Uncategorized
युपी: बीजेपी नेता ने एडीएम को खुलेआम धमकाया, विडियो वायरल

यूपी के एक बीजेपी नेता की एडीएम को धमकी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विडियो में मेरठ के बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा एडीएम को भीड़ में चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा , ‘अगर आप चाहते हैं कि कल को यह शहर (मेरठ) शांत रहे तो लड़के को गोली मारने वाले मुसलमानों को रात तक पकड़वा देना। ऐसा नहीं करने पर कल की कोई गारंटी नहीं है। मैं आपको सही बता रहा हूं।’ यह कोई पहला मामला नहीं है जब कमल दत्त शर्मा ने पुलिस-प्रशासन को खुलेआम धमकी दी है। इससे पहले एसपी (सिटी) को भी उनके कार्यालय में दर्जनों लोगों के साथ जाकर उन्हें धमकाया था। भाजपा नेता हिंदू समुदाय के खिलाफ केस दर्ज करने से बेहद नाराज थे। उन्होंने एसपी से कहा था कि कार्रवाई न करने पर वह उनके दफ्तर के बाहर लोगों की लाइन लगा देंगे। कमल दत्त शर्मा ने कहा था, ‘तुमने हिंदुओं के खिलाफ केस कैसे दर्ज किया? यही लोग पिटे और आपने इन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ये लोग यहां पर अल्पसंख्यक हैं। ये दांतों के बीच जीभ की तरह रहते हैं। डीएम और एसपी तय करेंगे कि थाने में किसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। गलत और सही कुछ नहीं होगा।’
यू
https://twitter.com/PiyushRaiTOI/status/968786420650401793





featured
बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर

बलिया पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली है। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों से इधर से उधर किया है। एसपी एस आनंद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
निरीक्षक विकास चंद्र को भीमपुरा से सहतवार भेजा गया है। योगेंद्र सिंह को बांसडीह से सुखपुरा, गजानंद चौबे को पुलिस लाइन से फेफना, रामायन प्रसाद के अपराध शाखा से रसड़ा, स्वतंत्र कुमार सिंह को रसड़ा से बांसडीह, हिमेंद्र सिंह को सुखपुरा से अपराध शाखा और रोहन राकेश सिंह को फेफना से रेवती भेजा गया है।
तबादले की सूची यहां देखें-
Uncategorized
बलिया में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन !

बलिया में शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बेसिक शिक्षकों ने जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को हुंकार भरी। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एकता का प्रदर्शन किये।
पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को पदोन्नति वेतनमान, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती प्रमुख रही।
आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की सरकार उसे पूरा नहीं कर देती
वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पहुंचकर वहां धरना देंगे। अध्यक्षीय सम्बोधन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुरू हुआ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की सरकार उसे पूरा नहीं कर देती।
बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया मांग पत्र
कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे। संगठन शिक्षकहित में किसी स्तर पर अपनी हक की लड़ाई लड़ेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ अपने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बृहद आंदोलन का निर्णय कर चुका है। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। धरना सभा को डॉ राजेश पांडेय, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, तुषार कांत राय, सुशील कुमार, करुणानिधि तिवारी, बलवंत सिंह, अजीत सिंह, सुरेश आजाद, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, सैफुद्दीन, अजीत पांडे, व्यास जी यादव, संजय दुबे, राधेश्याम सिंह, अनिल पांडे, अजय सिंह, संगीता वर्मा, अजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप यादव, ज्ञानेंद्र, प्रसाद गुप्त, सपना चौधरी, कमला मैडम, रुस्तम अली, चंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, दुष्यंत सिंह, पंकज सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया।
Uncategorized
बलिया में बारिश से लोगों का हाल बेहाल, मानसून से पहले की तैयारियों की खुली पोल !

बलिया में शुरुआती बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। हालात ये हैं 15 जून तक नाले-नालियों की सफाई हो जानी चाहिए थी लेकिन कुछ काम अब भी जारी है नालों का मलबा सड़क पर रखा जा रहा है। और बारिश होते ही मलबा या तो वापस नाले में जा रहा है या फिर सड़क पर फैल रहा है। जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।
मंगलवार को कदम चौराहा-अमृतपाली मार्ग पर कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। जहां बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति बन गई। सड़कों पर कीचड़ – फिसलन के कारण आवागमन में काफी दिक्कत हुई। शहर के करीब एक दर्जन मुहल्लों में जल जमाव हुआ। सरकारी दफ्तर से लेकर NH और कॉलोनी की सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी हुई। रामपुर आईटीआई चौराहा से आनंदनगर जाने वाले मार्ग पर कीचड़ पसर जाने से स्कूल जाने-आने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कलक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन और आयुर्वेद कॉलोनी के अलावा बनकटा, निरोहानगर कॉलोनी में कहीं घुटने भर तो कहीं लोगों के घर में पानी घुसने लगा। इसके अलावा एनसीसी तिराहा, मिड्डी चौराहा, हरपुर मुहल्ला, मालगोदाम चौराहा के पास जल जमाव हो गया है। लोगों का कहना है कि हर मानसून से पहले तैयारियों के नाम पर नाले-नालियों की सफाई के दावे होते हैं, फिर भी बारिश के दौरान मुसीबत झेलनी पड़ती है।
-
featured2 weeks ago
बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू
-
बलिया2 weeks ago
उत्तरप्रदेश यूथ बालिका मिनी ओलंपिक गेम में खेलेंगी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की छात्राएं
-
बलिया3 weeks ago
बलिया जिलाधिकारी ने 4 अभियुक्तों को किया जिलाबदर
-
featured2 weeks ago
बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया: जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस पर हुआ विशेष आयोजन
-
बलिया7 days ago
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक
-
बलिया1 week ago
बलिया: जमुनाराम कॉलेज के 3 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
-
बलिया3 weeks ago
इरफान हत्याकांड में बलिया पुलिस की कार्रवाई, 1 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार