बलिया
वंचित अधिकार दिवस के रुप में मनायी गयी अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि

बलिया। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेल्फेयर सोसाइटी असनवार की संस्थापिका अध्यक्ष स्व० अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउंडेशन ( रापा फाउंडेशन ) के प्रधान कार्यालय पर ” वंचित अधिकार दिवस ” के रुप में मनायी गयी , जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शनि कुमार ने की ।
उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए ने पूर्व राज्य मंत्री श्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अनुरागी देवी ने डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना कर एक बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है ,जो संस्थान आज हाशिये का जीवन जी रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है । अनुरागी देवी एक घरेलू महिला होते हुए भी जिस तरह हमेशा वंचित समाज के लिए चिन्तित रहती थी , उनके लिए आज यह जरुरी है कि जाति एंव धर्म से ऊपर उपकर एक स्वायत एंव स्वालम्बी समाज की स्थापना कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाये।श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । आज भी देश में करोड़ो लोग रोटी , कपड़ा, मकान , शिक्षा ,सवास्थ्य ,सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । करोड़ो बच्चे जिन्हे स्कूल में होना चाहिए , वे बाल मजदुरी करते देखे जा रहे है। करोड़ो लोगों को आज भी आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं है । जब तक देश की हर एक वंचित वर्ग को ये तमाम बुनियादी सुविधायें नहीं मिल जाती है , तब तक एक विशेष अभियान चलाकर समाज एंव सरकारों को एक सार्थक और प्रभावी कदम उठाना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार तो दिया गया है , लेकिन जिन्हें इसे लागू करना है , उनका इसमें कोई खास रुचि नहीं है । यही कारण है कि देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है । जब तक इस वंचित वर्ग को त्वरित एंव सहजता के साथ उनके अधिकार नहीं मिल जाते है , तब तक मात्रा ढिढोरा पीटने से काम चलने वाला नहीं है । अन्त में कार्यक्रम के आयोजक एवं अनुरागी देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने आये हुए सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया ।उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालो में सर्व श्री संजय कुमार यादव ( पूर्व प्रमुख ) , रणवीर सिंह सेंगरी ( पूर्व उपाध्यक्ष टी.डी कालेज ) , धन्नजय सिंह विशेन (पूर्व उपाध्य्क्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ) , राकेश यादव (पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ), हर्षदेव (जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ) , राज कमल , अभय कुमार कौशल (ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ चिलकहर ) , आशुतोष पाण्डेय पूर्व ब्लाक अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी चिलकहर , दिनेश रातभर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चिलकहर , अरविन्द कुमार पाण्डेय ( पत्रकार दैनिक जागरण) , अजीत राजभर, गौरीशंकर राजभर , सुभाष चन्द ( सभी ग्राम प्रधान ) , विक्रमा सिंह ( ब्लाक मंत्री , भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ) , दधिभान चौहान , राम अवध यादव , अमरनाथ वर्मा , मुन्नू मास्टर , मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे ।





बलिया
गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव हुआ जमुना राम स्कूल के व्यायाम शिक्षक का सम्मान

गौरी भैया फेफना खेल महोत्सव 2023 का आज समापन किया गया। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव द्वारा जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के व्यायाम शिक्षक को सम्मानित किया गया। व्यायाम शिक्षक सरदार मोहम्मद अफ़ज़ल को उत्कृष्ट हॉकी प्रशिक्षक के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य एब्री कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बांसडीह विधानसभा के विधायक केतकी सिंह और पूर्व खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी, चितबड़ागांव नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह और अनेक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागाँव बलिया के प्रबंधक तुषारनंद ने व्यायाम शिक्षक के इस उपलब्धि पर बधाई दी।
बलिया
बलिया: चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हुआ 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

बलिया: जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
इस समारोह में कुल 24,802 विद्यार्थियों ने उपाधि हासिल की। इसमें स्नातक स्तर के 21,372 व स्नातकोत्तर स्तर के 3,430 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें 13,347 छात्राएं व 11.454 छात्र हैं। राज्यपाल ने 38 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया, जिसमें 12 छात्र व 26 छात्राएं थीं। एक सर्वश्रेष्ठ छात्रा साक्षी बर्नवाल को चांसलर मेडल मिला।
राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षान्त का अर्थ शिक्षा का अंत होना नहीं है, बल्कि एक ऐसा पड़ाव है जहाँ विद्यार्थी अपनी अर्जित शिक्षा को कर्म क्षेत्र में उतारने का संकल्प लेता है। किसी भी समाज और राष्ट्र की प्रगति में सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा ही है। मुझे विश्वास है कि आपने इस विश्वविद्यालय से जो शिक्षा ग्रहण की है, वह आपके जीवन-पथ को आलोकित करेगी। युवाओं में नशे की लत को लेकर उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों का भी संकल्प युवाओं को लेना हेागा।
राज्यपाल ने कहा कि इस देश को स्वस्थ महिलाओं की आवश्यकता है। वर्तमान में कैंसर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि हर महिला अपनी बेटी को कैंसररोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। राज्यपाल पटेल ने परिषदीय स्कूल के 30 बच्चों से बातचीत किया। उन्होंने सभी बच्चों को उपहार दिए।
राज्यपाल ने कहा कि गंगा व सरयू नदी के बीच होने के नाते प्रकृति ने भी इस क्षेत्र को अत्यंत उर्वरक कृषि योग्य भूमि दी है। आज पूरी दुनिया मिलेट्स यानी ‘श्री अन्न‘ मोटे अनाज के महत्व को जान चुकी है। इसलिए सभी विद्यार्थी व शिक्षक इस क्षेत्र के किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विवि, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कुलाधिपति प्रो हरमहेंद्र सिंह बेदी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई-शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा का आज वास्तविक प्रकटन हुआ है। अपने गुरुओं द्वारा प्रदत्त ज्ञान एवं कौशल को ये उपाधि प्राप्त विद्यार्थी अपने जीवन में उतारेंगे। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय, विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, डीएम रवींद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।
बलिया
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक

जमुना राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज चितबड़ागाँव के तीन छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। आज जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।
शिक्षा संकाय बीएड की छात्रा अचला पांडेय, एमएड की छात्रा शहला परवीन, विधि संकाय से छात्र अरमान खान ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रोफ़ेसर धर्मात्मा नन्द, प्रबंध निदेशक तुषार नन्द एवं प्राचार्य डॉ अंगद प्रसाद गुप्ता ,अभय श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के स्वर्ण पदक पाने वाले तीनों छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रबन्धक ने विद्यालय के शिक्षकों को भी इस सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।
-
featured3 weeks ago
बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर इन तीन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी
-
सिकंदरपुर3 weeks ago
सिकन्दरपुर चाकूबाजी मामला- आरोपी युवक ने वीडियो बनाकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से किया इंकार
-
featured1 week ago
बलिया में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू
-
बलिया2 weeks ago
उत्तरप्रदेश यूथ बालिका मिनी ओलंपिक गेम में खेलेंगी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की छात्राएं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया जिलाधिकारी ने 4 अभियुक्तों को किया जिलाबदर
-
featured2 weeks ago
बलिया पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दर्जन निरीक्षक इधर से उधर
-
बलिया2 weeks ago
बलिया: जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस पर हुआ विशेष आयोजन
-
बलिया2 days ago
बलिया: जमुना राम कॉलेज के छात्रों को अव्वल प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक