Connect with us

बलिया

बलिया की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी, वापस कराए 2 लाख 18 हजार रुपये, एसपी ने इनाम की घोषणा की

Published

on

बलिया डेस्क: बलिया पुलिस की साइबर सेल की टीम ने भीमपुरा थाना क्षेत्र के संतोष कुमार सिंह के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 2 लाख 18 हजार रुपये  फर्जी तरीके से स्थानान्तरण करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल किया है।

पुलिस के मुताबिक हुआ यह था कि थाना भीमपुरा कसौँडर गांव के निवासी संतोष कुमार सिंह के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दो लाख अठारह हजार रुपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया हैं जिसके बाद साइबर सेल की जाँच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के खाते का योनो एसबीआई का आईडी पासवर्ड फ्राडस्टर,साइबर अपराधी द्वारा एक्सेस करके एफडी (2,18,000 रूपया) का बना लिया गया था, और उसको फ्राडस्टर द्वारा अपने खाते मे स्थानान्तरण करने का प्रयास किया जा रहा था।

इस पुरे मामले मे साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह के खाते में 2 लाख 18 हजार रुपये पुनः वापस कराया गया। पुलिस ने ये मामला सामने आने के बाद लोगों को चेतावनी देते हुये कहा कि एफ.डी. के नाम पर साइबर क्रिमीनल्स द्वारा ठगी का नया तरीका अपनााय जा रहा है। क्रिमीनल्स किसी तरह से यूजर का नेट बैंकिंग का लॉगीन और पासवर्ड प्राप्त कर लेते है, इसके बाद बैंक अकाउंट से एक एफ डी बनाते है । अकाउंट मे बैलेंस कम हो जाता है, उसके बाद साइबर क्रिमीनल ठगी के वारदात को अंजाम देते है ।

वहीं पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा ने साइबर सेल टीम को 5 हजार के पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

12वीं के परीक्षा परिणामों में छाए बलिया के युवा, शिवम गुप्ता ने किया टॉप

Published

on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 489 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर 6 छात्र और तीसरे नंबर पर 5 छात्र आए हैं। इंटर में टॉप-10 में 408 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।

12वीं में बलिया के शिवम गुप्ता ने भी परचम लहराया है। उन्होंने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 96.40 प्रतिशत अंक पाकर मेहदी हसन दूसरा और 96.20 प्रतिशत अंक पाकर जागृति यादव तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 96.20 प्रतिशत अंक पाकर रीतिका भी तीसरा स्थान हासिल किया।

चौथे स्थान पर बिट्टू कुमार प्रसाद हैं, उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 95.40 प्रतिशत अंक पाकर अंजू वर्मा पांचवें स्थान पर जबकि 95.20 प्रतिशत अंक पाकर अंकित साहनी व समीर कुमार खरवार छठवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार 95 प्रतिशत अंक पाकर दीपिका मौर्य, शिव प्रताप सिंह व चांदनी गुप्ता सातवें स्थान पर रही।

वहीं सत्य प्रकाश चौहान ने 8वा स्थान हासिल किया है, उन्होंने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि 94.60 प्रतिशत अंक पाकर सत्यप्रकाश चौहान, अंजलि विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, ​प्रियांशु कुंवर, दीपक कुमार गुप्ता नौवें स्थान पर रहे। जबकि धनंजय गुप्ता 94.40 प्रतिशत अंक पाकर दसवां स्थान हासिल किया। रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी टॉपर्स के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Continue Reading

बलिया

जानें कौन हैं UP बोर्ड 10वीं के बलिया टॉपर, जिन्होंने जिले का नाम किया रोशन!

Published

on

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। इन परिणामों में बेटियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम और इंटरमीडिएट में यहीं के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। दोनों टॉपर एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं।

बलिया के युवा भी परिणामों में छाए रहे। पूरे जिले में कुल 29 छात्र—छात्राएं टॉप टेन में शामिल हैं और इनमें सबसे ज्यादा 19 छात्राएं है। इस प्रकार बेटियों ने बेटों को पछाड़ते हुए अपना दबदबा कायम किया है।

तिलेश्वरी देवी विद्यालय की एकता वर्मा पूरे जनपद में प्रथम स्थान अर्जित किया है, उन्होंने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 96.67 प्र​तिशत अंक पाकर रामसिद्ध इंटर कॉलेज की श्रेयांशी उपाध्याय दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 96.67 अंक पाकर आर्य भट्ट विद्यालय के अरूण कुमार भी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 96.33 प्रतिशत अंक पाकर इसी विद्यालय के विपुल चौहान तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं चौथे स्थान पर अभिजीत कुमार चौहान रहे, उन्होंने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार आदित्य शर्मा भी 96.17 पाकर चौथा स्थान हासिल किया। वहीं 96 प्रतिशत अंक पाकर शिवानी वर्मा, रंजू कौशल व पियुष मौर्य पांचवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार 95.83 अंक पाकर शिखा चौरसिया छठवें स्थान ​हासिल किया। जबकि 95.67 अंक पाकर दिशा राज, वंदना, श्वेता सिंह व लवली आनंद सातवें स्थान पर रही। 95.50 प्रतिशत अंक पाकर साक्षी, सिमरन यादव, गौरी वर्मा, अनामिका चौहान व आकाश यादव आठवें स्थान पर रहे। जबकि 95.33 प्रतिशत अंक पाकर अदिति प्रजापति, गणेश कुमार, अमित यादव, भव्य तिवारी, मिंटू यादव नौवें स्थान पर रहे। जबकि 95.17 अंक पाकर निधि वर्मा, अभिमान शर्मा, ज्योति, शिवांगी यादव व अंशिका यादव दसवें स्थान हासिल किया।

Continue Reading

बलिया

बलिया के शिवपुर घाट पर गंगा नदी में डूबा किशोर, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Published

on

बलिया के दोकटी थाना के शिवपुर घाट पर शनिवार सुबह गंगा नदी के गहरे पानी में एक 15 वर्षीय बालक डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर किशोर को ढूंढने का प्रयास शुरू किया है लेकिन अभी तक किशोर नहीं मिल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 15 वर्षीय रणवीर गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ शनिवार सुबह करीब आठ बजे गंगा स्नान करने शिवपुर घाट आया था। नदी के अंदर नहाने के लिए रणवीर और रौनक पुत्र राजेश गुप्ता एक साथ गए। नहाते-नहाते तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

इस दौरान शोर सुनकर नाविक पहुंचे और अनिकेत और रौनक को बचा लिया, लेकिन रणवीर को नहीं बचाया जा सका और वह डूब गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज लालगंज जय प्रकाश सिपाहियों के साथ घाट पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी की सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन अभी तक डूबे युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!