Connect with us

Uncategorized

20 साल से लापता लड़का अपने ही घर से मिल गया, एक सनसनीखेज घटना … देखिये विडियो.

Published

on

हमारी ज़िन्दगी में कुछ बात बहुत अहम् होती है और उसमे से एक बात ये भी है कि हम अकेले नहीं रहना चाहते हैं लेकिन कभी कभार वक़्त और हालात इंसान को अकेला रहने पर मजबूर कर देते हैं इस विडियो में हम आपको ऐसे ही तीन लोगो की हैरतअंगेज़ कहानियां बताएँगे जिन्हें सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे पहली कहानी है जोस सिल्वाडोर की ये कहानी एक ऐसे मछुआरे की है जो 14 महीने तक समुन्द्र में भटकता रहा अगर आपने कास्ट अवे हॉलीवुड की मूवी देखी है तो ये कहानी कुछ इसी मूवी की तरह है ये मछुआरा 2012 में एक अपने साथी के साथ कोस्टा से मछली पकड़ने निकला.

इसके दो दिन बाद समुन्द्र में खतरनाक तूफ़ान आया जो तकरीबन 5 दिन तक जारी रहा आपको बता दें कि इस तूफ़ान ने इस छोटी सी कश्ती को बहुत नुकसान पहुँचाया और इनकी कश्ती की मोटर भी पूरी तरह खराब हो गयी अब कश्ती को न तो चलाया जा सकता था और न ही इस कश्ती में कोई बिजली मौजूद थी इस पानी के जहाज़ की लाइट भी खराब भी हो चुकी थी और अब ये कश्ती पेसिफिक समुन्द्र में बहती जा रही थी इस दौरान ये दोनों मछलियाँ और कछुए पकड़ कर किसी तरह गुज़ारा करते रहे जब कभी बारिश होती तो वो पानी इकठ्ठा करके पी लेते.

अगर इन्हें पानी नहीं मिलता तो इन्हें कछुए का खून पीकर गुज़ारा करना पड़ता इसी तरह इनको भटकते हुए महीनों गुज़र गए और ये जहाँ से निकले थे वहां से हज़ारो मील दूर निकल आये थे इस दौरान इसके एक साथी की हिमत जवाब दे गयी और उसने खाना खाना बंद कर दिया और ये कछुए का खून पी पीकर सख्त बीमार पड़ गया था और इसी तरह उसकी मौत हो गयी अपने साथी की मौत के बाद सेल्वाडोर अकेला रह गया था.

14 महीनों तक ऐसे रहते हुए ये बहुत ज्यादा डिप्रेशन का शिकार हो गया था और इसने भी ख़ुदकुशी करने का प्लान बना लिया था लेकिन किस्मत ने इसका साथ दिया और ये एक आइलैंड पर पहुँच गया इस आइलैंड पर कुछ लोग इसे मिल गए और उन्होंने इसे बचा लिया और इसकी कहानी पूरी दुनिया में मशहूर हो गयी दोस्तों दूसरी कहानी बहुत ही अफसोसनाक और ऐसी है जिस पर यकीन न हो ये कहानी … आगे देखिये विडियो.

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बलिया:

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्कूल में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। ये आयोजन द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की उपस्थिति रही।

इस बेल्ट टेस्ट में कराटे की अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया गया, इसमें येल्लो बेल्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी पास हुए।

इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द सभी पास हुए।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने बताया कि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है, इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके अपर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Uncategorized

dfghdfg

Published

on

dfgdfg

Continue Reading

Uncategorized

sdfasd

Published

on

asdasd

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!