Uncategorized
चंदन ने एक बार फिर किया बलिया का नाम, पहले इस्तीफा दिया, अब फिर हुआ चयन

बलिया डेस्क : बलिया के चंदन कुमार द्विवेदी ने शहर का नाम रौशन किया है. आपको बता दें कि चन्दन का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) के पद पर हुआ है. इसकी खबर आते ही पूरे इलाके में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. चन्दन नगर पंचायत नगरा के रहने वाले हैं और इनके पिता का नाम सुधाकर द्विवेदी है.
घर वाले बताते हैं कि चन्दन शुरू से ही पढाई लिखाई में काफी अच्छे थे. उनकी शुरूआती पढ़ाई गाँव में ही हुई. इसके बाद दसवीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने जनता इंटर कालेज नगरा से पास किया. इसके बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी का रुख किया और वहां से उन्होंने स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की.
यहीं से ही उन्होंने बीएड भी किया. चन्दन नेट और जेआरएफ भी क्वालीफाई कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले भी चन्दन का चयन बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ था. लेकिन वहां की बदहाल शिक्षा व्यवस्था से निराश होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
फिलहाल चन्दन द्विवेदी सलेमपुर देवरिया में केंद्रीय विद्यालय चेरो में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं. चन्दन के बड़े भाई आशुतोष द्विवेदी भी जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी छपरा बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इनके छोटे भाई पीयूष कुमार द्विवेदी केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सेवा दे रहे हैं.
Uncategorized
Corona Update- बलिया में पिछले 24 घंटे में 102 नए मामले सामने आए

बलिया । बलिया में कोरोना मरीजों की संख्या काम होने का नाम ही नहीं ले रही है । पिछले 24 घंटे में 102 मरीज आए हैं, वहीं जिले में अबतक कुल 113 की जान इस बीमारी से चली गई।
जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 8501 हो गया है। कुल केसों में से 2042 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 569 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं।
वहीँ जिले में बढते कोरोना मामले के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बलिया में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के मद्यनज़र जिला प्रशासन ने शनिवार को ये बड़ा फैसला लिया गया।
Uncategorized
बलिया- सीएचसी सोनबरसा में 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू

बलिया डेस्क: सीएचसी सोनबरसा में 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण किया। फिलहाल इमरजेंसी सेवा में एनेलाइजर, ऑक्सीजन व अन्य प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध हो गयी हैं। ईसीजी मशीन व कुछ अन्य जरूरी उपकरण भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है। सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।
सांसद की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी तैयारी में पहले से ही जुट गयी थी। इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने बहुत कम समय में ही सेवा शुरू करने पर सीएमओ व सीएचसी के चिकित्सकों को बधाई दी। सांसद ने बताया कि 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा शुरू होने से गम्भीर रोगियों का इलाज इस अस्पताल पर शुरू हो जायेगा तथा उनकी जान बचाई जा सकती है। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही सभी जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करा दिया जायेगा।
Uncategorized
भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने बलिया में मनाया होली का जश्न

बलिया डेस्क: भोजपुरी फिल्म के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता यश कुमार ने अपने पैतृक गांव चैनपुर गुलौरा मे पहुच होली का जश्न मनाया। यश ने सुबह से ही ग्रामीणों, मित्रों, शुभचिंतकों को अबीर-गुलाल से सराबोर करते हुए गले मिल होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान यश के आवास पर लोगों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने तथा बच्चों ने अभिनेता यश को अपने बीच पाकर गदगद हो गए।
होली की मस्ती में डूबे यश ने ग्रामीणों संग पूरे गांव में घर-घर जाकर टोली संग फाग गीतों की धुन में रंग जमा दी। पारंपरिक गीत-संगीत के बीच यश ने होली गीतों से समां बांधा। भोलेबाबा की नगरिया,कृष्णा बृज में खेले होली, होली खेले रघुवीरा, रंग बरसे भीगे चुनरवाली, फाग खेलन निकली घर से ब्रज बनिता, बालू रेतवा में झौवा अजब चमके आदि होली के गीतों पर गांव के युवकों ने जमकर ठुमके लगाए।
खुशगवार मौसम के बीच यश के साथ ग्रामीणों ने होली का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान अभिनेता यश के साथ सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी।इस मौके पर प्रसिद्ध नारायण मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, अभय कुमार, धनंजय, निखिल मिश्र, सुशील मिश्र, अजीत मिश्र,राजेश शर्मा, मानवेंद्र, पंकज,महेंद्र गुप्ता,राजेश मिश्र,प्रवीण मिश्र,अजित,पमपम यादव,श्यामलाल ठाकुर आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
-
featured3 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured2 weeks ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured6 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !