बेल्थरा रोड
बलिया – सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली ने आयोजित की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा, छात्रों में दिखा उत्साह

बलिया डेस्क: कोरोना के प्रकोप के काफी अर्से बाद अब स्कूल और कालेज भी खुलने लगे हैं और अन्य परिक्षाओं के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों में नये साल में प्रवेश के लिए प्रवेश परिक्षाएं भी प्रारंभ हो चूका हैं इसी क्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यालय में परीक्षा में 255 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय में सेनेटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद बच्चों को मास्क पहनाकर तथा सोशल डिस्टेंस के तहत बैठाकर परीक्षा कराया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र और सिटी ब्रांच इंचार्ज शीला मिश्रा की देखरेख में हुई परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा। प्रिंसिपल डॉ मिश्र ने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य 31 मार्च तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि अगले चरण की प्रवेश परीक्षा आगामी चार अप्रैल को कराई जाएगी। इसके उपरांत सिटी ब्रांच इंचार्ज शीला मिश्रा ने अभिभावकों के साथ बैठक कर शैक्षिक व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो गया है। नर्सरी से यू-केजी की कक्षाएं 24 मार्च और कक्षा एक से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई पांच अप्रैल से शुरू कर दी जाएंगी। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं और अविभावकों से विद्यालय पर चहल- पहल बनी रही।
बलिया स्पेशल
बलिया में 24 घंटे में मिले 298 नए मरीज, बिल्थरारोड में टुटा रिकॉर्ड !

बलिया : बलिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। केस बढ़ने के साथ-साथ संक्रमितों के मौत की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार गुरुवार को एक बार फिर 24 घंटे में 298 नए केस मिले हैं।
जिले में 719 केस मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10272 हो गई है। संक्रमितों में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1659 पहुंच गया है।
वहीँ बिल्थरारोड में गुरुवार को रिकॉर्ड 91 केस सामने आया है। जिससे यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या 191 हो गई है। नए कोरोना मरीजों में आरटीपीसीआर के एक फार्मासिस्ट भी शामिल है। इसके साथ ही सीयर अस्पताल के चार डाक्टर और दो फार्मासिस्ट समेत छ स्वास्थ्यकर्मी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए है।
अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी यहां अब भी बुखार और सर्दी की दवा लेकर ड्यूटी पर जमे है। सीयर सीएचसी अस्पताल अधीक्षक डॉ तनवीर अहमद ने बताया कि गुरुवार की 91 लोगों की कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बुधवार को भी 28 नए कोरोना मरीज मिले थे। नए मरीजों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत शुक्रवार को संधिग्धो की जांच की जाएगी। इसके बावजूद बिल्थरारोड में लोग एकदम नहीं डर रहे हैं। बिना मास्क ही लोग बाजारों देखे जा रहे हैं।
बेल्थरा रोड
बलिया- कोटेदार पत्नी ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप !

बलिया डेस्क: बिल्थरारोड में पहले से ही विवादित चल रहे आपूर्ति निरीक्षक राहुल भारती और लिपिक विनोद यादव पर अब कोटेदार पत्नी ने दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है और न्याय के लिए बलिया न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। जिससे उनकी समस्या और बढ़ सकती है। पीड़िता के अनुसार घटना 18 अगस्त 2020 की बताई जा रही है।
जब उक्त अधिकारी द्वारा दोपहर में घर पहुंचे और उनके कोटेदार पति को ढूंढते हुए जबरन घर में घुस गए। घर में कोटेदार के न होने की जानकारी मिलते ही राशन दुकान निरस्त करने और फर्जी मामले में फंसाने का धौंस दिखाकर छेड़खानी करने लगे और विरोध करने जबरन दुष्कर्म का प्रयास भी किया। हो हल्ला करने पर आसपास की महिलाओं और लोगों के इकट्ठा होने पर दोनों अधिकारी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता के अनुसार देर रात घर लौटने पर जब उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी तो दोनों तत्काल उभांव थाना पहुंचे और मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए लिखित तहरीर सौंपा किंतु महीनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। जिसके कारण 26 मार्च को पीड़िता ने बलिया न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई है।
इस बीच थाना व कोर्ट में शिकायत करने से खफा आपूर्ति निरीक्षक ने फर्जी आरोप लगाकर उनका राशन दुकान को निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि उक्त आपूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार, सुविधा शुल्क वसूलने और राशन दुकानदारों के प्रताड़ित करने संबंधित शिकायत के मामले की ही डिप्टी कमिश्नर आजमगढ़ द्वारा जांच भी चल रही है।
featured
बेल्थरारोड मार्केट में लगी आग के बीच शहर में देखने को मिली हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल!

बलिया डेस्क: बेल्थरारोड शहर के मातादीन गली में बुधवार की तीन बजे शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में चार दुकाने और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि अगर रमजान का महिना नहीं होता तो नुकसान बड़ा हो सकता था।
दुकानों में आग देखकर सेहरी खाने के लिए उठे हुए कुछ लोगों ने आग और धुंए की लपटें देख तुरंत आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और आग बुझाने में जुट गए। रमजान का पहला दिन होने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग भोर में सहरी खाने के लिए उठ चुके थे। लोगों ने आग और धुएं की लपटें निकलती हुई देख ने शोर मचाया।
तत्काल आसपास के लोगों को इकट्ठा हो गए और 112 नंबर और अग्निशमन दल को फोन किया गया जिसके बाद अग्निशमन दल की गाड़ी मौके पर पहुंची। स्थानिय लोगों का कहना है कि अगर अग्निशमन दल समय से पहुचा होता तो दुकानों को बचाया जा सकता था। स्थानीय लोगों की शिकायत रही कि फायर ब्रिगेड को फ़ोन करनें पर टाल मटोल किया गया और कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई, कई लोगों ने बलिया खबर को इसकी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है, यदि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गयी होती तो शायद इतनी क्षति नहीं होती।
वहीं चौकी इंचार्ज आरके सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये तत्परता पूर्वक स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गये जिससे जल्द ही आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक आग से चार दुकानें और उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। जिन दुकानदारों की दुकानें जली हैं उनमें सब्जी विक्रेता भुनेश्वर प्रसाद, कपड़ा विक्रेता दयानंद , ओम प्रकाश, व हृदयानंद जिनकी जनल स्टोर की दुकान थी दुकान में रखा हुआ सब कुछ जल गया।
बताया जाता है कि स्थानिय लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो आसपास की कई दुकानें आग की भेंट चढ़ चुके होते और व्यापक रूप से जन धन की क्षति होती। इस घटना ने वास्तव में हिन्दू- मुस्लिम एकता की एक नजीर पेश की हैं। अगर रामजान का पहला दिन नहीं होता तो, शायद लोग सहरी खाने नहीं उठते तो, इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि आग की लपटे शहर के कई हिस्सों को चपेट में ले सकती थी। जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता।
-
featured3 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured2 weeks ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured6 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
featured3 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
बलिया स्पेशल1 week ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
featured11 hours ago
पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहेगी बंदी