बलिया
वंचित अधिकार दिवस के रुप में मनायी गयी अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि

बलिया। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेल्फेयर सोसाइटी असनवार की संस्थापिका अध्यक्ष स्व० अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउंडेशन ( रापा फाउंडेशन ) के प्रधान कार्यालय पर ” वंचित अधिकार दिवस ” के रुप में मनायी गयी , जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शनि कुमार ने की ।
उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए ने पूर्व राज्य मंत्री श्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अनुरागी देवी ने डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना कर एक बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है ,जो संस्थान आज हाशिये का जीवन जी रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है । अनुरागी देवी एक घरेलू महिला होते हुए भी जिस तरह हमेशा वंचित समाज के लिए चिन्तित रहती थी , उनके लिए आज यह जरुरी है कि जाति एंव धर्म से ऊपर उपकर एक स्वायत एंव स्वालम्बी समाज की स्थापना कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाये।श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । आज भी देश में करोड़ो लोग रोटी , कपड़ा, मकान , शिक्षा ,सवास्थ्य ,सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । करोड़ो बच्चे जिन्हे स्कूल में होना चाहिए , वे बाल मजदुरी करते देखे जा रहे है। करोड़ो लोगों को आज भी आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं है । जब तक देश की हर एक वंचित वर्ग को ये तमाम बुनियादी सुविधायें नहीं मिल जाती है , तब तक एक विशेष अभियान चलाकर समाज एंव सरकारों को एक सार्थक और प्रभावी कदम उठाना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार तो दिया गया है , लेकिन जिन्हें इसे लागू करना है , उनका इसमें कोई खास रुचि नहीं है । यही कारण है कि देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है । जब तक इस वंचित वर्ग को त्वरित एंव सहजता के साथ उनके अधिकार नहीं मिल जाते है , तब तक मात्रा ढिढोरा पीटने से काम चलने वाला नहीं है । अन्त में कार्यक्रम के आयोजक एवं अनुरागी देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने आये हुए सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया ।उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालो में सर्व श्री संजय कुमार यादव ( पूर्व प्रमुख ) , रणवीर सिंह सेंगरी ( पूर्व उपाध्यक्ष टी.डी कालेज ) , धन्नजय सिंह विशेन (पूर्व उपाध्य्क्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ) , राकेश यादव (पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ), हर्षदेव (जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ) , राज कमल , अभय कुमार कौशल (ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ चिलकहर ) , आशुतोष पाण्डेय पूर्व ब्लाक अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी चिलकहर , दिनेश रातभर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चिलकहर , अरविन्द कुमार पाण्डेय ( पत्रकार दैनिक जागरण) , अजीत राजभर, गौरीशंकर राजभर , सुभाष चन्द ( सभी ग्राम प्रधान ) , विक्रमा सिंह ( ब्लाक मंत्री , भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ) , दधिभान चौहान , राम अवध यादव , अमरनाथ वर्मा , मुन्नू मास्टर , मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे ।






featured
बलियाः 65 करोड़ की लागत से बनेगा भृगु कॉरीडोर

बलिया में विकास की धारा फिर बहेगी। 65 करोड़ की लागत से भृगु कॉरीडोर के साथ ही चित्रगुप्त मंदिर और शहीद पार्क में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद में छह स्थानों पर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे।
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह इस परियोजना को लेकर बेहद गंभीर थे और उनके प्रयास के बाद इस परियोजना को मंजूरी मिली है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने डीएम के सामने इसका प्रजेंटेशन दिया था।
अब परियोजना का अनुमोदन किया गया था। शासन ने स्वीकृति परियोजना में कुल 3 फेज में विकास कार्य कराए जाएंगे। पहले फेज में भृगु मंदिर को विकसित किया जाएगा। अब मंदिर के विकास के साथ ही गंगा नदी से मंदिर तक रास्ते आदि का निर्माण भी किया जाएगा। दूसरे फेज में चित्रगुप्त मंदिर को विकसित किया जाएगा। यहां भृगुमंदिर परिसर में ही स्थित है।योजना बनाते समय महर्षि भृगु के गंगा नदी के पार परसिया स्थित मूल आश्रम को मंदिर से जोड़ने की बात भी कही गई थी। ये जल मार्ग से होना था। स्वीकृत योजना में गंगा नदी से मंदिर कर रास्ते की बात है। परियोजना के तहत सभागार, कांफ्रेंस हॉल, पेयजल के लिए वॉटर कूलर, यात्रा निवास और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही तीसरे फेज में शहर के चौक स्थित शहीद पार्क का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही यहां स्थापित महात्मा गांधी की नई प्रतिमा भी लगाई जाएगी। साथ ही यहां एक लाइब्रेरी का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले छह मार्गों पर प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। इन सभी को लेकर भृगु कारीडोर तैयार होगा।
पर्यटन विभाग एडीओ अनिल सक्सेना ने बताया कि भृगु कारीडोर के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसे स्वीकृत कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था भी तय कर दी गई है। उम्मीद है कि अप्रैल तक कार्य शुरू हो जाएगा।
बलिया
बलिया – रेलवे लाइन पार करते समय हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

बलिया। बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन के फाटक के पास हादसा हो गया। जहां रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक बांसडीह रोड रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते समय सद्भावना एक्सप्रेस से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त मनियर थाना के देवरार गांव निवासी किसान अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी होने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 3 लड़के और एक लड़की है। मृतक की दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बलिया
बेल्थरा रोड MLA हंसु राम ने गिनाई 1 साल की उपलब्धि, कहा – विधायक बनना छट्ठू राम के भाग्य में नहीं

बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हंसु राम ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने विधायक चुने जाने के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों गिनाने के साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बिल्थरा रोड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की बात कही।
विधायक ने बताया कि बेल्थरा रोड विधानसभा में प्रवेश करने वाले 6 मार्गों पर महाराजा सुहेल देव, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सरदार वल्लभ भाई पटेल,अटल बिहारी वाजपेई, जननायक चन्द्र शेखर और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तुर्तीपार श्मशान घाट पर यात्री शेड प्रस्तावित है। छोटे-बड़े 30 मार्गों के विशेष मरम्मत हेतु 4 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। सोनाडीह में मिनी स्टेडियम और बिल्थरारोड में स्टेडियम के लिए कोशिश जारी है।
जन प्रतिनिधि की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि मैंने किसी को जन प्रतिनिधि नहीं बनाया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम द्वारा एक समारोह में मंच से किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति हैं उस तरह का व्यक्ति जब ज्यादा विद्वान हो जाता है तो उसकी समझ विपरीत दिशा में चली जाती है। जो आदमी पार्टी का और बाबा साहेब का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? लालू प्रसाद यादव के कथन को दोहराते हुए कहा कि जैसे आडवानी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है ठीक उसी प्रकार छट्ठू राम का बिल्थरा रोड से विधायक होना लिखा ही नहीं है।
आखिरी में विधायक हंसु राम ने स्थानीय मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरबाज खान, मिथिलेश राजभर, मुरली यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ यादव, राजबहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र रामपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
featured3 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
बलिया6 days ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
बलिया3 weeks ago
बलियाः सहतवार थाना गोलीकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया7 days ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 week ago
विद्युत कटौती से बेहाल बलिया!