बलिया स्पेशल
बलिया- निजी जमीन पर लगाई गई आम्बेडकर की प्रतिमा, 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द ग्राम में शनिवार रात निजी जमीन पर कथित रूप से अवैध तरीके से स्थापित की गई डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस ने हटवा दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द ग्राम के राम प्रीत राम ने रविवार को शिकायत दर्ज करायी है कि उनके खानदान की जमीन पर कब्जा करने के लक्ष्य से शनिवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर आंगेडकर की प्रतिमा लगा दी। इस संबंध में आज सुबह सवाल करने पर ना सिर्फ उन्हें अपशब्द कहा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी पुलिस बल सहित आज मौके पर पहुँचे तथा प्रतिमा को हटाया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राम प्रीत राम की शिकायत पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
बलिया स्पेशल
पंचायत चुनाव – बलिया में 129 पर्चे खारिज, 792 पदों पर नहीं हुआ कोई नामांकन

बलिया। पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की गई। रविवार को अपराह्न तक नामांकन करने वालों को नाम वापसी का मौका दिया गया। इसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई। जांच में कुल 129 पर्चे खारिज किए गए और प्रधान पद के चार दावेदारों ने नामांकन पत्र वापस लिया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 888 पदों के रिक्त रहने की संभावना है। जिले में कुल 14539 पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसमें जिला पंचायत सदस्य के 58 पदों के लिए 901, बीडीसी के 1441 पदों के लिए 7210, प्रधान के 940 पदों के लिए 8920 व ग्राम पंचायत सदस्य के 12100 पदों के लिए कुल 11308 नामांकन हुए। इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के दो, बीडीसी के 14, प्रधान के 17 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 96 नामांकन पत्रों को विभिन्न कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया है।
इसके अलावा बीडीसी पद के एक व प्रधान पद के चार दावेदारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इस तरह जांच में कुल 129 पर्चे खारिज हुए हैं। ग्राम पंचायतों के गठन में ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका होती है लेकिन इस चुनाव में इस पद को लेकर दावेदारों में उदासीनता सामने आई है। कुल 12100 पदों की तुलना में कुल 11308 नामांकन हुए थे और जांच में 96 पर्चें खारिज होने के बाद अब कुल 11212 प्रत्याशी ही बचे हैं।
ऐसी स्थिति में 888 पदों पर कोई दावेदार नहीं है। उधर, रविवार को ब्लॉकों से लेकर जिला मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल पर चुनाव चिह्न लेने के लिए भीड़ रही। कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं दिखा।
featured
बलिया- जानिए कौन है प्रभावती देवी? जो जिले के कद्दावर नेता के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं

बलिया डेस्क: जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब चुनाव चिन्ह भी मिल चुके हैं। जिसको लेकर जनता के बीच प्रत्याशियों की पहुंचने की होड़ लगी है। आपको इस कड़ी में जिले के बांसडीह वार्ड नंबर 10 जिला पंचायत के एक सदस्य के बारे में बताते है। जिनकी दावेदारी ने इस सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला बना दिया है।
बांसडीह वार्ड नंबर 10 से सपा की उम्मीदवार प्रभावती देवी पत्नी रामजी यादव “बढ़ाइए कदम विकास की ओर” के नारे के साथ चुनावी मैदान में हैं। प्रभावती देवी लगातार तीन बार से चांदपुर ग्राम सभा की प्रधान भी है।
प्रभावती देवी महिला सशक्तिकरण को तो बल दे ही रही है इसके साथ-साथ उनका वादा यह भी है कि समाज के हर तबके का विकास जीतने के बाद सुनिश्चित किया जाएगा।जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके। वहीँ इस सीट को लेकर राजनैतिक विशेषज्ञों का दावा है कि ये सपा का गढ़ है। इस सीट पर दुसरे दल के प्रत्याशी की राह आसान नहीं होने वाली है।
वहीँ इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव मैदान में है । जिससे इस सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। जातिगत आकड़ों के हिसाब से भी इस सीट पर लड़ाई काफी क्लोज होने वाली है।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इस वार्ड से वार्ड से विधानसभा के प्रभारी सपा के वरिष्ट नेता वेद प्रकाश सिंह की भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। जो इलाके में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। बहरहाल, अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस सीट पर जनता किस प्रत्याशी को अपना सिकंदर बनाती है।
एक बात जरूर है कि जिले में पंचायती चुनाव के लिए महिलाओं ने जिस प्रकार से बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई हैं। वह महिलाओं के प्रति बदलते दौर के सोच को जरूर प्रदर्शित करता है।
featured
मेडिकल टीम पर हमला: DM अदिति सिंह ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एसपी से की बात

बलिया : बैरिया क्षेत्र के मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम पर हमला करने वाले दोषी पर कड़ी करवाई के लिए डीएम अदिति सिंह ने एसपी डॉ विपिन टाडा से बात की साथ ही कहा कि आरोपी किसी भी हाल में नहीं बचने चाहिये । बता दें की कोविड-19 महामारी में जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी व हमले को पुलिस प्रशासन ने भी पूरी गंभीरता से लिया है।
इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उधर, घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम और सीओ को मौके पर भेजा। जिलाधिकारी के साथ सीडीओ प्रवीण वर्मा ने भी सम्बन्धित डॉक्टर व स्वास्थ्य स्टाफ के साथ बात कर उनका हाल जाना।
इसके बाद दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से बात की। माना जा रहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि इस तरह की अराजकता फैलाने वालों के लिए नजीर बन सके।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
featured2 weeks ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured1 week ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
featured3 days ago
पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहेगी बंदी
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !
-
featured3 weeks ago
बलिया की सुरभि श्रीवास्तव का प्रदेश लोक सेवा परीक्षा में चयन
-
बलिया स्पेशल7 days ago
बलिया- जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने 11 को किया जिला बदर