बेल्थरा रोड
सीयर ब्लाक में दिलचस्प हुई लड़ाई, बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ आलोक ने किया नामांकन

बलिया। चुनाव में पार्टी में चहेता बनकर टिकट हासिल करने की राह कठिन होती है और जब कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिल पाता तो वो कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ बलिया में देखने को मिल रहा है। यहां ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव के लिए आज नामांकन किए गए। यहां सीयर ब्लाक के प्रमुख पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अर्चना सिंह पत्नी आनंद सिंह ने नामांकन किया है। तो वहीं उनके खिलाफ भाजपा के बागी प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के रिश्तेदार आलोक सिंह द्वारा नामांकन किया है।
वहीं अन्य दलों ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। लिहाज़ा अब भाजपा की टेंशन बढ़ गई है। इस सीट पर यह सियासी ड्रामा भाजपा की प्रतिष्ठा पर सवाल बनकर उभरा है। बता दे कि मुजौना गांव निवासी आलोक सिंह भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के चचेरे साले है। और अर्चना सिंह पूर्व विधायक बब्बन सिंह के परिवार से तालुक रखती है। इनके पति आनन्द सिंह संघ से जुड़े पुराने कार्यकर्ता है। दोनों लोगों के द्वारा ही भाजपा से प्रत्याशी बनने के लिए दांवपेंच खेले जा रहे थे लेकिन भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रुप में अर्चना सिंह को चुना।
इसके बाद राजनैतिक माहौल गर्मा गया। भाजपा द्वारा ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी नही बनाये जाने के बाद भी आलोक सिंह ने पार्टी से बगावत कर ली। और गुरुवार को ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया। लिहाज़ा सियासी गलियारों में बयानों और सवालों को फव्वारा फूट पड़ा। देखना होगा कि भाजपा रुठे हुए प्रत्याशी को कैसे मनाती हैं। अगर भाजपा आलोक सिंह का नामांकन वापस करा लेती हैं तो भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अर्चना सिंह निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन सकती है।
वहीं बीड़ीसी सदस्यो को लामबन्द करने जहाँ भाजपा अधिकृत ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अर्चना सिंह पत्नी आनन्द सिंह के तरफ संघ , भाजपा कार्यकर्ता व अन्य सहयोगी लगे हुए है। वही बागी प्रत्याशी आलोक सिंह के तरफ से उनके लोग जोर शोर के साथ लगे हुए है। दोनों लोग अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। गौरतलब है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी अर्चना सिंह पत्नी आनन्द सिंह ने चार सेटो में पर्चा दाखिल किया। जबकि आलोक सिंह ने दो सेटो में नामांकन किया।



बलिया
Ballia- सीयर ब्लॉक प्रमुख ने निकाली सबसे लंबी तिरंगा यात्रा, 1500 से ज्यादा बाइकों से निकले युवा

बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है। शहरों व गांवों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। भारत के हर राज्य, शहर और गांव अपने-अपने अनोखे अंदाज में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। बलिया में भी कहीं मैराथन व बाइक रैली निकाली गई तो कहीं पैदल यात्रा में तिरंगों के साथ हुजूम उमड़ पड़ा। इन्हीं में से एक अनोखी बाइक यात्रा जिले के बेलथरा रोड में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह नेतृत्व में निकाली गई। यहाँ सीयर ब्लाक में 1500 से अधिक बाइकों से नवयुवा हाथों में तिरंगा लेकर निकले और इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया।इस यात्रा को भाजपा सांसद रविन्दर कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह भी बाइक पर निकले। करीब 1500 से अधिक बाइकों से नवयुवा हाथों में तिरंगा लेकर निकले। इस दौरान युवाओं ने गगनभेदी नारे लगाए और अमर वीर शहीदों को याद किया। यात्रा का बनकरा चट्टी पर ग्राम प्रधान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे को हर व्यक्ति अपने घर और दुकान पर जरूर लगाएं। ब्लाक प्रमुख ने हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने पर पीएम मोदी का आभार भी जताया।
वहीं तिरंगा यात्रा सीयर ब्लाक परिसर से बस स्टेशन, देवेन्द्र पीजी कालेज, शहीद स्मारक अखोप, ससना बहादुर पुर, बनकरा, मलेरा सरयाडीहू भगत, महदेवा, सेमरी, गजियापुर, उधरन, अमावे सिंचाई नहर चौक, किड़िहरापुर, शाहपुर टिटिहां, इब्राहिम पट्टी, सीउरीप्रेमरजा, खूंटा बहोरवां कुचहरा, मोहम्मदपुर उधरन, सिकरिया नहर चौक, गौरा, डफलपुरा, लोहटा, पूरा पतोई, शहीद स्मारक चरौवां, खन्दवा, मालीपुर, जमुआंव, फरसाटार, अवायां, चैकिया मोड़, बेल्थरारोड रेलवे चौराहा व शहीद स्मारक डीएबी इण्टर कॉलेज बेल्थरारोड तक पहुंची। जहां डीएबी इण्टर कॉलेज शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय गान के साथ समापन हुआ। इस जुलूस यात्रा में विनय कुमार सिंह, दानिश भाई समेत कई गाँव के प्रधान और क्षेत्र के बीडीसी आदि शामिल रहे।
बलिया
बलिया- पूर्व विधायक गोरख पासवान को मिली जमानत

बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गोरख पासवान को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। 10 साल पुराने ट्रेन रोकने के मामले में एमपी/ एमएलए कोर्ट से जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद गोरख पासवान ने कहा है कि वह अदालत का सम्मान करते हैं और आगे इसके लिए अपील करेंगे।
बता दें कि आरपीएफ मऊ की अप्रैल 2012 की शिकायत पर वाराणसी एमपी/ एमएलए न्यायालय ने 8 अगस्त को सुनवाई के दौरान अपना अंतिम फैसला सुनाया और मामले के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक गोरख पासवान को 3 माह की कारावास और साढ़े चार हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई थी। पूर्व विधायक ने इस मामले की सुनवाई में 6 अगस्त को न्यायालय के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।
बता दें मामला अप्रैल 2012 का है जब 15104 गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 18 मिनट तक बनकरा गांव के पास रोकी गई थी। बेल्थरारोड विधानसभा के तत्कालीन सपा विधायक गोरख पासवान ग्रामीणों द्वारा रेल समपार फाटक की मांग को लेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बनकरा गांव में रोके जाने के समय वहां मौजूद थे। इसी मामले में पूर्व विधायक को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
गुरुवार को वाराणसी में देर शाम जमानत होने के बाद उन्होंने कहा कि वह अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेन रोकने के दौरान वह एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को समझाने गए थे तथा रेलवे ट्रैक पर खड़ी भीड़ को वहां से हटाने का कार्य कर रहे थे। कहा कि इसी मामले में रेल अधिकारियों द्वारा उन पर ट्रेन रोकने व चक्का जाम का आरोप लगाया गया है।
बलिया
बेल्थरा रोड में अमृत महोत्सव की धूम, 51 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा

बेल्थरा रोड : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बेल्थरा रोड में नगर पंचायत दिनेश कुमार गुप्ताऔर सांसद रविंद्र कुशवाहा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 51 मीटर का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। बता दें कि शुक्रवार शाम 4.30 बजे बेल्थरा रोड स्टेशन चौराहे से सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा और चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आग़ाज हुआ। तिरंगा यात्रा में उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह तिरंगा झंडा लेकर सबसे आगे चल रहे थे। उनके पीछे सांसद व नगर पंचायत अध्यक्ष तिरंगा लिए चल रहे थे।
इस दौरान भारत माता की जय के उद्घोष से नगर गुंजायमान हो उठा। तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे पर बज रहे देशप्रेम की गीतों से नगरवासियों में देशप्रेम की भावना जागृत हो रही थी। इस दौरान लोगों ने शहीदों को नमन किया। तिरंगा यात्रा नगर का चक्रमण करते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहे पर पहुंच एक सभा में तब्दील हो गई जहां देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया गया। चौधरी चरण सिंह तिराहे से तिरंगा यात्रा पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न हो गई।
इस तिरंगा यात्रा में प्रमोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, पुनीत गुप्ता, सतीश गुप्ता, सतीश राव अंजय, अजय जायसवाल गुड्डू, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, दिनेश शर्मा, राजेश कुमार, अंकुर वर्मा, प्रदीप मदेशिया, अरविंद गुप्ता, संजीत गुप्ता, पवन मित्तल सोनू, अमित जायसवाल, आलोक गुप्ता, गोरख जायसवाल, राकेश बरनवाल, आदित्य सिंह, सुनील साहनी आदि शामिल थे।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
बलिया3 days ago
बलिया में अब नहीं होगी बिजली कटौती, हिमाचल से आया पावर ट्रांसफार्मर
-
featured4 days ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
-
featured2 weeks ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
featured1 week ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
बलिया24 hours ago
बलियाः सड़क किनारे युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस