बलिया डेस्क : बलिया में सहायक अध्यापक पर महिला शिक्षिकाओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जाता है कि बेरुआरबारी ब्लॉक के करिहरा प्राथमिक विद्याल पर तैनात सहायक अध्यापक बब्बन यादव महिला शिक्षिकाओं को अश्लील मैसेज भेजा करता था जिसकी लिखित शिकायत प्राथमिक विद्यालय मठिया करम्मर और गांधीनगर के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बेरूआरबारी की ओर बीएसए को दी गई थी।

जिसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए बीएसए शिवनारायण सिंह ने आरोपी  सहायक अध्यापक बब्बन यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच नवानगर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को सौंपी है और 15 दिनों के भीतर जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया है।

साथ ही निलंबित सहायक अध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर से संबद्ध कर दिया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने महिला शिक्षिकाओं के साथ फब्तियां कसने, साथ घूमने के लिए कहने, उनके मोबाइल पर आचरणहीन मैसेज भेजने, सर्पोटिव सुपरविजन के दौरान निर्देशित कार्यों के अतिरिक्त आचरणहीन व्यवहार करने, अध्यापक आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन करने, कर्तव्यों के निवर्हन में घोर लापरवाही बरतने और मूल कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता का आचरण कर विभागीय छवि धूमिल करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।