पूर्वांचल

गोरखपुर उपचुनाव- मैं योगी जी के बागीचे का माली बनकर रहूंगा: बीजेपी उम्‍मीदवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से उपचुनाव के लिए बीजेपी की तरफ उम्मीदवार बनाए जाने पर उपेंद्र शुक्ला ने अपने जज्बात बयां किए हैं। उन्होंने कहा- ”योगी जी ने जो विकास का बगीचा लगाया है यहां, उसमें मैं माली बन के सींचने का काम करूंगा।” गोरखपुर में 11 मार्च को उपचुनाव होना है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। उपेंद्र शुक्ला को योगी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन उन्होंने योगी के बगीचे का माली बनने की बात कहकर उत्तराधिकारी होने की अटकलों को खारिज कर दिया। शुक्ला ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया- ”मैं योगी जी का उत्तराधिकारी नहीं हूं, मैं सिर्फ उनका प्रतिनिधि हूं।” उपेंद्र शुक्ला तीन दशकों में पहले ऐसे उम्मीदवार हैं जिनका ताल्लुक गोरखनाथ मंदिर से नहीं है। शुक्ला ने सोमवार (26 फरवरी) को कहा कि जब मुख्यमंत्री ने बीजेपी के लिए उनके योगदान को याद किया और कहा कि आदित्यनाथ की तुलना में उनकी जीत एक बड़े अंतर से होनी चाहिए, तब मंच पर उनके आंसू निकल आए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से गोरखपुर की सीट खाली पड़ी थी, इसलिए यहां उपचुनाव कराना जरूरी था। योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ 1989 से इस सीट पर रहे। आदित्यनाथ ने 2014 के लोकसभा में तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता था। योगी ने शुक्ला के लिए सोमवार और मंगलवार को चुनावी कैंपेन में हिस्सा भी लिया। शुक्ला गोरखपुर मंडल के बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रैली में कहा कि शुक्ला को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पार्टी ने टिकट दिया।

योगी ने कहा- ”वह मुझसे 1996 से मिल रहे हैं, लेकिन कभी टिकट के लिए नहीं पूछा। उन्होंने केवल मेरे साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। इस उपचुनाव के लिए उन्हें जो टिकट मिला है वह उनके पार्टी के साथ प्रशंसा और अपमान की घड़ी में समर्पित रहने के लिए पुरस्कार स्वरूप मिला है।” शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सांसद रहते हुए और पिछले 11 महीने से मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए विकास कार्यों की वजह उन्हें मिलने वाली जीत की भी बड़ी वजह होगी। इलाके में 2 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और 3 मार्च को कांग्रेस नेता राज बब्बर चुनावी कैंपेन करेंगे।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की।…

23 hours ago

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

1 day ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

1 day ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

1 day ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

2 days ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

2 days ago