Connect with us

बलिया स्पेशल

Evolving regional Dynamics in west Asia and North Africa

Published

on

 

 

 

What is Regional Dynamics? It is an ongoing dynamics

Is it Evolving?

A Scenario There is uncertainty, power vacuum filled by radical actors, brutal violence in Syria, Libya

and Iraq, There is significant change in the region’s strategic landscape, reverberation of the Arab spring

created ripples in many parts of the world, weakening state structure and boosting sectarianism and

tribalism and there is manifestation of all kind of division

The situations will remain the same for a long time

Different Scenarios in Different Nations (Region in General)

 

WANA is like a Black hole

Why the alliances are dynamic

A divided GCC and endeavors for inclusion of others like Jordan and Morocco

Growing rivalry between Qatar and Saudi Arabia – that was visible in Lebanon, Palestine , Iraq and

Syrian civil war where Qatar has dominated as regional hegemony.

Iranian Nuclear Deal- it has further alienated the Gulf nations and there is perception that Iran would the

region as bargain chip against the Monarch and fill the power vacuum. ( Iranian Problems existed for ten

years and technically for thirty years )

Shiite –Sunni Rivalry and Persian –Arab rivalry

Transformation of geopolitics is closely tied to the oil and discovery of shale gas is likely to have impact

on the region.

Rise of ISIS and non-state Actors

Rise of tribalism

Rise of Political Islam

Declining Role of US in the Region and Saudi suspicion of US and absence of any other power Saudi

could rely. American retrenchment from its long accepted role a the security guarantor of the region

Changing Nature of Alliances and Encampment

Movement of Ideas Spillover to India.

Post nuclear deal Iran to be more aggressive in the region.

Why West Asia a is Important for us and how the present scenario bring together and create a common

worldview on issues like terrorism

Worldview of the Region from Indian Perspective.

 

Libya very fertile and tempting for terrorism

ISIS

Turkish approach to the evolution

Turkey and Iran are closer for year now

Turkey-Egypt cold war continues

Islamic Reform what Elsisse and Azhar clergy talked about?

MBH not faithful to te constitution and its people

Azhar played an important role and MBH is not only Islam and does not represent Islam

Egypt will never hit and cross the international norms to strike another Arab state

Egypt is making alliance under the Arab League.

In Yemen concern is national security and maritime blockade but working with Arab nations to stop

malicious design against Gulf-Aden- Babal-Mandab- Swiss Canal

Egypt asserting its heritage of leading political role and its intervention in Yemen because of national

security. Egypt wants its position back as a genuine player in the global politics

Egypt as a part of Arab league to protect gulf security where India and Egypt can come together

Egypt does not pursue the policy of sectarian and wants a solution to the Syrian and Libyan crisis

Sissi rescued Egypt form the situations of Libya and Syria

How Evolving Dynamics it is Impacting India:

First issue is sectarian –Rivalry between India and Iran-India has major chunk of Shiite

Second issue is the rise of Islamism- in India too there are Islamist movement who are aspiring

to be powerful and seek legitimacy.

Third issue is the rise of ISIS- There are reports that several coming and joining the ISIS and

there are reports of website in Urdu and vernacular languages.

The fourth issue is Oil-Energy Relations between Asia (India) and the Gulf – Gulf is

extremely critical for India because it is India’s largest socio-economic partner and main source

of its hydrocarbon n imports.

How does India look at West Asia and Indian wants a solution should come from the region

alone and a good luck.

India does not believe in sectarian policy as proved form the composition of the delegation but it

is apprehensive of the growing tension there.

 

Iran and GCC

 

The region is the most volatile region of the world and relations among them can only be

analyzed under the changing dynamics of the geostrategic environment and the political

contexts. The longest war of Iran and Iraq, Iraqi occupation of Kuwait and US occupation of Iraq

are some of the marking point of the gulf. The cumulative effects of these events induced a too

powerful vortex and embroiled the entire region into a perpetual conflict which is become more

complex with each passing day. The region has been transformed into a theatre of conflicts and

low intensity of intra and inters states war. The region has also been transformed into the battle

ground of the remnants of the cold war politics because of the involvement of the external

powers and the unfolding ideological and sectarian contestation and conflicts.

The predominant narratives on relationship between Iran and the Arab Gulf region states are

couched in polemical language of different and opposing civilization and nationalistic identity,

conflicting territorial claims, ideological rivalries and regional aspirations.

Arabs and Iranians (Persians), over the centuries, have viewed each other with suspicion,

distrust, and fear. Whereas Iranians have viewed themselves in terms of Iran’s ancient

civilization history, vast geographical terrains and large settled population and tended to derive a

sense of superiority towards their Arab neighbors, the Arabs have been influenced by Arab

nationalism and have disliked and distrusted their Persian neighbor.

Iran does not deal with the GCC as collective body of regional countries

Iran deals bilaterally

Since the emergence and consolidation of the modern state system in the region, Iran has

considered its own hegemony to be natural and inevitable, and the Gulf a “Persian Lake”. In

objectives terms, its population and land mass are immensely greater than those of any of the

Arab Gulf states, its economy more developed and diversified, its science and technology more

advanced , and its military more powerful.

 

Dynamics of Turkey—Saudi Arabia Relationship: Limits and Constraints

 

“New paradigm” is emerging to redefine and describe their relationship. This “new paradigm”

is based on the revisionist approach of history. This revisionist approach is motivating both the

sides in the process of self rediscovery as well as rediscovery of each other. To reinforce this so

called emerging “new paradigm”, there are literatures focusing the idea of the emergence of

“neo-Ottomanism”, revivalism of Islamic Ummah, ascendancy of political Islam geared to

establish caliphate system…etc

 

The AKP regime supposedly with roots in Islamic heritage and the current Arab Spring upsurge

has further reinforced this either real or imagined feeling of kinship between Arabs and Turks.

Turkish model is being talked as the model for the Arab world.

Turkey:-

 

There are external and domestic factors which have provided new dynamics in Turkey’s foreign

policy orientation and therefore have cause greater stronger ties between Turkey and its

immediate Arab and the GCC states.

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के चंद्रशेखर : वो प्रधानमंत्री जिसकी सियासत पर हमेशा हावी रही बगावत

Published

on

आज चन्द्रशेखर का 97वा जन्मदिन है….पूर्वांचल के ऐतिहासिक जिले बलिया के इब्राहिमपट्टी गांव में जन्म लेने वाले चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी राज्य या केंद्र में मंत्री पद नहीं संभाला था, लेकिन संसद से लेकर सड़क तक उनकी आवाज गूंजती थी. युवा तुर्क के नाम से मशहूर चंद्रशेखर की सियासत में आखिर तक बगावत की झलक मिलती रही.

बलिया के किसान परिवार में जन्मे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ‘क्रांतिकारी जोश’ और ‘युवा तुर्क’ के नाम से मशहूर रहे हैं चन्द्रशेखर का आज 97वा जन्मदिन है. पूर्वांचल के ऐतिहासिक जिला बलिया के इब्राहिमपट्टी गांव में जन्म लेने वाले चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी राज्य या केंद्र में मंत्री पद नहीं संभाला था, लेकिन संसद से लेकर सड़क तक उनकी आवाज गूंजती थी. चंद्रशेखर भले ही महज आठ महीने प्रधानमंत्री पद पर रहे, लेकिन उससे कहीं ज्यादा लंबा उनका राजनीतिक सफर रहा है.

चंद्रशेखर ने सियासत की राह में तमाम ऊंचे-नीचे व ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरने के बाद भी समाजवादी विचारधारा को नहीं छोड़ा.चंद्रशेकर अपने तीखे तेवरों और खुलकर बात करने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. युवा तुर्क के नाम से मशहूर चंद्रशेखर की सियासत में आखिर तक बगावत की झलक मिलती रही. बलिया के इब्राहिमपट्टी गांव में 17 अप्रैल 1927 को जन्मे चंद्रशेखर कॉलेज टाइम से ही सामाजिक आंदोलन में शामिल होते थे और बाद में 1951 में सोशलिस्ट पार्टी के फुल टाइम वर्कर बन गए. सोशलिस्ट पार्टी में टूट पड़ी तो चंद्रशेखर कांग्रेस में चले गए,

लेकिन 1977 में इमरजेंसी के समय उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. इसके बाद इंदिरा गांधी के ‘मुखर विरोधी’ के तौर पर उनकी पहचान बनी. राजनीति में उनकी पारी सोशलिस्ट पार्टी से शुरू हुई और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी व प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के रास्ते कांग्रेस, जनता पार्टी, जनता दल, समाजवादी जनता दल और समाजवादी जनता पार्टी तक पहुंची. चंद्रशेखर के संसदीय जीवन का आरंभ 1962 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने से हुआ. इसके बाद 1984 से 1989 तक की पांच सालों की अवधि छोड़कर वे अपनी आखिरी सांस तक लोकसभा के सदस्य रहे.

1989 के लोकसभा चुनाव में वे अपने गृहक्षेत्र बलिया के अलावा बिहार के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भी चुने गए थे. अलबत्ता, बाद में उन्होंने महाराजगंज सीट से इस्तीफा दे दिया था. 1967 में कांग्रेस संसदीय दल के महासचिव बनने के बाद उन्होंने तेज सामाजिक बदलाव लाने वाली नीतियों पर जोर दिया और सामंत के बढ़ते एकाधिकार के खिलाफ आवाज उठाई. फिर तो उन्हें ऐसे ‘युवा तुर्क’ की संज्ञा दी जाने लगी, जिसने दृढ़ता, साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. संसद से लेकर सड़क तक उनकी आवाज गूंजती थी.

