रसड़ा
बलिया: कलियुगी बेटे ने माँ-बाप को जीते जी मार डाला, हड़प ली संपत्ति

बलिया डेस्क : जिस मां ने नौ महीना नौ दिन कोख में रखकर, पीड़ा सहकर बेटा को दुनिया की रोशनी दिखाई, बाप ने उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा किया। उसी कलियुगी बेटे ने मां-बाप को जीते जी मार दिया और उनकी सारी संपत्ति पर कब्जा जमा लिया।
बेटा यहीं नहीं रूका ममता को तार-तार करते हुए बूढ़ी मां और बाप को घर से भी निकाल दिया। ऐसा ही चौकाने वाला मामला मंगलवार को तब प्रकाश में आया जब मां ने फरियाद लेकर डीएम दरबार पहुंची। रसड़ा निवासी मां मैमून निशा का कहना है कि मेरे दो पुत्र है। जिसमें छोटा बेटा समसाद अंसारी ने मुझे और मेरे पति को यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि जाओ इस घर में तुम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।
मैं फिलहाल अपना बड़ा बेटा समसेर अंसारी के साथ रहती हूं। पति बीमार चल रहे है। हम लोग जब नगर पालिका में पता किए तो पता चला कि हम दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। हम लोग पुलिस के पास भी गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
माँ ने बेटे पर आरोप लगाया कि पैसे के बल वो सब कुछ रुकवा देता है है और रसड़ा नगरपालिका के मिली भगत से हमे मृत घोषित कर दिया गया है जबकि मैं जिंदा हूं।
बलिया स्पेशल
बलिया : नगरा में बस अड्डा न होने से यात्री परेशान, वर्षों से की जा रही है रोडवेज बस स्टेशन की मांग

बलिया डेस्क: नगरा में आम जनता के लिए जल्द से जल्द बस स्टेशन शुरू करने की मांग यहां के लोगों ने प्रशासन से की है। वहीं नगरा में बस स्टेशन के मांग अब मीडिया के जरिए भी की जा रही है।
आपको बता दे कि नगरा से होकर ही रोजाना गोरखपुर, बेल्थरा रोड, देवरिया, रसड़ा, अउरी घोषी के लिये सारी प्राइवेट बसें गुजरती हैं। अब यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये इसकी जरुरत महसूस की जा रही हैं। जिसको लेकर मांग लगातार जोर पकड़ती ही जा रहीं हैं।
इसके लिये लोग सोशल मीडिया के साथ-साथ वहां के जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री जी से इसकी मांग अलग-अलग मंचों पर कर रहे हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहें है। जिससे कि यात्री कि इसके लिये असुविधाओ का समना न करना पड़े।
रसड़ा
बलिया- सरकारी आवास में घुसकर फार्मासिस्ट की पत्नी व पुत्री पर चाकू से हमला

बलिया डेस्क: जिले में बदमोशों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि लोग अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में तैनात फार्मासिस्ट की पत्नी व पुत्री को एक युवक ने अपने मां और दो बहनों के साथ सोमवार की सुबह उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही आरोपित महिला व एक युवती को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट गुलाब चंद अस्पताल परिसर में ही सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते है। सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे फार्मासिस्ट की पत्नी रेणु बाला (45) अपनी पुत्रियों के साथ खाना बना रही थी। आरोप है कि इसी बीच, सरकारी आवास से कुछ दूरी पर रहने वाला एक युवक अपनी मां और दो बहनों के साथ लाठी डंडे व चाकू के साथ आवास में घुस गया। रेणुबाला जब तक कुछ समझती, उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो घायल होकर गिर पड़ी।
फार्मासिस्ट की छोटी बेटी ऋतुबाला (16) के शोर मचाने पर उसे भी डंडे व चाकू से घायल करने के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी युवक के मां व एक बहन को हिरासत में ले लिया, जबकि युवक व एक बहन फरार चल रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी 13 जनवरी 2021 को युवक ने फार्मासिस्ट व उनकी पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में चालान कर कोरम पूर्ति कर ली थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अगर पुलिस समय रहते ही इस प्रकरण पर गंभीरता से एक्शन ली होती तो, क्या यह घटना दुबारा होती?
featured
रसड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर घरना, प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने की मांग की

बलिया डेस्क । रसड़ा में पैसेंजर ट्रेनें चालू न किए जाने व रेलवे के निजिकरण के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन रेल संषर्ष समिति के तत्वाधान में रसड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर किया गया।
दरअसल, रसड़ा के लोगों को पैसेंजर ट्रेनें न चालू किए जाने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यहां के लोग चाहते हैं कि रसड़ा रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनें चालू की जाएं।
अपनी इसी मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेल मंत्री को संबोधित करते हुए स्टेशन मास्टर रसड़ा को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में रसड़ा रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनें जल्द से जल्द चालू किए जाने के साथ ही रेलवे का निजीकरण बंद करने, सागरपाली व रेवती स्टेशन को हाल्ट न बनाकर पूर्व जैसी सुविधाएं बहाल करने, यात्री सुविधाओं तथा रेलवे कर्मियों एवं बेरोजगारों की सुविधा पर ध्यान रखने की मांगे भी रखी गईं। प्रदर्शन के दौरान सत्यप्रकाश सिंह, बैजनाथ सिंह, जेपी वर्मा, सुरेश राम, मुन्ना शर्मा, सर्वदेव भगत, सीताराम आदि मौजूद रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !