बलिया स्पेशल
बलिया में साप्ताहिक बंदी के दिन तय, यहाँ देखें किस दिन बंद रहेगा आपका क्षेत्र !

बलिया डेस्क : बलिया प्रशासन ने जनपद में साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए हैं। जिले के नगर और कस्बों की दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हैं। सभी निकायों को बंदी के नियमन जारी कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जनपद में स्थित सभी नगर पालिका टाउन एरिया एवं नोटिफाइड एरिया पर जहाँ साप्ताहिक बंदी के प्रावधान लागू किया गया है।
कहां कब होगी बंदी
नगर पालिका क्षेत्र में केस प्रसाधन की दुकानों का सप्ताहिक बंदी दिवस शनिवार, बलिया नगर पालिका क्षेत्र सस्ते गल्ले की दुकान चाहे किसी भी संस्था द्वारा चलाई जा रही हो, सप्ताहिक बंदी शनिवार, रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार , टाउन एरिया सहतवार, बांसडीह एवं नोटिफाइड एरिया रेवती क्षेत्र में सप्ताहिक बंदी मंगलवार , टाउन एरिया बेल्थरारोड में साप्ताहिक बंदी सोमवार एवं टाउन एरिया चितबड़ागांव तथा नोटिफाइड एरिया मनियर एवं सिकंदरपुर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी सोमवार को निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट तथा सभी उप जिलामजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया है कि वह साप्ताहिक बंदी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
featured
बलिया में सुंदरता अभियान- जब सड़क पर उतर डीएम ने पेंटिंग कर की शुरुआत

बलिया डेस्क : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी चौराहों को भी सुंदर बनाने की पहल जिला प्रशासन ने की है। इसके लिए पहले तो हर चौराहों, खासकर जहां महापुरुषों की मूर्ति लगी है, उनकी अच्छे से साफ-सफाई कराई गई। उसके बाद अब रंगोली के जरिए चौराहों की सुंदरता को और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी एसपी शाही ने रविवार को टीडी कालेज चौराहे पर रंगोली बनाकर इसकी शुरूआत की। उनके साथ-साथ नगरपालिका चेयरमैन अजय कुमार और यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने भी कलर पेंटिंग कर इस अभियान का हिस्सा बने। कला शिक्षक इफ्तेखार खां की देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा यह रंगोली बनाई जा रही है।
शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी ने नया चौक चौराहा, ओकडेनगंज, रेलवे स्टेशन होकर कुंवर सिंह चौराहे पर गए और देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चौराहे पर साफ-सफाई रख कर हम महापुरुषों का सम्मान कायम रख सकते हैं। जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी और नगरपालिका की जिम्मेदारी है कि इन चौराहों पर सफाई बनी रहे। एक बार फिर दोहराया कि कोई पोस्टर बैनर चिपकाए तो सख्ती से कार्रवाई हो।
बलिया स्पेशल
बलिया में Missing Cat के पोस्टर वायरल, खोजने वाले को मिलेगा इनाम !

बलिया डेस्क : बलिया में लापता बिल्ली के पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, पर है सोलह आने सच। पोस्टर में एक सफेद रंग की एक खूबसूरत सी बिल्ली बनी हुई है, जिसकी एक आंख भूरी और दूसरी ब्लू है। कैट की तस्वीर के साथ उसकी पहचान भी बताई गई है।
साथ ही दो मोबाइल नंबर (9415658949, 8840096304) शेयर किया गया है, जिस पर सूचना मिलने पर जानकारी देने का अनुरोध किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इस पोस्टर को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें, ताकि जल्द से जल्द उसे खोजा जा सके।
बिल्ली जिसके लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है , वही जब हमने पोस्टर पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर इस बारे में जानने की कोशिश की तो पालतू बिल्ली की मालिक कुंवर मनोज कुमार सिंह ने बताया की जो पोस्टर वायरल हो रहे हैं वो हमने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है वह 3 दिन से तीखमपुर शारदा हॉस्पिटल के पास से गायब है।
तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिलने पर हमने बिल्ली का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप को इस बिल्ली को बलिया में कहीं पाते हैं तो इस नंबर पर संपर्क करें। पहुचाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
बैरिया
बलिया: सड़क हादसे में किशोर की गई जान, विरोध में लोगों ने किया चक्का जाम, मौक़े पर पहुँचे सांसद

बैरिया डेस्क : यातायात नियमों का अनुपालन न होने तथा रफ्तार की मार से बलिया में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रविवार को भी हादसा किशोर के साथ पेश आया जहाँ उसकी जान चली गई ।
बताया जाता है कि खेत मे सिचांई कर रहे पिता को खाना पहुचां कर घर लौट रहे किशोर को सोनबरसा गांव के समीप एनएच 31 पर पिकअप ने रौंदा डाला। जिसके बाद घटना स्थल पर ही किशोर की हुई मौत चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 31 घण्टो जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सुनील माली 15 वर्ष पुत्र भूलन माली निवासी सोनबरसा रविवार को दिन में लगभग 11 बजे खेत मे काम कर रहे पिता को खाना पहुचां कर घर वापस लौट रहा था। कि सोनबरसा गांव के सामने एनएच 31 पर बिहार से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने सुनील को रौंद दिया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
ग्रामीण जब तक मौके पर जुटते पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।विरोध में शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर दिया,जिससे वाहनों की लम्बी कतार एनएच पर लग गयी,और जाम की स्थिति पैदा हो गयी। मौके पर पहुचे एसएचओ संजय त्रिपाठी ने जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीण पुलिस को देखते ही उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे।
घटना स्थल पर पहुचे सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद मौके से ही डीएम,एसडीएम व सीओ से बात की और तत्काल मौके पर पहुचंकर जाम समाप्त कराने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने को कहा। जिसके बाद सपा नेता मनोज सिंह अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुचकर सड़क दुर्घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया और तत्काल पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
दुर्घटना के लगभग तीन घण्टे बाद क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी के साथ मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक ने 10 दिनों के भीतर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व सोनबरसा मोड़ पर गति अवरोधक बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली पिकअप को बरामद कर चालक प्रिंस मिश्र निवासी केवरा थाना बांसडीह कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पिता के तहरीर पर सम्बन्धितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
बलिया स्पेशल6 days ago
‘दलित’ बनकर 23 साल से शिक्षा विभाग में कर रहे थे नौकरी, बलिया BSA ने किया बर्खास्त, रिकवरी के भी आदेश !
-
featured2 weeks ago
बलिया की बेटी बनी वैज्ञानिक, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में हुआ सेलेक्शन!
-
featured4 days ago
बलियाः दबंगों ने घर जा रहे भाई-बहन को प्रेमी युगल समझ लात-घूसों से पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 days ago
पंचायत चुनाव के लिए 75 जिलों की परिसीमन सूची जारी, आरक्षण लिस्ट पर टिकीं सबकी नजरें !
-
featured6 days ago
अब बलिया शहर से जुड़ेगा यह 2 गाँव, चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की बढ़ी चिंता !
-
बलिया स्पेशल1 week ago
छपरा-बलिया मार्ग पर कई ट्रेनें निरस्त, कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया !
-
featured1 week ago
बलिया मकर संक्रांति महोत्सव- जो एयरपोर्ट बना ही नहीं BJP मंत्री ने वहां पहुंचने का किया दावा, हुई किरकिरी
-
बलिया स्पेशल6 days ago
बलिया- चार महीने पहले हुई हत्या के मामले में कुर्की की कार्रवाई