Connect with us

featured

बलिया में ‘तीसरी आंख’ का अभाव, अपराधी नहीं हो पाते बेनकाब !

Published

on

बलिया। अपराध होने के बाद सबसे पहले किसी भी जगह का CCTV देखा जाता है लेकिन अगर CCTV लगा ही न हो तो अपराधी तक पुलिस को पहुंचने में मुश्किल होती है। CCTV की इतनी अहमियत होने के बाद भी बलिया जनपद में लापरवाही बरती जा रही है। शहर के तमाम प्रमुख स्थलों और कई बड़े कस्बों में अब भी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं।

यहां तक कि शहर में प्रवेश करने के कई रास्तों पर भी अभी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं। कुछ जगहों पर पहले से लगे CCTV कैमरे खराब हो चुके हैं, जिन्हें ठीक कराने की बजाए अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने में जुटे हैं। पुलिस नगर पालिका को जिम्मेदार मानती है तो नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि CCTV की देखरेख और मरम्मत का काम पुलिस विभाग का है।

इन जगहों पर नहीं तीसरी आंख- सबसे प्रमुख स्थल कटहल नाला पुल है, जहां से होकर जिले ही नहीं दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से आने वाले सभी लोग गुजरते हैं। ऐसे ही एनसीसी तिराहा, कुंवर सिंह चौराहा और रोडवेज तिराहा से होकर उत्तर पश्चिम से आने वाले लोगों पर भी निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा नगरा, सिकंदरपुर, मनियर, रेवती क्षेत्र से आने वाले रास्ते पर कोई कैमरा नहीं लगा है। उधर, बिहार की तरफ से महावीर घाट के रास्ते आकर शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर कोई कैमरा नहीं मिलेगा। इसके अलावा कचहरी में इक्का-दुक्का जगह छोड़कर कहीं CCTV नहीं हैं।

वहीं एएसपी डीपी तिवारी का कहना है कि CCTV कैमरे की उपयोगिता और जरूरत को देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया है। चूंकि इसके लिए पुलिस के पास अभी कोई बजट नहीं आता है। इसलिए संपन्न नागरिकों, समाजसेवियों, व्यापारियों को इसमें आगे आने की अपील की जा रही है। वे अपने प्रतिष्ठानों, घरों में ही कैमरे लगवा लें। उनसे यह भी कहा जा रहा है कि जो कैमरे लगवाएं, उनमें एक-दो कैमरों की दिशा सड़क की तरफ भी हो। बड़ी संख्या में लोगों ने कैमरे लगवाए भी हैं।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

एक बार फिर बलिया प्रशासन की किरकिरी, 94 में से मौके पर सिर्फ 8 मामलों का ही हुआ समाधान !

Published

on

बलिया में एक बार फिर प्रशासन की किरकिरी हुई है। जहां समाधान दिवस पर 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका। इससे पहले मई माह में सिकंदरपुर में हुए समाधान दिवस पर 99 मामले में से प्रशासन सिर्फ 6 मामलों का ही समाधान कर पाया था। आज फिर बांसडीह में  94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह में लोगों की समस्याएं सुनी। और फिर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

बता दें जिला अधिकारी के सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आईं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने कर समस्या का निस्तारण करें।

साथ ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों के आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

featured

बलियाः केवल 2 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा CHC सीयर, मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहा इलाज

Published

on

बलियाः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में चिकित्सकों का अभाव है। यहां चिकित्सक न होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। सैंकड़ों की संख्या में मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आते है, लेकिन इनमें से कई बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हैं।

ये अस्पताल बलिया, मऊ, देवरिया जिले की सीमा पर स्थित है। ऐसे में हर रोज अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जाता है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अस्पताल पर कुल दो ही डॉक्टर हैं। अधीक्षक और महिला डॉक्टर को मिलाकर दो डॉक्टर पांच सौ से अधिक ओपीडी प्रतिदिन चलाते हैं।

ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज आते हैं। अस्पताल पर डॉक्टरों की कमी के चलते गर्मी में मरीजों और तीमारदारों को खड़े रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो स्वास्थ्य केंद्र की हालत और भी बदतर होती जाएगी।

Continue Reading

featured

बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

Published

on

बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलकहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बलिया से रसड़ा जाने वाले मार्ग पर चिलकहर सेंट्रल बैंक से कुछ दूर पहले ही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया और टैंपू से जा टकराई।

इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सहित टेंपो में बैठे सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना में बाइक सवार मोनू चौरसिया की मौत हो गई जबकि गोलू चौरसिया गंभीर रुप से घायल हो गए।

एक्सयूवी और मोटरसाइकिल में इतनी तेज टक्कर हुई कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद टैंपू में टक्कर मार दी। इससे 43 वर्षीय विनोद कुमार, 35 वर्षीय सरिता देवी, 50 वर्षीय सुशीला, 50 वर्षीय पुष्पा देवी, 50 वर्षीय सच्चिदानंद, 60 वर्षीय हीरा यादव गंभीर रुप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिलकहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!