Connect with us

बलिया

बलिया- आइये जानते अपने पांच साल के किये गये कार्यों का लेखा- जोखा के साथ मैदान में उतरा प्रत्याशी कौन हैं?

Published

on

बलिया डेस्क:  यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए अपनी कमरकस चुके हैं इसलिए जिले में हर प्रत्यशी अपनी दावेदारी मजबूत करने हेतु नयी – नयी तरकीबें अपना रहे हैं इस बीच अवधेश कुमार राय निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं० – 57 (वर्तमान में – 56 हो गया है ) ने अपने द्वारा पिछले 5 सालों में किये कामों की सूची लेकर मैदान में उतर गये।

अवधेश जी ने लोगों के सामने अपने द्ववारा किये पिछले 5 साल के कामों पुरी निष्ठा से रख दिया हैं। एसे प्रत्याशीयों की संख्या बहुत कम हैं परंतु शायद हमें यह बात जरुर स्वीकार करना चाहिये कि वर्तमान समय में राजनीति भी शायद अब पुरे तरह बदल चुकी हैं।

अवधेश कुमार राय द्वावारा पिछेले पांच साल दौरान किये गये कार्यों का लेखा- जोखा इस प्रकार से हैं

1. ग्राम सभा रेपुरा में सुदर्शन यादव के घर से दशरथ यादव एवं ददन यादव के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
2. कमलेश कमकर के घर से डॉक्टर विनोद लाला के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
3. सुजानपुर में जूनियर हाई स्कूल से शिव मंदिर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
4. हुलाशो सती बलिया मार्ग से उचकवा डेरा रेपुरा केदार चौधरी के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
5. रेपुरा उचकवा टोला केदार चौधरी के घर से गंगा घाट तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
6. हुलासों सती ओझा बलिया मार्ग से रेपुरा बाजार होते हुए मंगल देव सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
7. हुलाशो सती बलिया मार्ग से अरे पूरा बाजार होते हुए महावीर मंदिर तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
8. सीताकुंड हरिहरपुर मार्ग से जूनियर हाई स्कूल होते हुए रेपुरा खेमराज बाबा रिंग बांध तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
9. निरूपुर बिगही मार्ग से बैजू बाबा के स्थान तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
10. निरूपुर बैजू बाबा के स्थान से पिंडारी गांव तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
11. निरुपुर राजाजी के फुलवारी से परमेश्वर यादव के घर तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
12. निरूपुर बिगहि मार्ग से पंडितपुरा गांव तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
13. निरूपुर बिगहि मार्ग से ग्रामसभा पुरास में मिश्रा जी के घर तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
14. बसधरपार ग्रामसभा से कृपालपुर जाने वाले रास्ते तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
15. ग्रामसभा निरूपुर में दीपू दुबे के घर तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
16. ग्रामसभा बिगही में बिगही मठिया तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
17. ग्रामसभा रेपुरा में अनिल कुंवर के घर से प्रभाकर बाबा के तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
18. देश के लिए शहीद हुए ग्रामसभा नंदपुर के निवासी के याद में नंदपुर में शहीद द्वार का निर्माण कार्य हुआ।
19. ग्रामसभा परसिया में शहीद द्वार का निर्माण कार्य हुआ।
20. ग्रामसभा रेपुरा के रेपुरा बाजार में सीसी कार्य एवम सोलिंग का कार्य हुआ।

इस बार के चुनाव के लिये अवधेश कुमार राय ने जनता से वादा  किया हैं कि आगामी 5 सालों में जिला पंचायत सदस्य के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों को सभी ग्राम सभा में कराने का पूरा कोशिश किया जाएगा।

बलिया

सलेमपुर से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे रमाशंकर राजभर, किया जीत का दावा

Published

on

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बलिया के राजनैतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। अलग अलग सीटों से लोकसभा प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सलेमपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर पहली बार सलेमपुर के सिकंदरपुर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा की और कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर समाज के ऊपर बहुत बड़ा भरोसा जताया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि राजभर समाज सलेमपुर के साथ-साथ पूर्वांचल की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ाएगा।

इस दौरान डॉ. मदन राय, रामजी यादव, भीष्म यादव, रामबचन यादव, चंद्रमा यादव, सरतेज यादव, शेयबुल इस्लाम, खड़खड़ राजभर, आकाश राजभर, नितिन मिश्रा, मीरा देवी, मंजू देवी, विधावती देवी, श्रीराम चौधरी, अमरनाथ राम, मदन यादव, शिवनारायण यादव, बुड्ढा यादव, तारिक अजीज गोलू, सियाराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

बलिया

बलिया में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर होगी कार्रवाई, लगेगा 1 लाख तक जुर्माना

Published

on

बलिया शिक्षा विभाग ने बगैर मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे शिक्षा संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों की जांच शुरू की है और अनियमितता मिलने पर स्कूलों पर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है। बीएसए ने सभी BEO को पत्र लिखकर बताया है कि 6 से 14 साल के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में स्पष्ट है कि बिना मान्यता के कोई स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता। ऐसे में क्षेत्र में बगैर मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। मान्यता की शर्तों के उल्लंघन पर मान्यता वापस ले ली जाएगी।

बीएसए ने चेतावनी दी है कि बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता के स्कूल संचालित करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई का भी प्राविधान है। सभी बीईओ को बीएसए ने संबंधित प्राविधानों के अनुसार बगैर मान्यता के या मान्यता के विपरित चल रहे स्कूलों पर र्कारवाई करके तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के तहसीलदार कोर्ट से एक साथ गायब हुईं 85 फाइलें, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Published

on

बैरिया के स्थानीय तहसीलदार कोर्ट से फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है। यहां तहसीलदार कोर्ट से 1-2 नहीं बल्कि 85 फाइलें गायब हो गई हैं। इस मामले में तहसीलदार के पेशकार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, तहसील के तहसीलदार न्यायालय से जमीन आदि से जुड़े मुकदमों की करीब 85 फाइलें गायब हो गयी हैं। इसकी जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गयी। खोजबीन शुरू हुई लेकिन गायब फाइलों का सुराग नहीं लग सका।

इसके बाद ओमप्रकाश पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। जो फाइलें कोर्ट से गायब हुई हैं, वह विभिन्न मुकदमों से जुड़ी हुई है। ऐसे में अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कोर्ट में फाइलों से जुड़े लोग तथा उनके अधिवक्ता सुनवाई के लिए पहुंचे। उनका कहना है कि इसमें तहसील के ही किसी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। सूत्रों की मानें तो एसडीएम अथवा तहसीलदार कोर्ट में स्थाई कर्मचारियों के अलावा फाइलों के रख-रखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट लोग भी करते हैं। यह वादकारियों आदि से फाइल दिखाने के बदले अवैध रूप से पैसा भी वसूलते हैं। आशंका जतायी जा रही है कि इस घटना में न्यायालय में रहने वाले किसी प्राइवेट व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है।

इस मामले में तहसीलदार सुर्दशन कुमार का कहना है कि कोर्ट की फाइलें गायब हुई हैं। खोजबीन हो रही है। मामले से पुलिस को भी अवगत कराया गया है। एसओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि पेशकार से मिली तहरीर के बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!