Connect with us

शिक्षा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ करने जा रहा है उद्घाटन समारोह का आयोजन, अखिलेश यादव होंगे शामिल

Published

on

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ आगामी 14 फरवरी 2018 को उदघाटन समारोह आयोजित करने जा रहा है। छात्रसंघ के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव होंगे। इविवि छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 फरवरी को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष अवनीश यादव व तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने व अखिलेश यादव के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

राम मनोहर लोहिया भी हो चुके हैं छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 1964 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष श्री बृज भुषण तिवारी के अध्यक्षता काल में बतौर मुख्य अतिथि भारत मे समाजवाद के शिखर पुरूष डॉo राम मनोहर लोहिया हुये थे।

सोशलिस्ट नेताओं का गढ़ रहा है इविवि छात्रसंघ 

इलाहाबाद के छात्रसंघ से समाजवादी आंदोलन का गहरा रिश्ता रहा है। इस यूनिवर्सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, जनेश्वर मिश्र, श्यामकृष्ण पाण्डेय, मोहन सिंह, विनोद चन्द्र दुबे और सतीश अग्रवाल सोशलिस्ट धारा के प्रतिनिधि के रूप में प्रसिद्ध हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अपनी ऐतिहासिक भव्यता एवं उच्च कोटि की शैक्षणिक व्यवस्था के कारण पूरब का आक्सफोर्ड के रूप में विख्यात है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

बलिया

बलियाः रोवर्स रेंजर्स समागम में जमुना राम पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Published

on

बलियाः जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में चतुर्थ विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम 19 मार्च और 20 मार्च को आयोजित किया गया। इस समागम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में चितबड़ागांव के जमुना राम पीजी कॉलेज की रेंजर्स टीम ने सफलता हासिल की। बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा एकता पांडे ने निबंध में प्रथम स्थान हासिल किया। पोस्टर में तृतीय स्थान अंकिता सिंह, बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा और क्यूज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अनुष्का और किम्स गेम में प्रथम स्थान विभा यादव ने हासिल की।इको रेस्टोरेशन मैं तृतीय स्थान बंदना प्राप्त किया। रेंजर्स टीम ने विश्वविद्यालय स्तर पर जमुना राम पीजी कॉलेज का परचम लहराया। प्रशिक्षक बृजेश गुप्ता प्रभारी आरती पांडे महाविद्यालय के प्रबंधक और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के रोवर्स आयुक्त प्रोफेसर धर्मात्मा नंद और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अंगद प्रसाद गुप्त ने रेंजर्स टीम को आशीर्वाद अपना प्राप्त कराया।

Continue Reading

बलिया

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ा

Published

on

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ाया गया है। 25 फरवरी 2023  को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ा दिया है। । इधर चर्चा है कि भाजपा से नजदीकियों का फायदा कुलपति को मिला है। गौरतलब है कि प्रो कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल 25 फरवरी को समाप्त हो रहा था।

वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना के दृष्टिगत वर्तमान कुलपति का कार्यकाल अवधि, नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेश, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है।

Continue Reading

featured

बलिया में 168 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा,1 लाख 59 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल, STF भी सक्रिय

Published

on

बलिया। यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। बलिया में नकल माफियाओं पर लगाम कसने की शासन प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बलिया में 10वीं और 12वीं के कुल 1 लाख 59 हजार 193 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर विभाग ने 168 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिसमें चार राजकीय विद्यालय, 60 एडेड विद्यालय और 104 वित्त विहीन विद्यालयों को 7 जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया है। नकल रोकने के सख्त इंतजाम किये गये है।

168 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए जिला विद्यायल निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम में एक डिप्टी कलेक्टर, एक प्रधानाचार्य और 20 आपरेटर भी मौजूद रहेंगे। यह कंट्रोल रूम राज्य कन्ट्रोल रूम लखनऊ से भी जुड़ा रहेगा। परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधियों को कंट्रोल रूम से लाइव देखा जा सकेगा। नकल पर पूरी तरह नकेल कसने की है तैयारी। अतिसंवेदनशील श्रेणी में बोर्ड परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि बलिया में बोर्ड परीक्षा अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। बोर्ड परीक्षा में पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी है। हर केन्द्र पर दो व्यवस्थापक रहेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है। कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। सचल दस्ता हर पारियों में परीक्षा का निरीक्षण करेगा। 5 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात किये रहेंगे। हर केन्द्रों पर 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षक की तैनाती होगी। सभी 168 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग जिला विद्यालय निरीक्षक के कंट्रोल रूम से की जाएगी। यहां दो पारियों में आईडी से जुड़े ऑपरेटर तैनात रहेंगे।
अलग-अलग रहेगी व्यवस्था
​​​​​​​बोर्ड परीक्षा की कापियां और प्रश्नपत्र अलग-अलग विद्यालयों में रखने की व्यवस्था की गयी है। कापियों को शहर के राजकीय इण्टर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है। प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था राजकीय बालिका इण्टर कालेज में की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पिछली बार प्रधानाचार्य कक्ष में भी डबल लाक के आलमारी में प्रश्नपत्र रखें गये थे, लेकिन इस बार अलग स्ट्रांग रूम बनाये गये है। उसमें डबल लाॅक की आलमारी में प्रश्नपत्र रखा जायेगा। प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के मौजूदगी में खोला जायेगा।

परीक्षा पर एसटीएफ की नजर
बलिया के परीक्षा केन्द्रों पर रहेगी एसटीएफ की नजर। पिछले बार की तरह परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की कोई घटना न घटे। इसके लिए परीक्षा के दौरान एसटीएफ भी सक्रिय मोड में रहेगी।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!