बलिया
बलिया – आग के तांडव में 30 रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक, 4 गैस सिलेंडर में भी हुआ ब्लास्ट

बलिया में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जहां रेवती थाना क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा के परमानंद का डेरा स्थित गोड़ और यादव की बस्ती में आग ने कहर बरपाया। अज्ञात कारणों से लगी आग में 19 परिवारों की 30 रिहायशी झोपड़ियां और घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इतना ही गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार अचानक बस्ती के दिलीप यादव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी, आग से दिलीप की झोपड़ी और झोपड़ी में बंधी भैंस के साथ पड़िया गंभीर रूप से जल गई।
पछुआ हवाओं से आग ने विकराल रूप लेते हुए नगद नारायण यादव, प्रधान गोड़, पशुपति गोड़, वकील, संतोष, बृजेश गोड़, राजू, सोनू, चंदन, जित्तू गोड़, भागीरथी देवी, प्रभावती यादव, सीता देवी, मुन्ना यादव, संतोष यादव, इंद्रजीत गोड़, मुकेश, उर्मिला देवी, दशरथ गोड़, पूजा, पिंकी गोड़ की रिहायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।






बलिया
बलिया में माल्देपुर-कदम चौराहा फोरलेन के लिए हो रहा सत्यापन, कई मकान और दुकानों पर संकट !

बलिया को जाम से राहत दिलाने के लिए माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4.455 किमी लंबे फोरलेन निर्माण का काम अब धरातल पर उतरने लगा है। जिसकी जिम्मेदारी PWD को मिली है। माल्देपुर मोड़ से नाला निर्माण भी हो रहा है। फोरलेन की जद में कई मकान और दुकानें आ रही हैं। क्योंकि कम से कम 18 मीटर चौड़ाई की जरूरत है। जमीन कम पड़ी तो संबंधित निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी होगा। इसको लेकर NH-31 किनारे के लोगों में खलबली मची है।
बता दें करीब 8 महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सांसद की पहल पर माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन बनाने और दोनों तरफ आरसीसी ढक्कनयुक्त नाला बनाने के लिए 48.95 करोड़ की स्वीकृत किए थे यह मार्ग पहले NHAI के जिम्मे था लेकिन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माणकार्य भी NHAI के पास होने के कारण माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन निर्माण की जिम्मेदारी PWD के निर्माण खंड को दी गई।
अब लोक निर्माण विभाग की ओर से अनुबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से फोरलेन के दोनों तरफ बनने वाले नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस बीच कार्यदायी संस्था की ओर से NH-31 के पटरियों तक बने कई मकान और निर्माण को चिह्नित किया है। अब PWD चिह्नित मकानों के पास सड़क निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता का सत्यापन करा रहा है।
यातायात को मिलेगी ‘रफ्तार’- NH- 31 पर माल्देपुर से लेकर कदम चौराहा तक कई जगह जाम प्वाइंट बने हुए हैं। टू लेन सड़क होने के कारण आए दिन जाम लगता है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब फोरलेन सड़क बन जाने के बाद समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा इस मार्ग पर लागू नो इंट्री से भी भारी वाहनों को मुक्ति मिल जाएगी।
इधर लोक निर्माण विभाग में निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण को चिह्नित कर रिपोर्ट दी है। विभाग की ओर से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। मौके पर जमीन पर कम होने पर ही निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई होगी। कोशिश है कि किसी का निर्माण नहीं तोड़ना पड़े। नाला निर्माण का कार्य शुरू है, लोगों को सड़क की जमीन स्वत: खाली कर देना चाहिए ताकि निर्माण में बाधा न आए।
featured
बलिया की बिपाशा चौबे ने पास की SSC CGL की परीक्षा, बनीं एक्साइज इंस्पेक्टर

बलिया। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर II संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGL 2022 की फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बलिया की बिपाशा चौबे का सिलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
बलिया की हरपुर बस्ती की रहने वाली बिपाशा चौबे का चयन CGST और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। बता दें बिपाशा चौबे ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट किया है ग्रेजुएशन इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और एग्जाम की तैयारी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर की थी।
वहीं बिपाशा चौबे ने सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।
बलिया
बलिया- निर्माणाधीन नाले और PWD के डाक बंगले के भवन का डीएम ने लिया जायजा

बलिया। मंगलवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने माल्देपुर से कदम्ब चौराहे तक बनने वाले 4.65 किमी नाले का निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि नाला निर्माण के स्थलों का चिन्हाकन करें ताकि लोगों को पहले से ही पता चल सके कि यहां निर्माण कार्य होने वाला है। साथ ही यातायात बाधित ना हो इसकी भी पहले से व्यवस्था की जाए।
इधर अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी तक 700 मीटर का काम हो गया है। बाकी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कार्य की महत्वता को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके।
वहीं जिलाधिकारी ने PWD के डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। और निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बार भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण हो। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने भवन के कक्षो और शौचालयों का निरीक्षण किया और PWD निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
-
featured3 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured5 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured6 days ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured1 week ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 3 साल की मासूम से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया3 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग