बेल्थरा रोड
बलिया- महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया गंभीर आरोप, की शिकायत

बिल्थरारोड डेस्क : बेल्थारा रोड के सोनाडीह चौकी इंचार्ज पर चोरी के मामले में फर्जी तरह से गिरफ़्तारी और 10 रुपये मांगने का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोनाडीह निवासी रीता देवी पत्नी राजू यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा सहित पुलिस महानिदेशक , डीआईजी व आईजी को शिकायती भेजा है।
अपने शिकायती पत्र में रीता देवी ने आरोप लगाया है कि कि चौकी इंचार्ज सोनाडीह ने एक भैंस चोरी के मामले में हमारे पति राजू यादव को पकड़कर थाने पर बैठाये थे। जबकि भैंस दूसरे के यहाँ से बरामद भी हो गयी है। इसके बाद भी हमारे घर आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए 10 हजार रुपये की मांग किये कहे कि अगर नही दिया तो तुम्हारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा।
महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि वो एक गरीब महिला है मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। चौकी प्रभारी द्वारा बार बार धमकाने से मैं और मेरा परिवार भयभीत है। वहीँ महिला ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांचकर उक्त चौकी इंचार्ज के खिलाफ करवाई करने की मांग किया है।
बलिया स्पेशल
बलिया – वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद चीफ फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित

बलिया डेस्क : ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीयर का एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। जिसके बाद सीएचसी सीयर की ओपीडी व अन्य चिकित्सकीय सेवाओं को मंगलवार 11 बजे दिन से 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा डीएम अदिति सिंह व सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर किया गया है। बता दें की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही सीएचसी सीयर में तैनात चीफ फार्मासिस्ट महेश पांडे के कोरोना संक्रमित होने गए। चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार चीफ फार्मासिस्ट ने 25 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज ली थी, जबकि 28 फरवरी को दूसरी डोज दी गयी। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। चीफ फार्मासिस्ट अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास में अकेले ही रहते हैं, जबकि उनका परिवार लखनऊ में रहता है
शर्मा ने बताया कि ज़िला प्रशासन के आदेश पर इमरजेंसी सेवा को छोड़कर 24 घंटे के लिए ओपीडी और अन्य चिकित्सकीय सेवाओं को बंद कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल सील कर सेनेटाइज़ कराया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव पाए गए स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में आए 46 लोगों को ट्रेस कर उनकी कोरोना जांच कराई गई है। साथ ही अस्पताल के बाकी 250 कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है।
बलिया स्पेशल
बलिया- उभांव पुलिस ने तमंचा और अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

बिल्थरारोड डेस्क : बलिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उभांव पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गौरी पुल भिंडकुंड के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध हाल में एक युवक को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि भिंडकुंड ग्राम के पास युवक को गिरफ्तार किया गया। उसकी शिनाख्त संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के रूप में की गई।
पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया। उसके अपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हल्दीरामपुर के धरहरा निवासी छट्टू साहनी को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेल्थरा रोड
बलिया- उभांव थानाध्यक्ष ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, नगर में हड़कंप, पुलिस की सक्रियता बढ़ी !

बिल्थरारोड डेस्क : बलिया में पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। जिले के सभी थानों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसकी क्रम में उभांव के थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने बुधवार को नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने विभिन्न बैंकों में चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और सायरन आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। भारतीय स्टेट बैंक की बिल्थरारोड शाखा में चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष मिश्र ने पिछले दिनों ग्राहकों के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसा गायब करने के मामले की जानकारी प्राप्त की।
शाखा प्रबंधक प्रेमचंद ने थानाध्यक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी कर गायब पैसे को वापस कराया जा चुका है। अन्य खाताधारकों के गायक पैसों को वापस कराने की प्रक्रिया चल रही है। धोखाधड़ी के शिकार सभी खाताधारकों का पैसा शीघ्र ही वापस करा दिया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने खाताधारकों से अपने बैंक खाते की सूचनाओं को गोपनीय रखने को हिदायत दी, ताकि धोखाधड़ी की घटनाएं न हो सके। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने अन्य सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य कई स्थानों पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। चेकिंग अभियान को लेकर नगर में हड़कंप की स्थिति रही।
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
बलिया डीएम का तबदाला, महिला IAS को जिले की कमान, जानें कौन है अदिति सिंह?
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया- वेतन न मिलने से परेशान महिला रोज़गार सेवक ने की खुदकुशी!
-
featured2 weeks ago
बलिया: भाजपा की तरफ़ से यह हो सकते है जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार!
-
featured3 weeks ago
बलिया की पहली महिला डीएम : माता-पिता रह चुके हैं IAS, उन्नाव रेप कांड में CBI रिपोर्ट में आया था नाम
-
featured6 days ago
जानें कौन हैं बलिया के रामरतन हलवाई, जिनका जिक्र कर सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा ?
-
featured2 weeks ago
बलिया- इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर तो रो पड़े लोग, बैंड-बाजों के साथ अनोखे अंदाज में दी विदाई
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
यूपी पंचायत चुनाव में बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय, देखें लिस्ट
-
featured7 days ago
देखें तस्वीरें – डीएम अदिति सिंह ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, कहा- हर टेबल पर दुरुस्त हो काम