बेल्थरा रोड
Ballia- फ़र्ज़ी मतदाता सूची को लेकर सख़्त हुए एसडीएम, नप गए 2 सफ़ाईकर्मी

बिल्थरारोड डेस्क : तहसील के एसडीएम संत कुमार ने ग्राम प्रचायत रछौली की मतदाता सूची में हेराफेरी करने के मामलें में तहसील मतदाता पंजीकरण केन्द्र में विकास खण्ड सीयर के सम्बद्ध दो सफाई कर्मी विजय भारद्वाज व चन्द्र प्रताप भानू को निलम्बित किये जाने की संस्तुति भेज दिया है।
खण्ड विकास अधिकारी को लिखे गये पत्र में एसडीएम सन्त कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु तैयार मतदाता सूची में हेराफेरी करने व सत्यनिष्ठा को संदिग्ध पाकर तहसील मतदाता पंजीकरण केन्द्र में सम्बद्ध दो सफाईकर्मी विजय भारद्वाज व चन्द्र प्रताप भानू को निलम्बित किये जाने की संस्तुति जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया को भेजने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सीयर को पत्र लिख दिया है।
पत्र में आरोप है कि ग्राम पंचायत रछौली की मतदाता सूची में 181 मतदाताओं के नाम बढ़ाने की परिवर्धन सूची सुपवाईजर व बीएलओ की ओर से दी गयी थी। जिसमें एसडीएम व तहसीलदार की जानकारी के बगैर इन सफाई कर्मियों ने सुपरवाईजर व बीएलओ के फर्जी हस्ताक्षर से 320 मतदाताओं की सूची वेल्डर को प्रषित कर दी गयी थी। जो 181 मतदाताओं के स्थान पर 320 मतदाताओं के नाम प्रिंट होकर आ गया था।
इतना ही नही विना अनुमति के बगैर नीजी वाहन से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची बलिया लेने चले गये थे। जो तहसीलदार द्वारा रोकने पर वापस लौटे। इन कारणों से एसडीएम कुमार ने तहसील मतदाता पंजीकरण केन्द्र से इन दोनों सफाई कर्मियों की सम्बद्धता समाप्त कर मूल विभाग में एडीओ पंचायत के यहां योग दान देने का निर्देश जारी कर उन्हें हटा दिया है।
इस प्रकरण में प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु तैयार मतदाता सूची में ग्राम पंचायत रछौली की मतदाता सूची तैयार हुयी थी। जिसमें 139 फर्जी मतदाता बढ़ने को लेकर रछौली के प्रधान प्रतिनिधि सोहराब अहमद ने एसडीएम संत कुमार को लिखित शिकायती पत्र दिया था। जिसमें एसडीएम कुमार ने तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को जांच कर आख्या तलब की थी। प्रकरण की जांच बाद तहसील के मतदाता पंजीकरण केन्द्र में तैनात दो सफाई कर्मी विजय भारद्वाज व चंद्रभानु प्रताप भानू को दोषी पाते हुए अपनी आख्या एसडीएम को सौप दी थी।
तहसीलदार की रिपोर्ट आख्या के आधार पर दोनों सफाईकर्मियों के निलम्बन हेतु खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिख दिया है। और उसकी प्रतिलिपि जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया, तहसीलदार, एडीओ पंचायत को भी भेज दिया है। इस प्रशासनिक कार्यवाही से रविवार को पंजीकरण केन्द्र के कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा। इन दोनों सफाईकर्मियों के स्थान पर तहसील के नकल नवीस अर्पण गुप्ता व स.वा.वा. नवीस राम आशीष यादव को सम्बद्ध कर दिया है।
बेल्थरा रोड
बर्खास्त संविदा स्टाफ नर्स ने अस्पताल अधीक्षक को दी धमकी, जातिसूचक शब्द का इस्तमाल कर पीटने की बात कही

बिल्थरारोड डेस्क : सीएचसी सीयर से बलिया सीएमओ के निर्देश पर तीन वर्ष पूर्व से बर्खास्त संविदा की स्टाफ नर्स राधाकृष्ण राय ने वर्तमान अस्पताल अधीक्षक डॉ तनवीर आजम को फ़ोन पर धमकी दी है। उन्होंने मोबाइल पर तनवीर आज़म को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने पक्ष में रिपोर्ट न देने पर पब्लिक के बीच पीटने की धमकी दी है।
जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीँ अस्पताल अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने मामले में कार्रवाई हेतु उभांव थाना पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि श्रीमती राधा कृष्ण राय ग्राम सुरकुआ मेहदुपार बिशनपुरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ निवासी सीएचसी पर संविदा के तहत स्टाफ नर्स के लिए तीन वर्ष पूर्व कार्यरत थी।
जिसे तत्कालीन सीएमओ के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया था। मामले में स्टाफ नर्स गत माह नवम्बर में मुख्यमंत्री जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंची थी। जिसके तहत बलिया सीएमओ को आख्या के लिए लिखा गया था। इस संदर्भ में भेजी गई रिपोर्ट को अपने खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा बताकर स्टाफ नर्स ने मोबाइल फोन पर जमकर बुरा भला कहा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नौकरी से हटाने की धमकी दी।
अधीक्षक तनवीर आजम ने अपने मोबाइल पर दी गई गाली और धमकी का ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा करते हुए कहा कि स्टाफ नर्स ने बलिया सीएमओ को भी बर्बाद करने और अधीक्षक को पब्लिक के बीच चप्पल से पीटने की धमकी दी है।
बेल्थरा रोड
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, बिल्थरारोड के लोगों ने किया नमन !

बिल्थरारोड डेस्क : महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापकनेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वीं जयंती है। केंद्र सरकार ने उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
सुबासचन्द बोस की जयन्ती के अवसर पर शनिवार को बेलथरा रोड नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भी नेता जी सुबास चन्द बोस स्मारक स्थल पर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशान्त जायसवाल मंटू ने कहा कि देश के अमर सपूतों की कुर्बानी के बाद देश हमारा आजाद हुआ है। जिसमे नेता जी सुबास चन्द बोस का विशेष योगदान रहा है। आज पूरा देश इन्ही वीर सपूतों के कारण अमन चैन का जीवन जी रहा है।
वक्ताओं ने नेता जी सुबासचन्द बोस के कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया। इस मौके पर सभासद सुनील कुमार टिंकू, धर्मेन्द्र सोनी, नदीम अहमद, मंटू मल्ल, सुबास चंद जायसवाल, प्रवीण गुप्ता, गुड्डू, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- निलेश मद्धेशिया
बेल्थरा रोड
डीआरएम ने बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, चेयरमैन ने रखी ये मांग !

बेल्थरा रोड डेस्क : मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बुधवार को बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। विशेष ट्रेन से यहां उतरने के बाद डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सर्कुलेटिंग एरिया के सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं की पड़ताल करते हुए डीआरएम ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन व परिसर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली तथा मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पानी टंकी का हाल देखा तथा ओवरफ्लो की स्थिति से निपटने के लिए ऑटो सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने रेलवे कॉलोनी में घूम घूम कर साफ-सफाई का हाल देखा।
इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में नागरिकों का शिष्टमंडल डीआरएम से मिल सर्कुलेटिंग एरिया के पास शौचालय निर्माण की मांग की। जिसे डीआरएम ने स्वीकार करते हुए पे ऐंड यूज शौचालय निर्माण के लिए मातहतों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इस बीच भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्त ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधा के मद्देनजर एक अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर खोला जाएगा।
जीआरपी चौकी स्थल की जर्जर स्थिति में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड में यात्री सुविधा के लिए अनेक विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सर्कुलर एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि भटनी- औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर चल रहा है।
दोहरीकरण के बाद यात्री सुविधाओं के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अतुल त्रिपाठी, विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, दूरसंचार अभियंता त्र्यंबक तिवारी, सुरक्षा कमांडेंट डॉ अभिषेक, सेक्शन इंजीनियर दिलीप कुमार, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक सरनाम सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
-
बलिया स्पेशल6 days ago
‘दलित’ बनकर 23 साल से शिक्षा विभाग में कर रहे थे नौकरी, बलिया BSA ने किया बर्खास्त, रिकवरी के भी आदेश !
-
featured2 weeks ago
बलिया की बेटी बनी वैज्ञानिक, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में हुआ सेलेक्शन!
-
featured4 days ago
बलियाः दबंगों ने घर जा रहे भाई-बहन को प्रेमी युगल समझ लात-घूसों से पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव के लिए 75 जिलों की परिसीमन सूची जारी, आरक्षण लिस्ट पर टिकीं सबकी नजरें !
-
featured6 days ago
अब बलिया शहर से जुड़ेगा यह 2 गाँव, चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की बढ़ी चिंता !
-
बलिया स्पेशल1 week ago
छपरा-बलिया मार्ग पर कई ट्रेनें निरस्त, कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया !
-
featured1 week ago
बलिया मकर संक्रांति महोत्सव- जो एयरपोर्ट बना ही नहीं BJP मंत्री ने वहां पहुंचने का किया दावा, हुई किरकिरी
-
बलिया स्पेशल6 days ago
बलिया- चार महीने पहले हुई हत्या के मामले में कुर्की की कार्रवाई