Connect with us

पूर्वांचल

वोट पड़ने के बाद पता चल जायेगा कौन सांप है कौन छछूंदर: अखिलेश यादव

Published

on

फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रचार के लिए इलाहाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान सीएम अखिलेश ने ना सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया बल्कि फूलपुर के उपचुनाव को देश का सबसे निर्णायक चुनाव होने की बात भी कही।

शुक्रवार को इलाहाबाद के शांतिपुरम में अपनी चुनावी सभा के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूलपुर का उपचुनाव उत्तर प्रदेश का एक निर्णायक उपचुनाव है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर बीजेपी के लोग अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है, लेकिन सच्चाई यह है कि पार्टी ने 2014 और 2017 के चुनाव में किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

‘सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया’
योगी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं सरकार के किये वादे गिनाना शुरू करूंगा तो यह लिस्ट वोट पड़ने तक भी खत्म नहीं होगी, लेकिन सच यह है कि वर्तमान सरकारों ने चुनाव के पहले किया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है। प्रदेश ने किसानों का कर्ज माफ हुआ है और ना उनकी आय दोगुनी हो सकी है। इसके अलावा तमाम किसान लगातार आत्महत्या भी कर रहे हैं। इन सब के बीच भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।

‘किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया’
अखिलेश ने कहा कि हमनें सत्ता में रहते जब एक्सप्रेस वे बनाया तो यह कभी नहीं देखा कि हम बैकवर्ड हैं। हमारा काम फॉरवर्ड है और हमनें सरकार में रहते हुए लैपटॉप वितरण जैसी किसी योजना में भी कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन बीजेपी के लोगों ने आते ही बैकवर्ड और फॉरवर्ड की राजनीति शुरू कर दी। इसके बाद जब बीएसपी ने हमें समर्थन दिया तो बीजेपी ने कहा कि यह सांप और छछूंदर का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि कौन सांप है और कौन छछूंदर यह सब वोट पड़ने के बाद पता चल जाएगा।

‘धर्म और जाति के नाम पर नहीं की राजनीति’
हमने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है लेकिन बीजेपी के लोग इसी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो कहते हैं कि लाल झंडा हट गया और अब हम लाल टोपी को भी हटा देंगे। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे और उनके खून का रंग भी लाल है और यह क्रांति का रंग है ऐसे में वह इसके वजूद को कैसे मिटा पाएंगे।

फूलपुर की सीट पर थमा चुनाव प्रचार
बता दें कि इलाहाबाद की जिस फूलपुर सीट पर अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे वहां 11 मार्च को मतदान किया जाना है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, जिसके चलते अखिलेश ने शांतिपुरम में अपनी सभा आयोजित की थी। अखिलेश की रैली के बाद इस सीट पर शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति की घोषणा कर दी गई है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

featured

मुलायम सिंह यादव बलिया आए, तो जेपी निवास के विजिटर डायरी में क्या लिख गए?

Published

on

मुलायम सिंह यादव बलिया आए, तो जेपी निवास के विजिटर डायरी में क्या लिख गए?

बलिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके किस्से-कहानियां याद किए जा रहे हैं. बलिया से नेताजी का खास रिश्ता था.

बलिया के जयप्रकाश नारायण के खास थे. उनके विचारों से प्रभावित थे. 2003 की बात है मुलायम सिंह यादव बलिया के दौरे पर थे. मुलायम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव पहुंचे थे. जयप्रकाश नगर में ‘नेताजी’ जेपी निवास पर पहुंचे. जेपी के पूरे घर में घूमे. भावुक भी हुए. क्योंकि जेपी के आंदोलन से ही तो जन्मा था सियासत का ये पहलवान. लालू-नीतीश और मुलायम आपातकाल के दौर में जेपी आंदोलन से ही जन्मे नेता थे.

विजिटर डायरी में क्या लिखा ? जेपी निवास पर एक विजिटर डायरी रखी रहती है. 2003 में भी रखी थी. मुलायम को इस डायरी में कुछ लिखना था. दरअसल रवायत होती है कि जेपी निवास पर आने वाला हर व्यक्ति एक संदेश विजिटर डायरी में लिखे. तो मुलायम सिंह ने विजिटर डायरी पर लिखना शुरू किया. जेपी के शिष्य ने विजिटर डायरी में लिखा- “संपूर्ण क्रांति के अधूरे सपने को करना है पूरा.” “संपूर्ण क्रांति के अधूरे सपने को करना है पूरा.” ये साधारण वाक्य नहीं था. ये पूरी की पूरी कहानी थी. या एक मुकम्मल कविता थी. एक स्मृति जिसकी डोर जेपी आंदोलन से जुड़ी थी.

आपातकाल ने बदला जीवन : 1975 में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी. देश भर में भूचाल आ गया. सियासी उथल-पुथल मच गया. देश भर से विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी होने लगी. जेपी के करीबी नौजवानों में शामिल मुलायम सिंह यादव भी गिरफ्तार हो गए थे. मुलायम जेल गए. 19 महीने बाद जेल से निकले तो मुलायम का जीवन बदल चुका था. उनका कद बढ़ चुका था. जेल जाने के 2 साल बाद ही उसका नमूना भी देखने को मिल गया. 1977 में संयुक्त विपक्ष की सरकार बनी. राम नरेश यादव मुख्यमंत्री बने. तब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे.

Continue Reading

पूर्वांचल

बलिया: सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाईकर्मचारी निलंबित

Published

on

बलिया। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाईकर्मियों को जिला पंचायतराज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद सफाईकर्मियों में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान तीनों कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे और संबंधित गांवों में गंदगी फैली थी।

निलंबित सफाई कर्मचारियों में गड़वार ब्लाक की ग्राम पंचायत फेफना के सफाईकर्मी धर्मेन्द्र कुमार राम व गणेश यादव तथा हनुमानगंज ब्लाक क़ी ग्राम पंचायत सागर पाली की सफाई कर्मी श्रीमती मान्ती देवी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायतराज अधिकारी ने सोमवार को गड़वार ब्लाक की ग्राम पंचायत फेफना के सफाई तथा विकास कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान सफाई कर्मी धर्मेन्द्र कुमार राम व गणेश यादव अनुपस्थित मिले थे। वहीं संबंधित जगह पर काफी ज्यादा गंदगी फैली मिली। पंचायत भवन के अंदर बड़ी-बड़ी घास मिली, जूनियर हाई स्कूल फेफना में भी गंदगी का अंबार मिला।

दोनों कर्मचारियों के द्वारा सफाई कार्य न करते हुए गलत तरीके से वेतन ली जा रही थी, साथ ही उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई। इन्हीं लापरवाहियों को देखते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में धर्मेन्द्र कुमार राम को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगी। धर्मेन्द्र कुमार राम तथा गणेश यादव को विकास खण्ड चिलकहर से सम्बद्ध किया गया है।

इसके साथ ही सिंह ने विकास खंड हनुमानगंज की ग्राम पंचायत सागरपाली का भी निरीक्षण किया। जहां पता चला कि सफाईकर्मी मान्ती देवी कई दिनों से अनुपस्थित हैं और गांव में कोई सफाईकार्य नहीं कराए जा रहे। इस दौरान ग्राम सभा में चारो तरफ गंदगी पसरी मिली। जिसके बाद जिला पंचायत अधिकारी ने बिना किसी सूचना के ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहने, बिना कार्य किये फर्जी तरीके से पेरोल प्रेषित कर वेतन प्राप्त करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा जॉब चार्ट के अनुसार उपस्थित होकर कार्य न करने के आरोप में अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए मान्ती देवी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में श्रीमती मान्ती देवी को विकास खण्ड गड़वार से सम्बद्ध किया गया है।

Continue Reading

पूर्वांचल

बलिया- पूर्वांचल के यात्रियों के लिए सुविधा, गर्मियों के लिए चलाईं 2 स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

Published

on

बलिया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतील रेलवे मुंबई के लिए दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जिनका ठहराव वाराणसी में भी है। गर्मियों में पूर्वांचल के यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए और मांग के मद्देनजर बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 3 अप्रैल से जबकि गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से शुरू हो गई है।

ट्रेन संख्या 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से एक जुलाई तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से चलेगी। और ट्रेन संख्या 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से 29 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। जिनका रसड़ा, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, भुसावल, नासिक रोड होते हुए कल्याण स्टेशनों पर ठहराव किया गया है।

जबकि ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 2 जुलाई तक हर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को गोरखपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 2 अप्रैल से 30 जून तक हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। इस ट्रेन के यात्रा मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशन पड़ेंगे। जहां पर ट्रेन का ठहराव है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!