बलिया
बलियाः पति की मौत के बाद पत्नी ने तोड़ा दम, एक साथ जली दोनों की चिता

बलिया के मनियर कस्बे में एक ह्रदय विदारक घटना देखने को मिली। जहां पति के मौत के कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की चिताएं एक साथ जली। इस दौरान मौजूद लोगों की आंखे भर आईं।
जानकारी के मुताबित मनियर कस्बे के उत्तर टोला निवासी 50 वर्षीय आनंद सिंह की करीब 10 दिन पहले तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद घरवाले उन्हें मऊ लेकर गए, लेकिन उनकी हालत दिन बदिन बिगड़ती जा रही थी।
इसके बाद परिजन उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जहां मंगलवार दोपहर आनंद की मौत हो गई। उनके मौत की खबर लगते ही साथ मौजूद पत्नी सरस्वती की हालत खराब हो गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पति की मौत से सदमे में गई पत्नी की हालत बिगड़ने पर उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पति की मौत के 8 घंटे बाद ही पत्नी की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ गुरुग्राम में किया। जहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।




बलिया
बलिया में कराटे कैम्प का आयोजन, जमुना राम मेमोरियल स्कूल में खिलाड़ियों की दिखी प्रतिभा

बलिया में शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कराटे कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में इसका आयोजन किया गया। बेल्ट टेस्ट में स्कूल के ही छात्रों ने हिस्सा लिया। इस टेस्ट में कई छात्र पास हुए।
येल्लो बेल्ट में रौनक सिंह, आराध्या तिवारी, प्रिया यादव,श्रेयसी सिंह, आरुषि यादव, परिधि गुप्ता,वैष्णवी अनमोल, जय वीर, तनय,यश गुप्ता,अनड्रेव बघेल अमित देव राय,विश्वामित्र, ओमप्रकाश पास हुए। ऑरेंज बेल्ट में कृतिका, सम्पूनिता, स्मृति, रिया, दिव्यानी, नायशा पास हुई। ग्रीन बेल्ट में अंकित यादव कृष्णा यादव आदि पास हुए। लगभग 50 से ज्यादा हिस्सा लिया था।
यह बेल्ट टेस्ट द स्पोर्ट्स शोतोकान फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव और बलिया शोतोकान कराटे के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एलबी रावत की देखरेख में हुआ। इस कराटे बेल्ट टेस्ट में कराटे की बारीकीयों के साथ सेल्फ डिफेन्स की भी ट्रेनिंग दी गई इनके। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य आबरी के. बी और कोच सुनील यादव आदि मौजूद रहें।
featured
एक्शन में बलिया CDO, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की वार्डन की लगाई क्लास!

बलिया में प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जहां मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने सोमवार को सुखपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में छात्राओं की कम उपस्थिति और साफ-सफाई के साथ ही फाइलों के रख-रखाल को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने वार्डन पुष्पा गुप्ता को जमकर फटकारा। इतना ही नहीं मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने फटकार लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से कारण बताओ नोटिस जारी करने को भी कहा। इसके अलावा सीडीओ ने पूर्व माध्यमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। हालांकि यहां बच्चों की उपस्थिति और साफ-सफाई को लेकर संतोष जताया।
मुख्य विकास अधिकारी सुखपुरा में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी गए। ग्राम पंचायत अधिकारी भरत सिंह को मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला समन्यवक(निर्माण) सत्येंद्र राय, एसपीआरओ श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई नई पहल!

बलिया में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोयल सर्विसेज के द्वारा एक उत्कृष्ट पहल की गई। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया।
गोयल सर्विसेज़ के द्वारा केवल 999 रुपए प्रति व्यक्ति के खर्च पर बलिया के 12 पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा साथ ही एक समय का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी समय कोई भी व्यक्ति गोयल सर्विसेज़ द्वारा जो की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसी है से 9838452577 पर बुकिंग करा कर इन दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने का लाभ ले सकता है।
जिन 12 स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। उनमें भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर, चौक शहीद पार्क, कारो धाम, ख़ाकी बाबा टेम्पल खानवर, जनेश्वर मिश्र पार्क, सुरहा ताल, चितेश्वर नाथ मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ, चैन राम बाबा समाधि स्थल, माँ मंगला भवानी और श्री नाथ बाबा रसड़ा आदि शामिल है।इसी क्रम में जिस गाड़ी को ज़िलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया उसमें मनीष केशरी, गोयंक गोयल, अनिल वर्मा, विशाल गुप्ता यात्री मौजूद थे।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने बताया कि यह एक शुरुआत है। धीरे धीरे बलिया के सभी पर्यटन स्थलों को इसमें जोड़ा जाएगा और बलिया के एवं बलिया के बाहर से आने वाले यात्रियों को एक सुरक्षित माहौल में पर्यटन कराया जाएगा। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी के लघु सिंचाई के श्याम सुंदर, पर्यटन सूचना अधिकारी रवि शंकर त्रिपाठी जी व गोयल सर्विसेज़ के रजत अग्रवाल व रजनीकांत सिंह, प्रदीप वर्मा, सौरभ अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks ago
नेपाल विमान हादसे में बलिया लोकसभा के 5 लोगों की मौत, सांसद ने कहा- मदद के लिए प्रयास जारी
-
बलिया5 days ago
बलियाः तहसीलदार के पेशकार व रजिस्ट्रार कानूनगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी
-
बलिया1 week ago
कोर्ट ने बलिया DM-SP और प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई के दिए निर्देश !
-
featured2 weeks ago
सपा नेता व छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे का आकस्मिक निधन
-
बलिया2 days ago
बलिया- कई ट्रेनों का बदला समय, कई कैंसिल और डायवर्ट, जाने शेड्यूल
-
featured7 days ago
बलिया में 480 लाख की लागत से बनेगा पहला मिनी स्टेडियम
-
बलिया1 week ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक का इलाज जारी
-
featured2 weeks ago
बलियाः फर्जी नियुक्ति मामले में 100 से ज्यादा कर्मचारी जांच के घेरे में