featured
बलिया की बेटी बनी वैज्ञानिक, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में हुआ सेलेक्शन!

बलिया । जिले की प्रतिभाशाली बेटी शिप्रा उपाध्याय का चयन भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। उसके चयन पर उसका गांव इतरा रहा है। गांव की बेटी ने सफलता के झण्डे जो गाड़ दिए हैं।
शिप्रा जिले के बैरिया तहसील के रामनगर गांव की बेटी है। शिप्रा के चयन का समाचार जैसे ही उसके गांव में पहुंचा सारा गांव खुशी से झूम उठा। उसके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
शिप्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जिले के होलीक्रॉस स्कूल से प्राप्त की। उसने हाईस्कूल की परीक्षा 94 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 97 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उसने एनआईटी रायपुरसे केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
प्रथम बार वह भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर की वैज्ञानिक के लिए हुए चयन परीक्षा में बैठी और उसका चयन हो गया। शिप्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है और प्रेरणा का श्रोत अपने बड़े भाई को मानती है। शिप्रा के पिता यादवेन्द्र उपाध्याय बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इण्टर कालेज बैरिया में उप- प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
उसकी माता मीना उपाध्याय एक गृहिणी महिला हैं। शिप्रा ने बताया कि इस कम्पटीशन में बैठने के लिए उसके बड़े भाई कुलभाष्कर उपाध्याय ने प्रेरित किया था। उसके माता-पिता ने कहा कि शिप्रा शुरू से ही पढ़ने में काफी लगनशील थी।
बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने शिप्रा को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि शिप्रा देश की नई आशा है।उन्हें विश्वास है कि वह एक दिन महान वैज्ञानिक बनेगी।
सांसद ने बताया कि शिप्रा के बाबा स्व. सत्यनारायण उपाध्याय को वह अच्छे तरह से जानते थे। वे नरहरि बाबा इण्टर कालेज कर्णछपरा में प्रधानाचार्य थे। उनकी काफी सामाजिक प्रतिष्ठा थी।
featured
बलिया- भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने लगाया मंत्री का कार्यक्रम रद्द करवाने का आरोप

बलिया डेस्क: बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह व भाजपा चेयरमैन के बीच आये दिन हो रहे विवाद से नगर पंचायत में हड़कम्प मचा हुआ है।
चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह पर लगातार प्रताड़ित करने का लगाया आरोप लगाया है ।
चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा का आरोप है कि विधायक अपने रसूक का इस्तेमाल कर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बैरिया दौरे को रद्द करवाने में लगे हुए हैं।
FFBB8206-9D2E-4E34-8F97-B0439B21173E
वही चर्चा है कि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रित नही किये जाने को लेकर उनकी नाराजगी बताई जा रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने ये भी आरोप लगाया कि विधायक के दबाव मे ही SDM बैरिया ने मंत्री के कार्यक्रम की अनुमति नही दी।
उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद डीएम ने कार्यक्रम की पुनः अनुमति दी है।
वहीं जब इस आरोप पर हमने विधायक सुरेंद्र सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की तो उनका नम्बर बंद मिला।
बता दें कि चेयरमैन प्रतिनिधि के पिता संत शिव दयाल वर्मा के 9वी पुण्यतिथि कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का बैरिया दौरा होना है।
featured
बलिया- पूर्व भाजपा MLA ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल !

बलिया डेस्क : भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपने बगावती तेवर को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं । योगी सरकार एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ होने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने आज जिले में पैदल मार्च कर स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोली । पूर्व भाजपा विधायक के इस कदम से उनके राजनैतिक भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं । उन्होंने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ से बलिया तक पैदल मार्च किया। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य महकमे को जमकर आड़े हाथों लिया । उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि नेता जी ने देश में सुराज लाने के लिए ”तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा बुलंद किया था।
उन्होंने रणभेरी बजाते हुए कहा कि उन्होंने भी महान पुरुषों से प्रेरणा लेकर जनपद की बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस कर मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं तथा मोटी कमीशन के चक्कर में उन्हें वाराणसी व मऊ आदि जगहों पर रेफर कर रहे हैं। इसके कारण अधिकाधिक रोगियों की मृत्यु हो जाती है।
उन्होंने जिले की स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकारी चिकित्सालय में एंटी रेबीज, एंटी स्नेक इंजेक्शन तथा दवाओं सहित डॉक्टरों का घोर अभाव रहता है। जनपद में एनआरएचएम योजना के धन की जमकर लूट खसोट की जा रही है। इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए लगाए गए वाहनों एवं चिकित्सकों का धरातल पर कोई अस्तित्व नही है। बलिया में स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। योगी सरकार एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ होने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक का यह तेवर चर्चा का विषय बना हुआ है ।
पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भी पहले बेहद मुखर रहे हैं । इनके तेवर को भाजपा के साथ बगावत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है । भाजपा विधायक के इस तेवर से उनके राजनैतिक भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है ।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर
featured
बलिया- विवाद के बाद SDM ने लगाई मूर्ति अनावरण पर रोक, बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री को होना था शामिल !

बलिया डेस्क : बैरिया में खाकी बाबा के मठिया की ज़मीन पर पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की मूर्ति अनावरण का विरोध शुरु हो गया है। इलाके के लोगों ने सरकारी ज़मीन पर मूर्ति अनावरण पर आपत्ति दर्ज की है। जिसके बाद उपज़िलाधिकारी ने इसपर रोक लगा दी है।
उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने शासन एवं ज़िलाधिकारी को मूर्ति अनावरण पर रोक लगाने की लिखित सूचना भी भेजी है। उन्होंने कहा कि ये ज़मीन धार्मिक है, इसपर बिना अनुमति के राजनीतिक व्यक्ति की मूर्ति लगाया जाना उचित नहीं है। इस वजह से इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को दे दी गई है। दरअसल, 25 जनवरी को पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम रखा गया था। ये कार्यक्रम शिवदयाल वर्मा की पत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने रखा था। उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति भा मांगी थी। लेकिन मूर्ति अनावरण के बारे में जब इलाके के लोगों को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरु कर दिया और प्रशासन से इसे रोके जाने की मांग की।
जिसके बाद उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने लोगों के विरोध को देखते हुए इसपर रोक लगाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि ये ज़मीन धार्मिक होने के साथ ही विवादित भी है और इसपर न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। इसलिए इस ज़मीन पर किसी राजनीतिक व्यक्ति की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं है। इस मामले को लेकर उत्तर-प्रदेश की आरटीआई कार्यकर्ता और आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने ट्विटर पर एक ऑडियो भी शेयर किया है।
कृ ऑडियो में कही जा रही बातों की सत्यता ज्ञात कर आरोप सही होने पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को तत्काल रुकवाएं. @dmballia @balliapolice @digazamgarh @adgzonevaranasi @UPGovt @CMOfficeUP @HomeDepttUP pic.twitter.com/UHMKoLv4m7
— Nutan Thakur (@ANutanThakur) January 23, 2021
उन्होंने बलिया प्रशासन से मामले की जांच कर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े को तत्काल रुकवाने की मांग भी की थी। ऑडियो में बैरिया का रहने वाला रवि कुमार सिंह नाम का एक शख़्स मामले की जानकारी देता हुआ सुनाई दे रहा है। रवि कहते हैं कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा का बेटा शिवकुमार मंटन सरकारी ज़मीन पर जबरन मूर्ती लगा रहा है।
जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री 25 जनवरी को करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह और इलाके के लोग प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि शिवदयाल वर्मा की पत्नी शांति देवी बीजेपी की नेता हैं।
रवि ने ये आरोप प्रशासन के मूर्ति अनावरण पर रोक के आदेश से पहले लगाए थे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शांति देवी जिनकी मूर्ति लगाना चाहती हैं, उनके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते उन्हें ज़िला बदर किया गया था। साथ ही उनपर मूर्ति चोरी का मुकदमा भी दर्ज है।
-
बलिया स्पेशल6 days ago
‘दलित’ बनकर 23 साल से शिक्षा विभाग में कर रहे थे नौकरी, बलिया BSA ने किया बर्खास्त, रिकवरी के भी आदेश !
-
featured4 days ago
बलियाः दबंगों ने घर जा रहे भाई-बहन को प्रेमी युगल समझ लात-घूसों से पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव के लिए 75 जिलों की परिसीमन सूची जारी, आरक्षण लिस्ट पर टिकीं सबकी नजरें !
-
featured6 days ago
अब बलिया शहर से जुड़ेगा यह 2 गाँव, चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की बढ़ी चिंता !
-
बलिया स्पेशल1 week ago
छपरा-बलिया मार्ग पर कई ट्रेनें निरस्त, कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया !
-
featured1 week ago
बलिया मकर संक्रांति महोत्सव- जो एयरपोर्ट बना ही नहीं BJP मंत्री ने वहां पहुंचने का किया दावा, हुई किरकिरी
-
बलिया स्पेशल6 days ago
बलिया- चार महीने पहले हुई हत्या के मामले में कुर्की की कार्रवाई
-
बलिया3 days ago
Ballia Breaking- बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार को मारी गोली, मौके पर आलाधिकारी मौजूद !