अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह व बरकातहू दोस्तों हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें बहुत सारी चीजों का हुक्म दिया और ऐसी ऐसी चीजें बताएं जिससे हमारी जिंदगी आसान हो गई हमारी जिंदगी में जितनी भी परेशानियां थी अल्लाह के नबी ने हर एक चीज की दवा और दुआ बता दी अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें कई चीजें खाने का हुक्म दिया है जैसे कि कलौंजी और भी वगैरा-वगैरा जी से अलग नबी ने बताया कि इन चीजों में तुम्हारे लिए शिफा है अल्लाह के नबी ने कलौंजी के बारे में भी साथ फरमाया की इसमें मोमिन के लिए मौत के अलावा हर बीमारी का शिफा है इसके साथ ही अल्लाह के नबी ने हमें जैतून के तेल के बारे में भी बताया.
दोस्तों आइए बताते हैं कि अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जैतून के बारे में क्या फरमाया दोस्तों रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जैतून का तेल खाने में इस्तेमाल करो और इस को बालों में लगाओ क्योंकि यह मुबारक दरख़्त है यानी कि यह मुबारक पेड़ है रसूल सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने जैतून के तेल को खाने के लिए और इसके साथ ही उसे बालो में भी लगाने के लिए कहा.
दोस्तों जैतून के तेल को ऑलिव ऑयल भी कहते हैं इसमें कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं विटामिन ए बी सी सारे विटामिन ए किसमें होते हैं और इस बदन पर मालिश करने से बदन की रंगत भी साफ होती है चेहरे पर मालिश करने से चेहरे की रंगत भी साफ होती है चेहरे पर मालिश करने से चेहरे पर अट्रैक्शन आता है.
दोस्तों इस को खाने में भी यूज करें क्योंकि जैतून के तेल से मैदे की सारी बीमारियां दूर होती हैं और यह तेल बहुत ही फायदेमंद है हर चीज में दोस्तों हर बीमारी किस तेल को यूज किया जा सकता है बाल के लिए चेहरे के लिए हाथ के लिए ऑफिस को रात में लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर धो दे दोस्तो मालिश हल्के हाथों से करनी है।।
