयार होंगे. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही देशी-विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. इस समिट में कि कई देशों के करीब 5 हजार प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.
ये लोग हैं आमंत्रित: इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रतन टाटा, मुकेश अंबानी सरीखे देश के शीर्ष उद्योगपतियों को न्योता दे चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अनुराग कश्यप, अभिनेता रणदीप हुड्डा और राहुल मित्रा से भी मिले हैं.
इन सेक्टर को मिल सकता है अच्छा निवेश: फूड पार्क, कॉपर इण्डस्ट्री, हार्वेस्टिंग केमिकल्स, ऑटोमोबाइल एवं प्लास्टिक इण्डस्ट्री, आईटी इलेक्ट्रानिक.
क्या और किन्हें मिलेंगी सुविधाएं: मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि इसके लिए ई-फाइलें बनाई जाएंगी. ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘मेक इन यूपी ‘ कार्यक्रम लागू किया जा रहा है. इसमें उद्योगपतियों को विशेष सहूलियतें दी जाएंगी. औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाके बुन्देलखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों को कई चीजों में छूट दी जाएगी.
समिट को सफल बनाने के लिए ये हुई हैं कोशिशें: इस समिट को सफल बनाने के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नई दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता और बंगलुरु जैसे महानगरों में रोड शो किया गया है. दिल्ली में नीदरलैण्ड, अमरीका, नेपाल, मॉरीशस, जाम्बिया, कनाडा, चेकोस्लोवाकिया, स्पेन, फिजी, म्यामार, कोरिया, चीन आदि देशों के दूतावासों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई.
देश
दूध बेचने वाले का लड़का बना 22 साल की उम्र में IAS, पहली ही कोशिश में किया कमाल

बिहार के मधुबनी के रहने वाले गाँव बरुआर के निवासी मुकंद कुमार ने अपनी पहली ही कोशिश में यूपीएससी के एग्जाम में टॉप रैंक हासिल की है. मुकंद अभी महज़ 22 साल के हैं और इतनी सी उम्र में उन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मुकंद के पिता का नाम मनोज ठाकुर और माता का नाम है ममता देवी है. पिता बूथ सुधा डेयरी का बूथ चलाते हैं. माँ हाउस वाइफ हैं.
मुकंद की शुरूआती पढ़ाई गाँव में ही हुई. इसके बाद वह गुवाहाटी के जवाहर नवोदय विद्यालय चले गए और वहीँ से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की. बाद इसके वह ग्रेजुएशन के लिये दिल्ली चले गए. वहां मुकंद ने पी.जी.डी.ए.वी. कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स किया. मुकंद का मकसद था यूपीएससी जिसकी तैयारी उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही शरू कर दी थी.
बता देब कि मुकंद ने 2019 में पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया और पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर ली. इसका रिज़ल्ट इसी साल अगस्त में आया और उन्होंने 54वीं रैंक हासिल की. मुकंद का कहना है कि यूपीएससी के एग्जाम में सफलता पाने के लिए एक मकसद होना चाहिए. मकसद होगा तभी हम उसकी अहमियत समझेंगे.
उन्होंने बताया कि इस एग्जाम के लिए सिलेबस को बेहद अच्छे से समझना ज़रूरी है. तैयारी करने और एग्जाम देने से पहले छात्र को सिलेबस के बारे में सब कुछ पता हों चाहिए. इसके अलावा मुकंद ने बताया कि तैयारी के दौरान पिछले सभी एग्जाम का प्रश्न पत्र जरुर देखने चाहिए. इससे आप खुद को आकलन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके प्री, मेन्स में पुछे जाने वाले सामान्य सब्जेक्ट की तैयारी बेहतर ढंग से करनी चाहिए.
नौकरी
सेना भर्ती रैली की तारीखों का ऐलान, बलिया के नौजवानों को इस दिन मिलेगा मौका

बलिया– सेना में शामिल होने के सपना देखने वाले युवाओं का इंतजार ख़त्म हो गया है और उनके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल सेना भर्ती के लिए रैली की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सेना भर्ती रैली वाराणसी में होने जा रही है और इसकी शुरुआत एक नवम्बर से होगी. बताया जा रहा है कि वाराणसी में होने वाली इस सेना भर्ती रैली में 12 जिलों के युवा हिस्सा लेने आ रहे हैं और इसमें करीब 18 हज़ार 492 अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
इतने ही छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीँ इसके आयोजन को लेकर बीते कल बुधवार को तहसीलवार कार्यक्रम का ब्यौरा दे दिया गया है. इसके मुताबिक, रैली के पहले दिन आज़मगढ़ के अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. यह सेना भर्ती रैली 25 नवम्बर तक चलने वाली है जिसमे वाराणसी के युवाओं को रैली 19 और बीस नवम्बर को होने वाली है.

आपको बता दें कि इसका आयोजन वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में होने वाला है.
आज़मगढ़ के बाद दो नवम्बर को फूलपुर के साथ साथ साथ मऊ के मधुबनी तहसील की भर्ती की जाएगी और इसके बाद उसके आस पास के इलाके यानी कि घोसी, गोहना और मोहम्दाबाद की भर्ती की जाएगी. गोरखपुर की तहसील की भर्ती रैली 14 नवम्बर को होगी और बलिया रसड़ा तहसील को मौका 16 नवम्बर को मिलेगा.
इसके बाद 17 नवम्बर को बलिया के साथ साथ बांसडीह व बैरिया तहसील की भर्ती होगी. बेल्थरारोड, बांसडीह व बैरिया तहसील की भर्ती 18 नवम्बर को होगी. इसके बाद वाराणसी के युवाओं को मौका मिलेगा. आपको बता दें कि जिस अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किसी कारण एक से ज्यादा बार हो गया है उनकी भर्ती के लिए 21 नवम्बर का दिन तय किया गया है. ऐसे में उन्हें परेशान होने की ज़रुरत नहीं है.
उत्तर प्रदेश
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बलिया में ये रहे टॉपर !

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. बलिया के हाईस्कूल में 61.56 और इंटरमीडिएट में 53.31 प्रतिशत बच्चे उतीर्ण रहे। इस दौरान हाईस्कूल में जहां तरु सिंह ने बाजी मार ली वहीं इंटर में मयंक सिंह ने बाजी मारी.
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप करने वाला मंयक सेना में अधिकारी (मेजर) बनना चाहता है. हालांकि फिलहाल वह कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है.
शनिवार को दोपहर में परीक्षा परिणाम आने के बाद मयंक के घर जश्न का माहौल था. शहर के नया चौक जापलिनगंज में मयंक की मां पूनम, पापा व बहन ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मयंक ने 10वीं की पढ़ाई अनिता मेमोरियल स्कूल हैबतपुर से की है. उस परीक्षा में उसका 8.6 सीजीपीए था.
2019 के बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल में लड़कियां लड़कों पर भारी रहीं। हाईस्कूल में पहले दो स्थानों पर लड़कियों ने अपना परचम लहरा दिया. जीएसएचएस स्कूल भीमपुरा की तरु सिंह ने कुल 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और जिले में पहले नंबर पर रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर एमवीवीएम मिश्रा स्कूल काजीपुरा बलिया की रितु सिंह जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें 91.1 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ.
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परिणाम में तैलेस्वरी देवी आईसी गौरा पटोई स्कूल के मयंक सिंह को जनपद में पहला स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त अपने स्कूल का नाम रोशन किया. एमवीवीएम मिश्रा स्कूल काजीपुरा बलिया की सपना को जनपद में दूसरा स्थान मिला. उन्हें 88.60 प्रतिशत वोट मिला और इसके साथ ही उन्होंने भी अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया.
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !