Connect with us

बलिया

बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से कितने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा?

Published

on

रसड़ा से नामांकन करते हुए बसपा उम्मीदवार उमाशंकर सिंह

बलिया की सात विधानसभा सीटों के लिए के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार यूपी की चुनावी महाभारत में अपनी आधिकारिक दावेदारी करने में लगे हैं। एक तरह से कहा जाए तो इस चुनावी दंगल में अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। बलिया में पूरे गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल की जा रही है। बलिया की चर्चित सीट रसड़ा से कुल 19 उम्मीदवारों ने अब तक पर्चा दाखिल किया है।

2017 में रसड़ा सीट पर जीत हासिल करने वाले उमाशंकर सिंह ने एक बार फिर अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। उमाशंकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से ही नामांकन किया है। प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी और दोबारा सरकार बनाने की जद्दोजहद कर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से बब्बन राजभर ने पर्चा दाखिल किया है।

सपा गठबंधन में रसड़ा की सीट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में गई है। सुभासपा के महेंद्र राजभर ने रसड़ा से नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस की ओर से ओमलता राज ने नामांकन किया है।

उत्तर प्रदेश की चार बड़ी पार्टियों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों के सैनिक भी चुनाव के कुरुक्षेत्र में हैं। मसलन राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी से वीरेंद्र ने नामांकन किया है। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी से चंदन चुनावी ताल ठोकने के लिए पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जय बहादुर, समझदार पार्टी से सरोज देवी ने रसड़ा सीट पर नामांकन किया है। उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तैयार करने की जुगत में लगी आम आदमी पार्टी के सुधाकर ने नामांकन दाखिल किया है। रिपब्लिकन सेना से रमा शंकर ने पर्चा भरा है। राष्ट्रीय समाज पक्ष से राम आशीष राम ने भी रसड़ा से नामांकन किया है।

निर्दल आजमा रहे हैं मेहनत और किस्मत:

रसड़ा में छोटी-बड़ी पार्टियों के कुल एक दर्जन यानी 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। ठीक आधा दर्जन निर्दल प्रत्याशी भी अपनी मेहनत, जनाधार और किस्मत को आजमाने के लिए पर्चा दाखिल कर चुके हैं। कुल 6 लोगों ने रसड़ा सीट पर दावेदारी के लिए पर्चा दाखिल किया है। मंजू, देवेंद्र, रामाश्रय चौरसिया, संतोष कुमार पांडेय, अशोक और राजाराम ने नामांकन किया है।

19 उम्मीदवारों में जीत एक की ही होगी। कौन जीतेगा? इस सवाल का जवाब मिलेगा 10 मार्च को। जवाब लिखे जाएंगे 3 मार्च को। बलिया जनपद में 3 मार्च को वोटिंग होगी। इसी दिन रसड़ा की जनता तय करेगी कि कौन होगा विजेता?

बलिया

बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से बरामद की 30 पेटी शराब

Published

on

बलिया पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी और एएसपी के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप से पिकअप पर लदी 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का पीछा करते देख ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने पिकअप को थाने लाई तथा विधिक कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात आबकारी टीम और सुखपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि आखिर ये शराब कहां ले जाई जा रही थी।

Continue Reading

बलिया

बलिया के CRPF जवान का इलाज के दौरान निधन, लोगों ने नम आंखों के साथ दी अंतिम विदाई

Published

on

बलिया जिले के खेजूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगे में लिपटा हुआ गृह ग्राम पहुंचा। जवान को तिरंगे में लिपटा देख लोगों की आंखें नम हो गई। सम्मान के साथ जवान के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव भूड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ के जवान अख्तर हुसैन खान (58) 1985 में सेना में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर रांची में तैनात थे। कुछ दिनों पहले ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई, उन्हें मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सीआरपीएफ की 95 बटालियन वाराणसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह और इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। यह माहौल देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Continue Reading

बलिया

बलिया: राज्यमंत्री दानिश आजाद को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक

Published

on

लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। राजनैतिक दलों की ओर से स्टार प्रचारकों की नियुक्ति कर प्रचार अभियान को तेज किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो गई।

इस सूची में यूपी में प्रचार के लिए पार्टी से जुड़े 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दनिश आजाद अंसारी का भी नाम शामिल है। दानिश आजाद को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।

दानिश 2 बार भाजपा की सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। उनकी मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ है। मुस्लिम वोटों को भाजपा के पक्ष में करने के लिए दानिश को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा वह प्रमुख मुस्लिम चेहरे के तौर पर शामिल हैं। दानिश आजाद का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास को जी गति मिली है वह पिछले 70 सालों में नहीं मिली। सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। मुस्लिम समाज के लोग अब किसे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। उन्हें पता चल गया है कि उनका अच्छा हितैषी कौन है। यह पार्टी की ओर से नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद काफी उत्साहित भी हैं।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!