featured
बलिया में आग का कहर, 70 परिवारों के घर तबाह, दो बच्चे समेत तीन झुलसे

बैरिया : दोकटी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाबू के डेरा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में 70 लोगों के रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गए। मड़हे में रखा हुआ लाखों रुपए का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पश्चिम दिशा से लगी आग में पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गई।ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अग्नि तांडव के कारण 70 परिवारों के लोग खुले आसमान आ गए हैं। सूचना पर अग्नि तांडव के ही समय बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह पहुंच गए उन्होंने भी आग बुझाने का प्रयास किया मौके पर बैरिया एसएचओ राजीव कुमार मिश्र और उसके साथ भी पहुंचे हुए थे आग आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची। इस अग्रि तांडव में तीन बकरी जिंदा जलकर मर गई है वहीं एक महिला समेत दो बच्चे जलकर झुलस गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाबू के डेरा गांव निवासी शिवजी यादव के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई। पछुआ हवा के चलते आग का ताण्डव शुरू हो गया और शिवजी यादव के घर को जलाने के बाद आग की लपटें झोला यादव, धोबू यादव, रविंद्र यादव, हरिशंकर यादव, विशंभर यादव, ढेला यादव, भरत यादव, हरेंद्र यादव,तेजू यादव, जीहूर यादव, जगत यादव, तुलसी यादव, सुदर्शन यादव,अरुण यादव, लाल बहादुर यादव, जगमोहन यादव सहित 70 परिवारों के रिहायशी मड़हें को जलाकर खाक कर दिया।जिसमे रखा लाखो का घर गृहस्थी का सामान नकदी खाद्यान्न आदि स्वाहा हो गया। वही महावीर यादव की पत्नी रम्भा यादव 34 वर्ष,उनके पुत्र विशाल 6 वर्ष,अनुप 3 वर्ष जलकर झुलस गये।
उन्हे सोनबरसा से बलिया चिकित्यको ने रेफर कर दिया है।महावीर यादव की दो बकरी व एक बकरी का बच्चा जिंदा जल कर मर गया। मौके पर पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। वही उसी गांव के सोमारू यादव ने जनरेटर मंगा करके अपना समरसेबल चालू कराया और समरसेबल के पानी से आग पर काबू पाया। घटना से दुखी विधायक ने सारे अग्नि पीड़ितों के लिए भोजन का प्रबंध तत्काल किया। वही प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने पीड़ितों के लिए तिरपाल वगैरह की व्यवस्था की है।
featured
डीएम ने 4 अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया, एक का रोका वेतन

बलिया: कोरोना काल में लापरवाही पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने चार अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कोविड-19 की समीक्षा बैठक से गायब रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। अन्यथा की स्थिति में विभागीय प्रतिकूल कार्यवाही की बात कही है। दरअसल, 14 अप्रैल की बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय यादव अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से एल-1 कोविड अस्पताल फेफना के कार्यों की जानकारी नहीं हो सकी। इस पर जिलाधिकारी ने डॉ यादव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश सीएमओ को दिया है। इसी प्रकार 15 अप्रैल की बैठक से एसीएमओ डॉ आरके सिंह, एसीएमओ डॉ राजनाथ व एसीएमओ डॉ जेआर तिवारी गायब थे। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि इस महामारी की स्थिति में यह लापरवाही ठीक नहीं है।
निजी चिकित्सालय में पॉजिटिव केस मिलने पर कंट्रोल रूम को सूचना देना अनिवार्य
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सालय में जांच के दौरान अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसकी सूचना इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को जरूर दें। कंट्रोल रूम का नम्बर 0549822082, 05498221856, 05498223918 या 9454417979 है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि बिना कमाण्ड सेंटर को अवगत कराए पॉजिटिव मरीज को अन्य बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी निजी चिकित्सालयों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दें। अगर सूचना नहीं देते हैं तो उन अस्पतालों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
featured
पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहेगी बंदी

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया गया गया है।
इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार का जुर्माना भरना होगा। पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकएन्ड लॉक डाउन, यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा
featured
बलिया में कोरोना का क़हर, सिकंदरपुर के व्यापारियों ने लगाया अपना लॉकडाउन !

सिकंदरपुर । बलिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे बलिया जिले में नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके उलट दिन में बाजार खुल रहे हैं और खरीदारों की भीड़ भी उमड़ रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कायम नहीं रह पाती और काफी लोग मास्क भी नहीं लगाते। इससे संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बरकरार है। इन हालात में जिले के सिकंदरपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार बंदी का फैसला किया है।
सिकंदरपुर व्यापार मंडल ने बताया है कि शुक्रवार को दिन में 1:00 बजे से लेकर सोमवार तक दुकानें तथा अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से स्वैच्छिक बंदी का फैसला किया है।
वहीँ इस मामले पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल का यह निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि शाम को 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानें जैसे सब्जी व किराना की दुकान खुली रहेंगी साथ ही चिकित्सा से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि बिना वजह कोई भी घरों से बाहर न निकले. बहुत आवश्यक होने पर मास्क के साथ ही बाहर निकले। बता दें की जिले में गुरुवार को 24 घंटे में 298 नए केस मिले हैं।
-
featured3 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured2 weeks ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured6 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
featured3 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !