बलिया स्पेशल
बलिया- रेलवे कर्मचारी की पीट-पीट हत्या

स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित चित्तू पांडेय चौराहा रेलवे क्रासिंग के केबिनमैन की कुछ लोगों ने लोहे की राड से पीटकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों ही नहीं बल्कि रेलकर्मियों में भी काफी आक्रोश है। कर्मचारियों व परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। रेलवे पुलिस की लापरवाही को लेकर भी लोगों में खासा गुस्सा था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के शकरापुर निवासी 40 वर्षीय शैलेश तिवारी करीब दो साल से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। मंगलवार की रात आठ बजे से उनकी ड्यूटी स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर लगी हुई थी। बताया जाता है कि रात करीब 9.25 बजे अप पवन एक्सप्रेस के गुजरने वाली थी, लिहाजा गेट बंद था। इसी बीच पहुंचा एक युवक बंद गेट को खोलने के लिये शैलेश पर दबाव बनाने लगा। उन्होंने युवक को नियमों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि बंद गेट को खोलना उनके बस की बात नहीं होती क्योंकि यह गेट इंटरलाकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। कहासुनी के बाद युवक चला गया और ट्रेन गुजरने के बाद शैलेश भी केबिन में कुर्सी पर बैठकर लिखा-पढ़ी करने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने शैलेश के उपर अचानक हमला बोल दिया। उनके सिर पर लोहे के राड व धारदार हथियार से वार कर घायल करने के बाद फरार हो गये। इसी बीच, रात करीब 9.42 बजे छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी। निर्धारित समय तक रुकने के बाद गाड़ी के खुलने का समय हुआ तो स्टेशन मास्टर राजू राय केबिनमैन को गेट बंद करने के लिये सम्पर्क करने लगे। काफी प्रयास के बाद जब फोन नहीं उठा तो वह कुछ लोगों के साथ केबिन पर पहुंचे तो शैलेश कुर्सी पर पूरी तरह लहुलुहान होकर पड़े थे। रेलकर्मियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल रेलकर्मी को वाराणसी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में औड़िहार के पास उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया तथा रेलकर्मियों में नाराजगी फैल गयी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आसपास के ही रहने वाले हैं हत्यारे केबिनमैन शैलेश तिवारी की हत्या करने वाले आसपास के ही लोग हैं। रेलकर्मियों का कहना है कि पवन एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान युवक से कहासुनी हुई। इसके बाद वह चला गया, लिहाजा रेलकर्मी भी सामान्य होकर काम में व्यस्त हो गये। हालांकि चंद देर बाद ही उसके साथ कई और लोग पहुंच गये। इससे सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि जिस युवक से विवाद हुआ था वह आसपास का ही रहने वाला है। यही कारण है कि कुछ देर में ही वह अन्य लोगों के साथ पहुंचकर शैलेश पर अचानक हमला बोल दिया।
featured
बलिया में टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 216 नए केस, एक की मौत

बलिया डेस्क : बलिया में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. जिले में पहली बार 24 घंटे के भीतर 216 कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. वहीँ आज 1 मरीज की मौत भी हुई है. जिले में इस बीमारी से अबतक 117 लोग जान गवा चुके हैं.
जारी आकड़ों के मुताबिक जिले में आज 216 नए मामले सामने आये हैं. जिले में राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र जिले में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
वहीं जिले में अबतक कुल 115 की जान इस बीमारी से चली गई. जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 9118 हो गया है. कुल केसों में से 2048 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 879 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं.
featured
CM योगी का आदेश, बलिया में वेंटिलेटर, L-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

बलिया । कोरोना से लोगों के बचाव को लेकर उप्र की योगी सरकार अलर्ट मोड़ पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों की रोज समीक्षा कर रहे हैं।
राज्य में रोजाना कितने लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और उनके इलाज के लिए जिलों में क्या क्या कदम उठाये जा रहे है तथा प्रदेश में प्रतिदिन कितने लोगों ने टीकाकरण कराया, मुख्यमंत्री इसकी भी समीक्षा रोज कर रहे हैं।
जनपद बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
वहीं बलिया को लेकर सीएम योगी खास निर्देश दिया है सीएम ऑफिस के आफिसियाल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बात दें की बलिया में कोरोना के रोज औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं , इसी को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अलर्ट किया गया है ।
बलिया
बलिया- खेत मे कटाई के दौरान दिखा नरकंकाल, इलाके में दहशत !

बलिया। बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक नरकंकाल मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया । यह नरकंकाल भीमपुरा बाजार से उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित खेत में पड़ा था ।
कंकाल के पास लुंगी व चप्पल पड़े हुए है। गेहू की कटाई के दौरान यह नर कंकाल दिखा है ।कंकाल देख कटाई करने वालो में दहशत फ़ैल गई। सूचना पर सीओ रसड़ा शिवनारायण व थाना प्रभारी शिवमिलन अपने हमराहियों विक्रम राठौर आदि सहित मौके पर पहुँचे और कंकाल को उठाकर पीएम के लिए बलिया भेजा ।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया7 days ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल4 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !