Uncategorized
बलिया: बीयर दूकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगे 30 लाख, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बांसडीह में बीयर की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक़ बकवा निवासी अवधेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वर्ष 2020 में बांसडीह महाविद्यालय पर रहने वाले एक व्यक्ति राजन सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार से उनकी जान पहचान होने के बाद दोस्ती हुई। उसने बताया था कि बीयर की दुकान का लाइसेंस व सिक्योरिटी मनी के रूप में 30 लाख रुपये खर्च करने पर वे बीयर बार का लाइसेंस दिलवा सकते हैं।
अवधेश ने राजन को फरवरी 2021 में 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद अगस्त माह में 11 लाख 30 हजार रुपये दे दिए। इसके एक सप्ताह बाद 7 लाख 2 हजार रुपये दिए। इसके बाद अलग अलग मौकों पर 22 हजार 400 , 77 हजार, 53 हजार 10 हजार व 15 हजार रुपये अलग अलग लोगों के खाते में मोबाइल से ट्रांसफर किया गया।
पैसे लेने के बाद राजन सिंह ने लाइसेंस को लेकर टालमटोली शुरू कर दी। अवधेश ने जब पैसे वापस मांगे तो उसने पैसा देने से इंकार करते कहा कि पैसा नहीं देंगे जो करना है कर लो। पीड़ित की तहरीर पर जांच कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छलपूर्वक पैसे लेने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




Uncategorized
बलिया में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन !

बलिया में शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बेसिक शिक्षकों ने जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को हुंकार भरी। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एकता का प्रदर्शन किये।
पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को पदोन्नति वेतनमान, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती प्रमुख रही।
आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की सरकार उसे पूरा नहीं कर देती
वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ पहुंचकर वहां धरना देंगे। अध्यक्षीय सम्बोधन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुरू हुआ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की सरकार उसे पूरा नहीं कर देती।
बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया मांग पत्र
कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे। संगठन शिक्षकहित में किसी स्तर पर अपनी हक की लड़ाई लड़ेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ अपने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बृहद आंदोलन का निर्णय कर चुका है। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से अपनी मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। धरना सभा को डॉ राजेश पांडेय, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, तुषार कांत राय, सुशील कुमार, करुणानिधि तिवारी, बलवंत सिंह, अजीत सिंह, सुरेश आजाद, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, सैफुद्दीन, अजीत पांडे, व्यास जी यादव, संजय दुबे, राधेश्याम सिंह, अनिल पांडे, अजय सिंह, संगीता वर्मा, अजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप यादव, ज्ञानेंद्र, प्रसाद गुप्त, सपना चौधरी, कमला मैडम, रुस्तम अली, चंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, दुष्यंत सिंह, पंकज सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया।
Uncategorized
बलिया में बारिश से लोगों का हाल बेहाल, मानसून से पहले की तैयारियों की खुली पोल !

बलिया में शुरुआती बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। हालात ये हैं 15 जून तक नाले-नालियों की सफाई हो जानी चाहिए थी लेकिन कुछ काम अब भी जारी है नालों का मलबा सड़क पर रखा जा रहा है। और बारिश होते ही मलबा या तो वापस नाले में जा रहा है या फिर सड़क पर फैल रहा है। जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।
मंगलवार को कदम चौराहा-अमृतपाली मार्ग पर कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। जहां बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति बन गई। सड़कों पर कीचड़ – फिसलन के कारण आवागमन में काफी दिक्कत हुई। शहर के करीब एक दर्जन मुहल्लों में जल जमाव हुआ। सरकारी दफ्तर से लेकर NH और कॉलोनी की सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी हुई। रामपुर आईटीआई चौराहा से आनंदनगर जाने वाले मार्ग पर कीचड़ पसर जाने से स्कूल जाने-आने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कलक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन और आयुर्वेद कॉलोनी के अलावा बनकटा, निरोहानगर कॉलोनी में कहीं घुटने भर तो कहीं लोगों के घर में पानी घुसने लगा। इसके अलावा एनसीसी तिराहा, मिड्डी चौराहा, हरपुर मुहल्ला, मालगोदाम चौराहा के पास जल जमाव हो गया है। लोगों का कहना है कि हर मानसून से पहले तैयारियों के नाम पर नाले-नालियों की सफाई के दावे होते हैं, फिर भी बारिश के दौरान मुसीबत झेलनी पड़ती है।
Uncategorized
निकाय चुनाव- बलिया में संवेदनशील स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया दौरा

बलिया। नगर निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सिकंदरपुर स्थित बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों और बूथों पर लगे कर्मियों से बातचीत की और कल के चुनाव के संबंध में उनकी तैयारियों के के बारे में जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके अतिरिक्त सिकंदरपुर के संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया और वहां पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखी। इस संबंध में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और वहां पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सभी तैयारियां पहले से कर ली गई है।
जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान वाले दिन सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक राजकरण नजर ने भी बताया कि सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे साथ ही संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगे किसी भी प्रकार की अपने घटना होने पर तुरंत कार्रवाई होगी।
-
featured1 day ago
बलिया में धारा 144 लागू, इतने महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध!
-
featured1 week ago
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर बलिया में केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
खराब प्रगति वाले अधिकारियों को बलिया डीएम ने लगाई फटकार, दी कड़ी हिदायत!
-
featured3 weeks ago
बलिया की आयुषी दुबे पहले प्रयास में बनी जज
-
Uncategorized3 weeks ago
बलिया में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन !
-
फेफना3 weeks ago
बलिया के जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन
-
बलिया4 days ago
बलियाः जिला स्तरीय वॉलीबाल टीम में हुआ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं का चयन
-
बलिया2 weeks ago
जमुनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, स्वरोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित