बलिया
समाजसेवी स्व. उषा राय की पुण्यतिथि पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं भारत’ को ले वेबिनार का आयोजन

नई दिल्ली डेस्क : युवा चेतना के तत्वावधान में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी की माँ समाजसेवी स्व. उषा राय की तृतीय पुण्यतिथि पर “महिला सशक्तिकरण एवं भारत” विषयक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने किया। उद्घाटनकर्ता सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद ने कहा की स्व. उषा राय धर्मपरायण महिला थीं उन्होंने जीवन भर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया।
श्री गंगा प्रसाद ने कहा की महिला का सम्मान जिस समाज में न हो उस समाज का कोई अर्थ नहीं है।श्री प्रसाद ने कहा की जब तक समाज हर बेटी को अपनी बेटी नहीं समझेगा तबतक बेटीयाँ सुरक्षित नहीं रहेगी।श्री प्रसाद ने कहा की स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी देश भर में सनातन धर्म के विस्तार हेतु अच्छा कार्य कर रहे हैं।
महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा की युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह को समाज में नारी के सम्मान हेतु वैचारिक जनजागरण चलाना चाहिए। वेबिनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया की पूर्व न्यायमूर्ति जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्रा ने कहा की स्व. उषा राय के सामाजिक योगदान का सम्मान सबको करना चाहिए।
श्रीमती मिश्रा ने कहा की सीआरपीसी में संशोधन एवं फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को अपने कार्य में महिला उत्पीड़न के संदर्भ में लाना चाहिए।श्रीमती मिश्रा ने कहा की महिला का सम्मान कोई भीख नहीं है बल्कि उसका अधिकार है।श्रीमती मिश्रा ने कहा की युवा चेतना को आगे बढ़कर नारी सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए।
मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा की हमारे देश में महिलाओं का स्थान सर्वोच्च है।गौरीशंकर,सीताराम,राधाकृष्ण भगवान के नाम हैं जिनमे देवी के नाम पहले हैं।डा. त्रिपाठी ने कहा की भारत में नारी का सम्मान सबसे अधिक है परंतु कुछ कालनेमियों के कारण कुछ परेशानी उत्पन्न हुई है जिसका समाधान हमें करना होगा।
डा. त्रिपाठी ने कहा की भारत को विश्वगुरु बनाना ही हमारा लक्ष्य है। सम्मानित वक्ता राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा की उषा राय एक महान महिला थीं जिन्होंने अभिषेक ब्रह्मचारी जैसे राष्ट्रभक्त पुत्र को जन्मा।श्रीमती शर्मा ने कहा की महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ सबको आगे आना होगा।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ला ने कहा की नारी सम्मान ही राष्ट्र सम्मान है। वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की स्व. उषा राय ने जीवन भर मानव सेवा में अपना समय व्यतीत किया।श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविलंब संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए सुनिश्चित कराना चाहिए।
श्री सिंह ने हाथरस में युवती के साथ हुए जघन्य घटना के विषय को वेबिनार में उठाया।श्री सिंह ने कहा की निर्भया के साथ जो हुआ अब हाथरस में आखिर यह कब रुकेगा।श्री सिंह ने कहा की महिलाओं के साथ जघन्य घटनाओं में तेज़ी आइ है सरकार को इस पर गम्भीर होना चाहिए।
बलिया
बलिया- खेत मे कटाई के दौरान दिखा नरकंकाल, इलाके में दहशत !

बलिया। बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक नरकंकाल मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया । यह नरकंकाल भीमपुरा बाजार से उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित खेत में पड़ा था ।
कंकाल के पास लुंगी व चप्पल पड़े हुए है। गेहू की कटाई के दौरान यह नर कंकाल दिखा है ।कंकाल देख कटाई करने वालो में दहशत फ़ैल गई। सूचना पर सीओ रसड़ा शिवनारायण व थाना प्रभारी शिवमिलन अपने हमराहियों विक्रम राठौर आदि सहित मौके पर पहुँचे और कंकाल को उठाकर पीएम के लिए बलिया भेजा ।
बलिया
बलिया- कोविड-19 के बढते मामले के बीच पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 133 लोगों का किया चालान

बलिया डेस्क: जिले में बढते कोरोना केस के मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के मद्यनज़र जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ के साथ काम कर रहा है।
पहले प्रशासन के तरफ से जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया। उसके बाद जिले के सभी थानों द्वारा एक बार फिर आज सघन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 133 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे जुर्माने के रूप मे कुल 13,300 रू0 वसूला गया ।
featured
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !

बलिया डेस्क: बलिया में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में बढते कोरोना मामले के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के मद्यनज़र जिला प्रशासन ने शनिवार को ये बड़ा फैसला लिया गया।
जानें 10 बड़ी बात
1-आज से यानी 10 अप्रैल की रात 09 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
2- नाइट कर्फ्यू जिले में रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रभावी रहेगा।
3- शुक्रवार को ही 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बन्द करने का एलान किया गया था।
4- बंद कमरे में सामूहिक आयोजन के लिए 50 लोग या अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी।
5- खुले मैदान में 200 से अधिक लोग किसी सार्वजनिक आयोजन में मौजूद नहीं होंगे।
6- कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद होंगे, कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन होगा।
7- रात में ट्रेन से आने वाले यात्री अपने टिकट को दिखाकर ही आगे सड़क पर सफर करे सकेंगे।
8- इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।
9- दूध, दही, जरूरी खाद्यान व दवाओं की वाहन आसानी से प्रवेश कर सकेंगे।
10-अनावश्यक किसी को इस दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !