बलिया स्पेशल
सिकंदरपुर-सभाषद वीरा चौधरी को सभाषद संघ का अध्यक्ष चुना गया

सिकंदरपुर (बलिया) आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के सभासदों की बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई । जिसमें वार्ड नम्बर एक के सभाषद वीरा चौधरी को सभाषद संघ का अध्यक्ष चुना गया ।
उन्होंने कहा कि सभासदों के मान सम्मान का ख्याल रखते हुए कहीं से सभाषदो पर आंच नहीं आने दी जाएगी ।
इस दौरान, सभासद राहुल रावत ,रमेश यादव, इरशाद अहमद ,कन्हैया पासवान ,राजु कुरैशी ,सुनील कुमार ,नादिर अली, राजनाथ यादव ,अनीश वर्मा , पिन्टू पाठक ,घनश्याम मोदनवाल ,.इलियास ,मुन्ना हाशमी ,मुमताज अहमद उपस्थित थे


featured
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, बलिया के अभय गुप्ता ने लड़कों में किया टॉप

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया। बरेली की रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक हासिल कर टॉप किया है।
प्रयागराज की नीतू देवी सेकंड टॉपर और बलिया के अभय कुमार गुप्ता ने 3rd रैंक पर रहे। टॉप 10 अभ्यर्थियों में शीर्ष 9 आर्ट्स साइड से हैं। 10वीं रैंक वाला अभ्यर्थी कॉमर्स साइड से है।
बलिया के रसड़ा के रहने वाले अभय कुमार गुप्ता प्रवेश परीक्षा में तीसरे नंबर पर रहें। अभय ने बलिया में ही रहकर बीए किया। करीब एक साल पहले वह तैयारी करने के लिए प्रयागराज आ गए। उनके पिता का नाम अलगू प्रसाद और मां का नाम शीला देवी है।
featured
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की जमीन के मुआवजे की दरें तय

बलिया। गाजीपुर से बलिया के माझी घाट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में आने वाली जमीन के मुआवजे की दरें तय कर दी गई है। जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 36 गांव के लिए दरों का निर्धारण कर दिया गया जबकि शहर के समीपवर्ती चार गांवों के बारे में फैसला नहीं हो सका है।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए सदर और बैरिया तहसील के 98 गांवों की जमीन ली जानी है। इसमें से 40 गांवों की जमीन का चिह्नाकन करके गजट भी करा दिया गया है। गजट होने के बाद से किसान मुआवजे की रकम जानने के लिए परेशान थे। बुधवार को मुआवजे की दर के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 36 गांव के दरों का निर्धारण कर लिया गया। जिलाधिकारी सर्किल रेट को ही यहां की भूमि की मौजूदा कीमत के उपयुक्त माना गया।
शहर से सटे चार गांव बेदुआ, कंसपुर, माल्देपुर, नेउरी ताल व जमुआ की दरों की बाबत कोई फैसला नही किया जा सका। शहर से सटे होने के कारण इन गांवों में जमीन की कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं। भूमि खरीद के लिए शासन ने दिनों ढाई सौ करोड़ रुपये की रकम पहले से ही मुहैया करा दी है। इस बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, सदर और बैरिया तहसील के एसडीएम जुनैद अहमद, आत्रेय मिश्रा, तहसीलदार, उपनिबंधक, डिप्टी कलेक्टर इंद्रभान तिवारी, उपेंद्र सिंह और दोनों तहसीलों के लेखपाल आदि मौजूद रहे।
बलिया स्पेशल
बलिया DM की बैठक से गैरहाजिर रहने पर 6 प्रधानों को नोटिस, जवाब न देने पर कारवाई की चेतावनी

बलिया। 28 जुलाई को बैरिया ब्लॉक में आयोजित जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की बैठक में गैरहाजिर रहने पर छह ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी की बैठक से दूरी बनाने बनाने वाले छह ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। डीपीआरओ ने जवाब नहीं देने पर कारवाई की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि भागड़ नाला की सफाई समेत बैरियां ब्लॉक में पेयजल एवं जलभराव से निजात दिलाने और गांवों में साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक 28 जुलाई को विकास खण्ड-बैरिया में आहूत की गयी थी। इसकी पूर्व सूचना ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा दी गई थी। इसके बावजूद करीब छह प्रधानों द्वारा बैठक में जानबूझकर प्रतिभाग नहीं किया गया और न ही जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद दो अगस्त तक भागड़ नाले की साफ-सफाई का कार्य ही शुरू किया गया। इसके अलावा पेयजल एवं जलभराव से निजात के लिए भी कोई सार्थक पहल नहीं की गई।
इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बुधवार को बैरिया ब्लॉक के भीखाछपरा के भुवनेश्वर राम, दयाछपरा हृदयानंद वर्मा, नवकागांव की रजनी पांडेय, मानगढ़ के राजकुमार यादव, श्रीकांतपुर के अरुण यादव और चकिया के ग्राम प्रधान मनजी पासवान को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के अंदर जवाब मांगा है।
-
बलिया3 weeks ago
बलियाः दरोगा का सिपाही बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर, मेहनत के दम पर हासिल की सफलता
-
featured3 weeks ago
बलिया की स्नेहलता बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
-
बलिया2 weeks ago
आरा से बलिया के बीच चलेगी ट्रेन, बीच में होंगे छह स्टेशन और दो हाल्ट
-
featured7 days ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्राइवेट चिकित्सा व निर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाई, कई अस्पताल सील
-
featured3 days ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
बलिया3 weeks ago
बलिया-10 साल पुराने मामले में पूर्व सांसद भरत सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
-
featured6 days ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम