Connect with us

बलिया

बलिया की सात सीटों पर 24 दागी मैदान में, दागियों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे

Published

on

बलियाः यूं तो राजनेता यह कहते नहीं थकते कि संसद और विधानसभाओं में अपराधियों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। लेकिन चुनाव आते ही नेता इस बात को भूल जाते हैं और दागियों को टिकट देने लग जाते हैं।

बलिया की बात करें तो यहां की कुल सात विधानसभा सीटों पर 82 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। लेकिन इनमें से 24 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनपर पुलिस थानों में कई अपराध दर्ज है। लेकिन फिर भी राजनैतिक पार्टियों ने इन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। 24 में से 16 दागियों को सपा, भाजपा, बसपा, कांग्रेस, सुभासपा और आप ने टिकट दिया है।

दागियों को टिकट देने में सबसे आगे भाजपा है। भाजपा के सातों प्रत्याशी दागी है। यानि की सभी प्रत्याशियों पर अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज है। बेल्थरारोड सीट से 13, रसड़ा में नौ, सिंकदरपुर में 11, फेफना और बलिया में 14-14, बांसडीह में 13, बैरिया में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें बेल्थरारोड सीट के एक प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज है और वह भी भाजपा के ही हैं। इसके अलावा रसड़ा के तीन, सिंकदरपुर के चार, फेफना के चार, बलिया नगर के तीन, बांसडीह के पांच, बैरिया के तीन प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। यानि कि सबसे कम दागदार प्रत्याशी बेल्थरारोड विधानसभा में है।

सातों विधानसभाओं में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की बात करें तो बेल्थरारोड से बीजेपी उम्मीदवार छट्ठू राम पर मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रसड़ा से उमाशंकर सिंह (बीएसपी), बब्बन (बीजेपी), महेंद्र (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) तीनों पर केस दर्ज है। सिकंदरपुर से श्रीराम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया), संजय यादव( बीजेपी), जियाउद्दीन रिजवी (सपा), बृजेश सिंह गाट (आईएनसी), फेफना से विवेक (वीआईपी), जैनेंद्र (आईएनसी), संग्राम सिंह (सपा), उपेंद्र तिवारी (बीजेपी) पर भी पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हैं। बलिया नगर से दयाशंकर सिंह (बीजेपी), नारद राय (सपा), अजय (आप), बांसडीह से स्वामीनाथ साहनी (निर्दलीय), लक्ष्मण (सीपीआई), रामगोविंद (सपा), केतकी (बीजेपी), मानती (बीएसपी), अजय शंकर (वीआईपी), बैरिया से जयप्रकाश अंचल (सपा), सुभाष यादव( बीएसपी), सुरेंद्र सिंह (विकासशील इंसान पार्टी), आनंद स्वरूप शुक्ला (बीजेपी) पर भी पुलिस थानों में केस दर्ज है।

वहीं सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 82 उम्मीदवारों में सिर्फ 7 महिला प्रत्याशी हैं। बेल्थरारोड विधानसभा में दो महिला प्रत्याशियों में कांग्रेस से गीता और निर्दलीय सुशीला मैदान में हैं। रसड़ा में मात्र एक कांग्रेस प्रत्याशी राज उर्फ ओमलता महिला हैं। बांसडीह में सबसे ज्यादा तीन महिला प्रत्याशी हैं। यहां से भाजपा-निषाद पार्टी से केतकी सिंह, बसपा से मानती राजभर और स्वदेश जनसेवक पार्टी से ममता मैदान में हैं। बैरिया से भी मात्र एक कुमारी सोना कांग्रेस से प्रत्याशी हैं। सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है।

बलिया

बलिया के बैरिया में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने 2 बाइक पर सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक 2 बाइक आ गई। इससे बोलेरो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार 3 लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। इसमें मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक और बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह और दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया

इधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। यूपी के बैरिया थाना के चौकी चांददीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

Continue Reading

featured

बलिया में दूल्हे पर एसिड अटैक, पूर्व प्रेमिका ने दिया वारदात को अंजाम

Published

on

बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाले घटना सामने आई हैं। यहां शादी की रस्मों के दौरान एक युवती ने दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया, इससे दूल्हा गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने वाली युवती दूल्हे की पूर्व प्रेमिका है। उसका थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी राकेश बिंद के साथ बीते कई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी करने का कई बार दबाव बनाया, लेकिन युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस मामले में कई बार थाना और गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझा नहीं।

इसी बीच राकेश की शादी कहीं ओर तय हो गई। मंगलवार की शाम राकेश की बारात बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे के साथ परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचीं। तभी घूंघट में एक युवती पहुंची और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना से दूल्हे के पास में खड़ा 14 वर्षीय राज बिंद भी घायल हो गया। दूल्हे के चीखने चिल्लाने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई और दूल्हे को जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में पति ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Published

on

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र में राजू गुप्ता ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मृतिका के बेटे सुमंत ने पुलिस को दी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में सुमंत गुप्ता ने बताया कि मैं करीब दो माह से अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल नरही थाना के बसंतपुर में रहता हूँ। मेरे पिता राजू गुप्ता करीब 15 दिन से नरही थाना के लक्ष्मणपुर गांव निवासी भरत चौरसिया के मकान में किराये पर कमरा लेकर मेरी मां कुमकुम देवी 45 वर्ष के साथ रहने लगे। मंगलवार को मेरी मां कुमकुम देवी करीब बजे दिन में मुझसे मिलने मेरे ससुराल बसंतपुर में आयी थी। शाम को करीब साढ़े छह बजे मेरे पिता ससुराल आए और मेरी माँ को साथ में ले जाने की जिद्द करने लगे, लेकिन बेटे ने मां को ले जाने से इंकार कर दिया। बेटे का कहना था कि पिता शराब पीकर मां को मारते-पीटते थे। इसलिए हम लोग ले जाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माने और मेरी माँ को लेकर साथ में चल गए।

रात करीब आठ आरोपी ने महिला के साथ झगड़ा किया और लाठी-डण्डा और ईंट से महिला को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों महिला को अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल में महिला की मौत हो गई। इधर दाह संस्कार करने को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के मायके वाले व मृतका के बेटे के बीच हाथापाई भी हुई। अंत में पोस्टमार्टम के बाद बेटे को शव सुपुर्द किया गया। जिसके बाद महावीर घाट पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल इस मामले में नरही पुलिस ने बेटे द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!