Connect with us

Uncategorized

मनीयर- काजल हत्याकांड में बड़ा ख़ुलासा, पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया

Published

on

मनीयर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास तीन दिनों पहले किशोरी की लाश मिलने की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि लड़की की हत्या परिवार के ही लोगों ने गला दबाकर करने के बाद लाश को दह ताल के किनारे फेंक दिया था। इस मामलें में पुलिस ने पांच में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया। कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने अगले दिन किशोरी की पहचान दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी 14 वर्षीय काजल पुत्री राजकुमार सिंह के रुप में हुई। इस मामलें में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतका की सौतेली मां सुमिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने श्वसुर, सास, देवर, सौतेले पुत्र व टेम्पों चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पहले किशोरी के जहर खाकर आत्महत्या करने तथा लाश को बगैर पुलिस को खबर दिये ठिकाने लगाने की चर्चा थी।

हालांकि पुलिस का कहना है कि बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम रिर्पोट पहुंची जिसमेंं किशोरी की गला दबाकर हत्या करने की बात प्रकाश में आयी है। इसके अधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज केस को हत्या में तरमीम करते हुए दादा राजनरायन सिंह, भाई विनीत सिंह गोलू व टेम्पों चालक मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसओ मनियर चंद्रभान यादव का कहना है कि बाकि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Uncategorized

बलिया:

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्कूल में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। ये आयोजन द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की उपस्थिति रही।

इस बेल्ट टेस्ट में कराटे की अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया गया, इसमें येल्लो बेल्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी पास हुए।

इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द सभी पास हुए।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने बताया कि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है, इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके अपर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Uncategorized

dfghdfg

Published

on

dfgdfg

Continue Reading

Uncategorized

sdfasd

Published

on

asdasd

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!