featured
देश और दुनिया भर में फैले इन 41 लोगों को ‘लेजेंड्स ऑफ बलिया’ की सूची में किया गया शामिल

बलिया डेस्क : देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहकर नाम कमाने वाले बलिया की हस्तियों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी ने एक शानदार पहल की है. यूनिवर्सिटी की तरफ से ‘लिविंग लेजेंड्स ऑफ बलिया’ के नाम से एक मुहीम चलाई गई है. इस मुहीम के तहत यूनिवर्सिटी के तमाम छात्रों को तो जोड़ा ही है, साथ ही उनके समय समय पर यूनिवर्सिटी बुलाते रहें. बता दें कि जननायक चंद्रशेखर पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसने इस तरह की मुहीम चलाई है.
इसका मकसद बलिया से जुड़ीं और बलिया से ताल्लुक रखने वाली तमाम हस्तियों को गाँव की मिट्टी और संस्कृति से जोड़ना और साथ ही इन लिविंग लेजेंड्स ऑफ बलिया की काबिलियत का उपयोग बलिया की बेहतरी के लिए करना. बलिया के युवाओं को इनके काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय की अगुवाई में चार दिन पहले ही वेबिनार हुआ. इसमें काफी लोगों से बातचीत हुई और सकारात्मक संकेत आने के बाद यूनिवर्सिटी इस मुहीम को आगे बढ़ाने में जुट गयी है.
देश दुनिया में रह रहे बलिया की 41 हस्तियों को अभी फिलहाल लिविंग लेजेंड्स ऑफ बलिया की सूची में शामिल किया गया है. कुलपति का मानना है कि जिले के युवाओं को इन्हें अपना रोल मॉडल मानकर इनके सीखना चाहिए. बता दें कि इस सूची में मिड्ढा गांव के रहने वाले मौसम वैज्ञानिक पद्मश्री और मेशन यूनिवर्सिटी यूएसए में प्रोफेसर डॉ जगदीश शुक्ल से लेकर दुबहड़ के रामेश्वर चौबे को भी शामिल किया गया है जोकि कनाडा में वैज्ञानिक हैं.
इसके अलावा आस्टे्रलिया के कैंसर इंस्टीट्यूट में सेवा देने वाले डा. संजय मिश्र भी इसमें शामिल हैं. सिकंदरपुर से ताल्लुक रखने वाले डा. संजय राय इस समय एम्स में हैं. बता दें कि कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी मेडिकल टीम के यह अगुवा भी हैं. इसके अलावा रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव भी बैरिया के हैं.
इन सभी को ‘लिविंग लेजेंड्स ऑफ बलिया ग्रुप में शामिल किया जा चुका है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी बाकी लोगों की भी जानकारी जुटा रही है और देश विदेश में रहने वाले इन लोगों से संपर्क किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही और लोगों को भी इस ग्रुप में शामिल किया जायेगा. कहा जा रहा है कि 22 दिसम्बर यानी कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर इन हस्तियों को यूनिवर्सिटी की तरफ से आमंत्रित किया जा सकता है.
featured
बलिया के शिशिर सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी पीसीएस में हासिल की चौथी रैंक

बलिया। यूपी पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 परीक्षा में दिल्ली की संचिता ने किया टॉप है। जबकि टॉप-10 में बलिया के शिशिर कुमार सिंह ने परचम लहराया है।
कौन हैं शिशिर सिंह
बलिया शहर के हरपुर मोहल्ला निवासी ने अपनी कड़ी मेहनत से पीसीएस परीक्षा में चौथी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। इससे जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। शिशिर सिंह के पिता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करते हैं।
बलिया केंद्रीय विद्यालय में दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले शिशिर ने डीपीएस बोकारो से भी पढाई की है। वहां पर 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के बाद एसएन आईआईटी में दाखिला ले लिया। इसके बाद पीसीएस की तैयारी में लग गये। पहली कोशिश में ही वे टॉप टेन में आ गए। उन्होंने बताया कि रिजल्ट से ज्यादा ध्यान तैयारी पर युवाओं का होना चाहिए। रिजल्ट आने के बाद सबको खुशी होती है लेकिन आगे प्रशासनिक सेवा में बेहतर काम करने के बाद बधाई मिले तो उसे ही असली खुशी माना जाता है। ऐसा भी होता है की रिजल्ट में कामयाब नहीं होने वाले बेहतर प्रशासक हो सकते हैं।
यहां देखें टॉप-10 परीक्षार्थियों के नाम-
1. संचिता (नई दिल्ली)
2. शिवाक्षी दीक्षित (लखनऊ)
3. मोहिर रावत ( हरियाणा)
4. (बलिया)
5. उदित पनवार (मेरठ)
6. ललित कुमार मिश्रा (प्रयागराज)
7. प्रतीक्षा सिंह सिंह (गाजियाबाद)
8. महीमा (अमरोहा)
9. सुधांशु नायक (गोरखपुर)
10. नेहा मिश्रा (बाराबंकी)
featured
बलिया में टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 216 नए केस, एक की मौत

बलिया डेस्क : बलिया में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. जिले में पहली बार 24 घंटे के भीतर 216 कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. वहीँ आज 1 मरीज की मौत भी हुई है. जिले में इस बीमारी से अबतक 117 लोग जान गवा चुके हैं.
जारी आकड़ों के मुताबिक जिले में आज 216 नए मामले सामने आये हैं. जिले में राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र जिले में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
वहीं जिले में अबतक कुल 117 की जान इस बीमारी से चली गई. जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 9118 हो गया है. कुल केसों में से 2048 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 879 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं.
featured
CM योगी का आदेश, बलिया में वेंटिलेटर, L-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

बलिया । कोरोना से लोगों के बचाव को लेकर उप्र की योगी सरकार अलर्ट मोड़ पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों की रोज समीक्षा कर रहे हैं।
राज्य में रोजाना कितने लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और उनके इलाज के लिए जिलों में क्या क्या कदम उठाये जा रहे है तथा प्रदेश में प्रतिदिन कितने लोगों ने टीकाकरण कराया, मुख्यमंत्री इसकी भी समीक्षा रोज कर रहे हैं।
जनपद बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
वहीं बलिया को लेकर सीएम योगी खास निर्देश दिया है सीएम ऑफिस के आफिसियाल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि बलिया में वेंटिलेटर व HFNC को फंक्शनल किया जाए तथा एल-3 बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बात दें की बलिया में कोरोना के रोज औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं , इसी को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अलर्ट किया गया है ।
-
featured2 weeks ago
बलिया- शादी न करने की कसम ले चुके इस शख़्स ने प्रधानी लड़ने के लिए किया विवाह, बना चर्चा का विषय
-
बलिया1 week ago
बलिया- मंत्री के सामने महिलाओं की जमकर पिटाई, महिलाओं का आरोप मंत्री आनंद शुक्ल ने भी छोड़ा हाथ !
-
बलिया स्पेशल2 weeks ago
बलिया में कोरोना से युवक की मौत, पूरे गांव को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया !
-
featured1 week ago
तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया के बीएसएफ जवान का शव, मचा कोहराम !
-
featured2 weeks ago
बलिया- युवती की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव, संदिग्ध हिरासत में
-
featured2 days ago
बलिया जिले में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें 10 बड़ी बातें !
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया – सपा ने घोषित की 18 समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
-
बलिया स्पेशल5 days ago
बलिया में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 30 इलाके को किया गया हॉट स्पॉट घोषित, सीयर में 11 मरीज मिलने से हड़कंप !