‘युवा तुर्क’ के ही रूप में चंद्रशेखर ने 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध के बावजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव लड़ा और जीते. 1974 में भी उन्होंने इंदिरा गांधी की ‘अधीनता’ अस्वीकार करके लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन का समर्थन किया. 1975 में कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने इमरजेंसी के विरोध में आवाज उठाई और अनेक उत्पीड़न सहे. 1977 के लोकसभा चुनाव में हुए जनता पार्टी के प्रयोग की विफलता के बाद इंदिरा गांधी फिर से सत्ता में लौटीं और उन्होंने स्वर्ण मंदिर पर सैनिक कार्रवाई की तो चंद्रशेखर उन गिने-चुने नेताओं में से एक थे,

जिन्होंने उसका पुरजोर विरोध किया. 1990 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की जनता दल सरकार के पतन के बाद अत्यंत विषम राजनीतिक परिस्थितियों में वे कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने थे. पिछड़े गांव की पगडंडी से होते हुए देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले चंद्रशेखर के बारे में कहा जाता है कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास यानी 7 रेस कोर्स में कभी रुके ही नहीं. वह रात तक सब काम निपटाकर भोड़सी आश्रम चले जाते थे या फिर 3 साउथ एवेन्यू में ठहरते थे. उनके कुछ सहयोगियों ने कई बार उनसे इस बारे में जिक्र किया तो उनका जवाब था कि

सरकार कब चली जाएगी, कोई ठिकाना नहीं है. वह कहते थे कि 7 रेसकोर्स में रुकने का क्या मतलब है? प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें बहुत कम समय मिला, क्योंकि कांग्रेस ने उनका कम से कम एक साल तक समर्थन करने का राष्ट्रपति को दिया अपना वचन नहीं निभाया और अकस्मात, लगभग अकारण, समर्थन वापस ले लिया. चंद्रशेखर ने एक बार इस्तीफा दे देने के बाद राजीव गांधी से उसे वापस लेने का अनौपचारिक आग्रह स्वीकार करना ठीक नहीं समझा. इस तरह से उन्होंने पीएम बनने के तकरीबन 8 महीने के बाद ही इस्तीफा देकर पीएम की कुर्सी छोड़ दी.

(लेखक इंडिया टुडे ग्रुप के पत्रकार हैं)

Continue Reading

featured

बलिया में नक्सलियों के 11 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

Published

on

बलिया में एनआईए ने नक्सलियों के 11 ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा, जहां से तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। एनआईए ने यह कार्रवाई पिछले साल यूपी एटीएस द्वारा बलिया में पकड़े गए पांच नक्सलियों पर दर्ज केस को टेकओवर करने के बाद की है।

बता दें कि यूपीएटीएस ने 15 अगस्त, 2023 को बलिया से नक्सली संगठनों में नई भर्तियां करने में जुटी तारा देवी के साथ लल्लू राम, सत्य प्रकाश वर्मा, राम मूरत राजभर व विनोद साहनी को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से नाइन एमएम पिस्टल भी बरामद हुई थी। जांच में सामने आया है कि तारा देवी को बिहार से बलिया भेजा गया था। वह वर्ष 2005 में नक्सलियों से जुड़ी थी और बिहार में हुई बहुचर्चित मधुबन बैंक डकैती में भी शामिल थी।

इसके अलावा लल्लू राम उर्फ अरुन राम, सत्य प्रकाश वर्मा, राममूरत तथा विनोद साहनी की गिरफ्तारी हुई थी। ये सभी बिहार के बड़े नक्सली कमांडरों के संपर्क में थे।

एनआईए की अब तक की जांच के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तरी क्षेत्र अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि भाकपा (माओवादी) के नेता, कार्यकर्ताओं और इससे सहानुभूति रखने वाले, ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इस क्षेत्र में संगठन की स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Continue Reading

बलिया स्पेशल

बीजेपी प्रत्याशी की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ी भीड़, रवीन्द्र कुशवाहा बोले- तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम

Published

on

बलिया। सलेमपुर लोकसभा से भाजपा के सांसद और वर्तमान प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा को फिर से टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जगह- जगह स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को स्वागत और जन आशीर्वाद यात्रा मनियर से प्रारंभ होकर बांसडीह पहुंची। बांसडीह स्थित सप्तऋऋषि चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत में उमड़े जनसैलाब ने सांसद रवीन्द्र कुशवाहा को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही सांसद के ऊपर पुष्प वर्षा किया। तत्पश्चात सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने कचहरी स्थित मां दुर्गा के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना किया। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे सांसद रवीन्द्र कुशवाहा का विधायक केतकी सिंह के नेतृत्व में बांसडीह चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत

किया। इस दौरान सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने अपने पांच वर्षों की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि पूरा देश प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व कर रहा है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये प्रधानमंत्री अग्रसर है। अबकी बार 400 से ऊपर सीटे जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सलेमपुर क्षेत्र से पुनः रवीन्द्र कुशवाहा तीसरी बार भारी मतों से विजयी होंगे। भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने सांसद रवीन्द्र कुशवाहा को अभिनंदन पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

 

इस मौके पर बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन,  पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना, चंद्रबली वर्मा, राजू गुप्ता, रमेश कान्त, डब्लू गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, चंद्रमा गिरी, तेज बहादुर रावत, सिंपी सिंह, शिवम गुप्ता, अजय यादव, अरुण पांडेय, अमित यादव, बिट्टूतिवारी, अभिजीत तिवारी, इरफान अहमद, विवेक उपाध्याय, बलिराम साहनी, राकेश वर्मा, गोपाल जी आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!