बलिया स्पेशल
छपरा-बलिया मार्ग पर कई ट्रेनें निरस्त, कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया !

बैरिया डेस्क : अगर आप को 17 जनवरी से 30 जनवरी के बीच मे ट्रेन से किसी भी रुट पर यात्रा करनी हो तो पहले ट्रेनों के रूट के विषय मे जान ले तब यात्रा के लिए निकले,अन्यथा की स्थिति में आपकी ट्रेन छूट सकती है। आपको परेशानी हो सकती है।क्योंकि छपरा-बलिया वराणसी रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग संक्षिप्त किया गया है। तो कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
ज्ञात हो कि बलिया से सियालदह के बीच चलने वाली 03105 अप व 03106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17 जनवरी से 30 जनवरी तक छपरा-सियालदह के बीच ही चलेगी।सुरेमनपुर व बलिया के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए सड़क मार्ग से छपरा जाना पड़ेगा।इंटरसिटी एक्सप्रेस छपरा-वराणसी 17 जनवरी को व 25 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी।इस ट्रेन का परिचालन नही होगा।दरभंगा से छपरा, सुरेमनपुर,बलिया होते हुए अहमदाबाद तक चलने वाली 09165 अप व 9166 डाउन साबरमती एक्सप्रेस मऊ जंक्शन से भटनी के रास्ते छपरा होकर 17 से 30 जनवरी तक चलेगी यह ट्रेन बलिया व सुरेमनपुर नही आएगी।
इसी तरह 04649 अप व 04650 डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस भी सुरेमनपुर व बलिया नही आएगी मऊ से भटनी के रास्ते छपरा जाएगी।वही 04159 अप व 04160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग के बीच मे चलती है यह ट्रेन मऊ भटनी के रास्ते छपरा आएगी,जाएगी।इसी क्रम में 04055 अप व 04056 डाउन रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार से ही वापस लौट जाएगी।04017 अप व 04018 डाउन सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार से लौट जाएगी।
गाजीपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली 17 जनवरी व 18 जनवरी भी नही चलेगी,केवल स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस पूर्व की भांति अपने निर्धारित रूट से चलेगी।उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा-औड़िहार के बीच रेलवे ट्रेक के इंटरलॉकिंग के लिए यह निर्णय लिया गया है। ट्रेनों के रूट बदलने या रद्द करने से यात्रियों को असुविधा होना स्वभाविक है किंतु विकल्प के अभाव में यह निर्णय लिया गया है।
featured
पंचायत चुनाव- बैरिया के ये मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की सूची में शामिल

बैरिया डेस्क : पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रसाशन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। मतदान केंद्र एवं बूथों की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसी के साथ ही पिछले चुनाव में हुए तनाव व छिटपुट घटनाओं के आधार पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवदेनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की प्राथमिक सूची भी तैयार की गई है। बैरिया विकास खंड अंतर्गत कुल 30 ग्राम पंचायतों के 62 मतदान केंद्रों के 206 बूथों पर एक लाख 32 हजार 797 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रेवती थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में बीते 15 अक्तूबर को हुई गोली कांड के बाद शासन-प्रशासन की नजर इस ग्राम पंचायत पर है।
मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल दुर्जनपुर के छह बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस और इसी ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला हनुमानगंज के दो बूथों को भी अतिसंवेदनशील प्लस बनाया गया है। इसके अलावा, मतदान केंद्र श्रीनगर नंबर एक के छह बूथ, मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय बलिहार, मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल रानीगंज बाजार के पांच बूथ, मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला भुवालछपरा नौरंगा के दो बूथ, प्राथमिक पाठशाला चक्की नौरंगा भगवानपुर के एक बूथ, जूनियर हाईस्कूल नौरंगा के सात बूथ को अति संवेदनशील प्लस बनाया गया है।
श्रीकांतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत हाईस्कूल के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला शिवरहिया व प्राथमिक पाठशाला दुखहरनगिरी के मठिया, प्राथमिक पाठशाला सबलपुर के एक बूथ, लार्डकृष्ण एकेडमी केहरपुर के चार बूथ, प्राथमिक पाठशाला बैजनाथपुर के तीन बूथ, पंचायत भवन भुवालछपरा के तीन बूथ, प्राथमिक पाठशाला दलपतपुर के तीन बूथ को अतिसंवेदनशील बनाया गया है। इसी तरह प्राथमिक पाठशाला अधिसिझुआ, गुमानी के डेरा, प्राइमरी पाठशाला मानगढ़, प्राइमरी पाठशाला नंबर दो, पंचायत भवन मानगढ़, शिवाल के दो बूथ, प्राइमरी पाठशाला नौकागांव पश्चिमी, प्राइमरी पाठशाला शिवचक, प्राइमरी पाठशाला श्रीनगर नईबस्ती, श्रीनगर नंबर दो, प्राइमरी पाठशाला तालिबपुर, जूनियर हाईस्कूल जवाहर टोला, कन्या जूनियर हाईस्कूल करमानपुर, प्राइमरी पाठशाला सुघरछपरा, प्राइमरी पाठशाला
भीखाछपरा, प्राइमरी पाठशाला उपाध्यायपुर, पंचायत भवन कोटवां, प्राइमरी पाठशाला रानीगंज बाजार, प्राइमरी पाठशाला बैजनाथ छपरा, प्राइमरी पाठशाला मधुबनी, कन्या प्राइमरी पाठशाला मधुबनी मठिया, डॉ भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल, प्राइमरी पाठशाला विशुनपुरा, प्राइमरी पाठशाला चाईछपरा, प्राइमरी पाठशाला गंगापुर, जूनियर हाईस्कूल हेमंतपुर, प्राइमरी पाठशाला जमालपुर, प्राइमरी पाठशाला
चकिया, प्राइमरी पाठशाला चकिया बालपर, कन्या प्राथमिक पाठशाला चकिया, प्राइमरी पाठशाला चकगिरधर, प्राइमरी पाठशाला गोविंदपुर, प्राइमरी पाठशाला चरजपुरा, प्राइमरी पाठशाला टेंगरही, प्राइमरी पाठशाला चांदपुर, जूनियर हाईस्कूल चांदपुर, प्राइमरी पाठशाला दयाछपरा नंबर एक और नंबर दो, जूनियर हाईस्कूल दयाछपरा, जूनियर हाईस्कूल बुधनचक, प्राइमरी पाठशाला पांडेयपुर, रामपुरमिश्र, जूनियर हाईस्कूल पांडेयपुर, संपूर्णानंद इंटर कॉलेज दुबेछपरा और प्राथमिक पाठशाला प्रसाद छपरा को संवेदनशील बनाया गया है।
featured
जानें कौन हैं बलिया के रामरतन हलवाई, जिनका जिक्र कर सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा ?

बलिया डेस्क : इस वक़्त पूरे देश में एक तरफ़ जहाँ भारत सरकार द्वारा लाए गाए तीन कृषि क़ानून पर बात हो रही है तो दूसरी तरफ़ किसान आंदोलन की भी चर्चा में है. ऐसे किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियाँ इसकी मुख़ालफ़त कर रही हैं. इस बीच आज विधानपरिषद में कृषि क़ानून के फ़ायदे गिनाए और बलिया के एक गाजर वाले का उदाहरण दिया. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए बलिया के हलवाई का ज़िक्र किया.
दरअसल इस हलवाई की दुकान बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सहतवार कस्बे में स्थित है. उन्होंने रामरतन के काला गाजर के हलवा के जरिए कृषि क़ानून का बचाव किया. उन्होंने बताया कि रामरतन हलवा वाले कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों से फायदा लेते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इससे उन किसानों के खेत का मालिकाना हक नहीं छीन गया है.
कौन हैं रामरतन?
रामरतन के गाजर के हलवा की दुकान 100 वर्ष से अधिक पुरानी है. हालाँकि रामरतन का निधन हुए 60 साल ज़्यादा हो गया है लेकिन इस नाम से यह दुकान दूसरी तीसरी पीढ़ी चला रही है. रामरतन के जमाने में दुकान खपरैल में थी, अब पक्का निर्माण हो चुका है.
मूल दुकान अब भी सहतवार बाजार में है. जबकि बाजार के अन्य हिस्सों में उनके परिवार के सदस्यों की कई और दुकानें भी हैं. सबसे पुरानी दुकान पर रामरतन की मौत के बाद उनके पुत्र जगन्नाथ ने दुकान संभाली. जगन्नाथ तीन भाई हैं, जबकि बेटे सात हैं. जगन्नाथ की मौत के बाद उनके पुत्र मोतीलाल प्रसाद मूल दुकान पर बैठते हैं.
वहीं लोग बताते हैं कि प्रसिद्ध संत चैनराम बाबा को भोग इसी दुकान की मिठाई और सीज़न में गाजर से लगाते थे. अभी भी हर रोज़ मिट्टी के पात्र में यहां से मिठाई-हलवा जाता है और चैनराम बाबा को पहला प्रसाद चढ़ता है. सीज़न में हर रोज़ यहाँ एक कुंतल काला गाजर की खपत है. नवम्बर से मार्च तक गाजर का हलवा बनता है.
बलिया की और तमाम ख़बरें , जिले से जुड़े लोगों के इंटरव्यू पढने के लिए हमें फेसबुक पेज @balliakhabar पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @BalliaKhabar पर क्लिक करें।
featured
बलिया में आमरण अनशन, कुलपति के खिलाफ लामबंद हुए छात्रनेता !

बलिया डेस्क : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ इन दिनों छात्रनेता लामबंद है। गुरुवार को टीडी कालेज चौराहे पर जहां छात्र नेता आमरण अनशन करते रहे। वहीं कुंवर सिंह चौराहे पर जिला प्रशासन का छात्र नेताओं ने पुतला जलाया। कहीं बुद्धि-शुद्धि यज्ञ तो कहीं प्राचार्य का क्रम चलता रहा।
छात्र के आंदोलन को बंद कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी छात्र नेताओं से लंबी वार्ता करते रहे। प्रशासन के सामने छात्र नेताओं ने चुनौती देते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी।
हमारा आंदोलन इसी प्रकार चलता रहेगा। टीडी कालेज चौराहे पर ध्वनी यंत्र लगाकर सुबह से देरशाम तक विभिन्न कालेजों से जुड़े छात्र नेताओं ने संबोधन करते रहे। सवाल यह है कि डीएम कार्यालय पर छात्र नेता मंच रस बनाकर टीडी कालेज चौराहे पर ही आमरण अनशन शुरू कर दिया।
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया डीएम का तबदाला, महिला IAS को जिले की कमान, जानें कौन है अदिति सिंह?
-
featured2 weeks ago
बलिया: भाजपा की तरफ़ से यह हो सकते है जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार!
-
featured2 weeks ago
बलिया की पहली महिला डीएम : माता-पिता रह चुके हैं IAS, उन्नाव रेप कांड में CBI रिपोर्ट में आया था नाम
-
featured1 week ago
बलिया- इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर तो रो पड़े लोग, बैंड-बाजों के साथ अनोखे अंदाज में दी विदाई
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
यूपी पंचायत चुनाव में बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय, देखें लिस्ट
-
featured3 weeks ago
एक ही पुलिस स्टेशन में बेटी DSP और पिता दरोग़ा, दोनों ऐसे कर रहे बलिया का नाम रोशन!
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया की हर्षिता ने यूपी पीसीएस परीक्षा में टॉप 20 में बनाई जगह, बनी एसडीएम
-
featured2 days ago
देखें तस्वीरें – डीएम अदिति सिंह ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, कहा- हर टेबल पर दुरुस्त हो काम