Connect with us

बलिया

बलियावासियों के लिए काल बना आर्सेनिक युक्त पानी, बीमार हो रहे स्थानीय लोग

Published

on

बलिया में आर्सेनिक युक्त जल लोगों के शरीर में ज़हर घोल रहा है। नालों और हैंडपम्प में आने वाले आर्सेनिक युक्त पानी के उपयोग से लोगों में खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। संक्रामक रोग से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

आर्थिक रूप से सक्षम लोगों ने घरों में आरओ फ़िल्टर लगवा रखे हैं, लेकिन कई लोग अभी भी आर्सेनिक युक्त गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ पानी बेचने का कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है। मामूली पूंजी के सहारे बोरिंग कराकर प्लांट बैठाकर लोग धड़ल्ले से भूनिगत जल का दोहन कर रहे है। आश्चर्य की बात तो यह है कि ऐसे प्लांटों का ना तो कोई लाइसेंस है और ना ही कोई मानक।

इन बोरिंग पर जल निगम उदासीन बना हुआ है। भूमिगत जल का पूरी तरह दोहन हो रहा है और अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठें हैं। इसी उदासीनता से ज़िले में सैंकड़ों जल्द प्लांट खुल गए हैं जो भूमिगत जल का दोहन कर रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में भूमिगत जल पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला चिकित्सक का शव

Published

on

बलिया के नरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहांव गांव में एक चिकित्सक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चिकित्सक के शव के पास से पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद किया। परिजनों की तहरीर पर सही थाने में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में 4.20 करोड़ की लागत से बनेंगे 14 नए आयुर्वेदिक अस्पताल

Published

on

बलियाः अब सरकार की ओर से आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में 14 नए अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। इन अस्पतालों के लिए जमीन मिल गई है। इन 14 अस्पतालों को बनाने में करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इस तरह एक स्पताल को बनाने में 30 लाख रुपये की लागत आएगी।

अभी जिले में चार बेड़ के 6 नए राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन बनकर तैयारी है। जल्द ही इनके हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन जगहों पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बने हैं, उनमें गड़वार, सिंहाचवर, पशुहारी, माल्दह व सुल्तानपुर और हल्दीपुर शामिल हैं। वहीं जिले में चार यूनानी अस्पताल संचालित हैं जबकि एक नए अस्पताल के लिए जमीन मिल गई है। अब निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

जिले के मुरलीछपरा, अहिरौली, खंदवा, छिब्बी, चंद्रवार, सिकरिया, फरसाटार, मलहपहरसेनपुर, पकवाइनार, हरिपुर सिकंदरपुर, कैरवली, शंकरपुर, पूर व कुरेम में अस्पताल के बनने का रास्ता साफ हो गया है।

अभी जिले में कुल 64 छोटे-बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल है। नगर व बांसडीह में 15 बेड, रसड़ा में 25 बेड के अलावा चार बेड के 61 अस्पताल हैं। चितबड़ागांव में 50 बेड के अस्पताल का काम अंतिम चरण में चल रहा है।

यूनानी अधिकारी और प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेद डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल के नए भवनों का हैंडओवर एक सप्ताह के भीतर हो जाएगा। इसके बाद चिकित्सकीय उपकरण आदि इंतजाम किए जाएंगे। वहीं नए अस्पतालों के लिए जमीन व बजट मिलने से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

Continue Reading

बलिया

बैरिया नगर पंचायत में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बाजार में लगेंगे कैमरे , बनेगा नया दफ्तर!

Published

on

बलिया के बैरिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों की पहली बैठक बैरिया डाकबंगला पर हुई। इस बैठक में 16 वार्डों के सदस्य पहुंचे और अपने वार्डों की कार्य योजना पेश की। इस दौरान चेयरमैन शांति देवी का स्वागत हुआ।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन और सभी सभासदों ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि नगर पंचायत में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

बैठक में सभी वार्डों में पेयजल पहुंचाने के लिए आरओ प्लांट की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, बाजार में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, नगर पंचायत कार्यालय का ध्वस्तीकरण समेत कई प्रस्ताव पास हुए। इस दौरान सांसद ने ईओ बैरिया आशुतोष ओझा को निर्देश दिए गए कि बैरिया नगर पंचायत के साथ ही रानीगंज बाजार में भी नाली और प्रकाश की व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा सत्संग भवन बनाने के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की जयप्रकाश घोषणा की। चेयरमैन शांति देवी ने कहा कि नगर पंचायत बैरिया का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। उन्होंने सभी सभासदों व नगर पंचायत बैरिया की जनता को भरोसा दिया कि सभी कार्य मानक के अनुसार किए जाएंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने सभी सभासदों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साहू, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, सभासद ब्रजेश सिंह गुड्डू, चंद्रपाल सिंह यादव, मनोज कुमार, राजकिशोरी देवी, मोहित आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!