बलिया स्पेशल
बेल्थरा रोड- रेल पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव

बेल्थरा रोड- उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल के पास रेल पटरी पर रविवार की सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रेलवे ट्रैक से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर रेल पटरी पर पड़े करीब 45 वर्षीय युवक के शव के उपर पड़ी। जानकारी होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये तथा पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़ों की तलाशी ली लेकिन उसकी जेब से ऐसा कुछ भी नहीं मिल सका, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक साइकिल से सुबह करीब सात बजे पुल के नीचे एक दुकान पर पहुंचा। उनका कहना है कि लिट्टी के साथ चाय पीने के बाद वह साइकिल को दुकान पर ही छोड़कर पुल के उपर से गुजर रहे रेल पटरी पर जा पहुंचा। इसी बीच गुजर रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की जद में आकर उसकी मौत हो गयी। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है, जबकि कुछ लोग इसे सिर्फ दुर्घटना मान रहे हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा शिनाख्त होने के बाद ही सही कारणों की जानकारी हो पायेगी।
featured
बलिया के शिशिर सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी पीसीएस में हासिल की चौथी रैंक

बलिया। यूपी पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 परीक्षा में दिल्ली की संचिता ने किया टॉप है। जबकि टॉप-10 में बलिया के शिशिर कुमार सिंह ने परचम लहराया है।
कौन हैं शिशिर सिंह
बलिया शहर के हरपुर मोहल्ला निवासी ने अपनी कड़ी मेहनत से पीसीएस परीक्षा में चौथी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। इससे जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। शिशिर सिंह के पिता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करते हैं।
बलिया केंद्रीय विद्यालय में दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले शिशिर ने डीपीएस बोकारो से भी पढाई की है। वहां पर 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के बाद एसएन आईआईटी में दाखिला ले लिया। इसके बाद पीसीएस की तैयारी में लग गये। पहली कोशिश में ही वे टॉप टेन में आ गए। उन्होंने बताया कि रिजल्ट से ज्यादा ध्यान तैयारी पर युवाओं का होना चाहिए। रिजल्ट आने के बाद सबको खुशी होती है लेकिन आगे प्रशासनिक सेवा में बेहतर काम करने के बाद बधाई मिले तो उसे ही असली खुशी माना जाता है। ऐसा भी होता है की रिजल्ट में कामयाब नहीं होने वाले बेहतर प्रशासक हो सकते हैं।
यहां देखें टॉप-10 परीक्षार्थियों के नाम-
1. संचिता (नई दिल्ली)
2. शिवाक्षी दीक्षित (लखनऊ)
3. मोहिर रावत ( हरियाणा)
4. (बलिया)
5. उदित पनवार (मेरठ)
6. ललित कुमार मिश्रा (प्रयागराज)
7. प्रतीक्षा सिंह सिंह (गाजियाबाद)
8. महीमा (अमरोहा)
9. सुधांशु नायक (गोरखपुर)
10. नेहा मिश्रा (बाराबंकी)
बलिया स्पेशल
बलिया कांग्रेस ने जिला पंचायत के 32 वार्डों पर घोषित किए प्रत्याशी

बलिया – कांग्रेस ने भी सोमवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 32 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भाजपा व समाजवादी पार्टी सभी वार्डों पर अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सूची जारी करते हुए बताया कि जिला पंचायत के 32 वार्डों में से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी
बलिया स्पेशल
बलिया- सपा की तीसरी सूची जारी, आठ वार्ड में नहीं उतारे प्रत्याशी

बलिया- समाजवादी पार्टी ने नामांकन से मात्र कुछ घंटे पहले आठ वार्डों में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है।
सूची के मुताबिक वार्ड 17 से संजय पाण्डेय , वार्ड 03 से सुधीर यादव , वार्ड 50 से दिलीप खरवार , वार्ड 04 से विजय शंकर यादव, वार्ड 05 से फुल मुन्नी देवी , वार्ड 46 से सावित्री देवी, वार्ड 30 से लालमती, वार्ड 47 से संजय भारती के नाम शामिल हैं।
बता दें की इस बार जिला पंचायत के लिए समाजवादी पार्टी ने कुल 50 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। 58 जिला पंचायत की सीटों वाले बलिया जिले से सपा ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीट विवादित होने की वजह से प्रत्याशी उतारने से पार्टी ने परहेज़ किया है।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !