बेल्थरा रोड
बेलथरा रोड- डीएवी इंटर कालेज के नए प्रिंसिपल बने बनारसी यादव

बलिया डेस्क: जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार डीएवी इंटर कॉलेज बिल्थरारोड के प्रधानाचार्य का प्रभार गुरुवार को बनारसी यादव ने ग्रहण कर लिया। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विद्यालय का गौरवशाली अतीत रहा है। इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है।
विद्यालय की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करना तथा शिक्षा व अनुशासन का उत्कृष्ट वातावरण स्थापित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर, उप प्रधानाचार्य रमेश कुमार, ब्रज भूषण सिंह, अमर नाथ मौर्य, राम प्रकाश गुप्त, भरत प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।
बलिया स्पेशल
AIMIM ने बलिया के अपने एक प्रत्याशी का टिकट वापस लिया !

बलिया । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन यानी (AIMIM) ने बलिया के एक उम्मीदवार का वापस ले लिया है। AIMIM अध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी की तरफ से अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ता को भेजे एक सन्देश में अब्बासी ने कहा है कि “पार्टी ने सियर की वार्ड नंबर 24 से घोषित प्रत्याशी सद्दाम अहमद उर्फ़ शेरिफ अहमद का टिकट वापस ले लिया है। सन्देश में लिखा है “वार्ड नंबर 24 से पार्टी के घोषित प्रत्याशी ने भासपा का दामन थाम लिया है। जिसकी वजह से हमने उनका टिकट वापस ले लिया है। इसलिए वार्ड 24 से फिलहाल पार्टी का अभी कोई प्रत्याशी नहीं है।”
जिला अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा है कि चुकी संकल्प मोर्चा चुनाव में अब नहीं रहा इसलिए हम सभी सिर्फ और सिर्फ अपने प्रत्याशियों का ही प्रचार प्रसार करें।
हालाँकि इस मामले पर बलिया खबर के रिपोर्टर सतीश कुमार ने जिला अध्यक्ष अब्बासी से इस पुरे मामले पर तफ्सीली जानने की कोशिश की लेकिन वो ऑन रिकॉर्ड कुछ भी बोलने से बचते दिखे। बलिया में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने जिला पंचायत चुनाव के लिये अपने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जानकारी के लिए बता दें भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय करने में नाकाम रही सभी पार्टियों ने बलिया में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
बेल्थरा रोड
बिल्थरारोड में भीख मांगने वाली महिला की ट्रेन से कटकर मौत, बच्चे हुए अनाथ

बलिया डेस्क : जिले बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक पर रविवार की शाम दादर (काशी) एक्स से एक भिक्षाटन करने वाली महिला की कट कर मौत हो गयी। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया। महिला के दो अबोध बच्चे भी है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा कि मुम्बई-गोरखपुर काशी एक्स के बिल्थरारोड पहुचते ही एक 35 वर्षीय भिक्षा मांगने वाली महिला अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर ट्रैन के नीचे जाकर लेट गयी। ट्रैन के चलते ही महिला के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद बच्चे अपनी मां को कटा देख चिल्लाकर रोने लगे। रोने की आवाज सुन के जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चों को संभाला और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया।
दोनों बच्चों में एक चार वर्षीय लड़का और एक तीन वर्षीय लड़की है। दोनों अपना नाम और पता बताने में असमर्थ है। जीआरपी पुलिस के अनुसार पता किया जा रहा है। पता लगने पर बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा। पता न चलने की दशा में बच्चों को अनाथालय भेज दिया जाएगा।
बेल्थरा रोड
AIMIM पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव बोले- बलिया में पार्टी की जीत को लेकर मैं पुर्ण रुप से आश्वस्त

बलिया : बलिया में एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं स्टार प्रचारक मो.खालिद चौधरी ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रेस कांफ्रेंस की । खालिद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 पंचायत चुनाव मे जनता के बीच दो मुद्दे है संविधान समर्थको को मज़बूती देना साथ-साथ समाज मे आपसी भाई चारा पैदा करना जो कि शान्ति सद्भाव एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
उन्होंने कहा की ज़िला पंचायत वार्ड नम्बर 26 का मतदाता होने के नाते इस वार्ड पर AIMIM प्रत्याशी याकूब अन्सारी( लक्की ) की पुर्ण रुप से कमान मैंने संभाल रखी है और इस सीट पर सर्व समाज का समर्थन देखने को मिल रहा है जिसको लेकर मैं पुर्ण रुप से आश्वस्त है।
खालिद चौधरी ने कहा कि मैंने प्रचार प्रसार के दौरान यह महसूस किया कि पार्टी प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की दलित पीड़ित और अक्लियत समाज मे लोकप्रियता है और इन समाज के लोग AIMIM प्रत्याशी को अपने बीच पाकर गदगद है, वहीं दूसरी तरफ एक खास वर्ग एवं परिवार का लम्बे समय से छोटे से लेकर बड़े हर चुनाव में मौजूदगी और लगातार जनता की हो रही घोर उपेक्षा के कारण व्याप्त असंतोष का फ़ायदा भी AIMIM प्रत्याशी याकूब अन्सारी(लक्की) को मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 3100 वोट पर जीत दर्ज की गई थी इस बार यह जीत 4500 से 5000 वोट प्राप्त करने वाला प्रत्याशी ही कामयाब होगा यही लक्ष्य लेकर AIMIM प्रत्याशी के प्रचार प्रसार को बृहत् रुप देते हुए दलित/पिछडो के सभी जातीयों के साथ-साथ अक्लियत एवं स्वर्ण (ब्राम्हण एवं राजपूत) समाज को भी व्यक्तिगत रुप प्रभावित कर साथ लाने की जुगत हम अपनी टीम के ज़रिए कर रहे हैं ।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !