Connect with us

बलिया

बलियाः छात्रनेता को अस्पताल पहुंचाने एक घंटे तक नहीं आई एंबुलेंस, परेशान होते रहे छात्र

Published

on

बलिया में बीते दिन खूब हंगामा हुआ। छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने की घोषणा होते ही छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने जगह जगह चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते करते छात्र इतना उग्र हो गए कि पूर्व महामंत्री ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और पी लिया। आनन फानन में पुलिस फोर्स पहुंची और एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस एक घंटे तक भी नहीं पहुंची। छात्रनेता की हालत बिगड़ने पर पुलिस की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि छात्रसंघ चुनाव रद्द की सूचना पर सतीश चंद्र कॉलेज के पूर्व महामंत्री व शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दीयर गंगा पार निवासी निखिल पांडेय अन्य छात्रों के साथ सतीश चंद्र कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और पी लिया। इसके बाद जैसे ही माचिस मारना चाहा वैसे ही उसके दोस्तों ने उसे पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही एडीएम राजेश कुमार, एएसपी विजय त्रिपाठी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

छात्रनेता की हालत बिगड़ते देख एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन जाम का हवाला देते हुए एंबुलेंस 1 घंटे तक भी नहीं पहुंची जिसके बाद आनन-फानन में छात्रनेता को पुलिस की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल की हालत गंभीर है। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, शिवम पांडेय, आनंद सिंह, चंद्रवंशी, बादलसिंह, बैजू यादव, विशाल गुप्ता, सतीश तिवारी, राकेश सिंह, आयुष तिवारी, भोला पांडेय, कृष्णा प्रजापति आदि रहे।

वहीं छात्रनेताओं के द्वारा जगह जगह चक्काजाम प्रदर्शन करने से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। जाम के दौरान छात्रनेता एम्बुलेंस या गंभीर मरीज वाले वाहनों को जाने दिया। जबकि अन्य किसी भी वाहनों जाने नहीं दिया। इस दौरान छात्रों व छात्रनेताओं ने टीडी कालेज चौराहा स्थित प्रत्येक मार्गो को बांस-बल्ली, टेबल आदि लगाकर घंटों जाम कर दिया। जिसके बाद कुंवर सिंह चौराहा, महुआ मोड़, कचहरी मार्ग, ओवर ब्रिज, गड़वार रोड, गांधीनगर मार्ग, एनएच-31 मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे।

बलिया

बलिया के बैरिया में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने 2 बाइक पर सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक 2 बाइक आ गई। इससे बोलेरो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार 3 लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। इसमें मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक और बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह और दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया

इधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। यूपी के बैरिया थाना के चौकी चांददीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

Continue Reading

featured

बलिया में दूल्हे पर एसिड अटैक, पूर्व प्रेमिका ने दिया वारदात को अंजाम

Published

on

बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाले घटना सामने आई हैं। यहां शादी की रस्मों के दौरान एक युवती ने दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया, इससे दूल्हा गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने वाली युवती दूल्हे की पूर्व प्रेमिका है। उसका थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी राकेश बिंद के साथ बीते कई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी करने का कई बार दबाव बनाया, लेकिन युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस मामले में कई बार थाना और गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझा नहीं।

इसी बीच राकेश की शादी कहीं ओर तय हो गई। मंगलवार की शाम राकेश की बारात बेल्थरारोड क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दूल्हे के साथ परिछावन करने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचीं। तभी घूंघट में एक युवती पहुंची और दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना से दूल्हे के पास में खड़ा 14 वर्षीय राज बिंद भी घायल हो गया। दूल्हे के चीखने चिल्लाने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई और दूल्हे को जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में पति ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Published

on

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र में राजू गुप्ता ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मृतिका के बेटे सुमंत ने पुलिस को दी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में सुमंत गुप्ता ने बताया कि मैं करीब दो माह से अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल नरही थाना के बसंतपुर में रहता हूँ। मेरे पिता राजू गुप्ता करीब 15 दिन से नरही थाना के लक्ष्मणपुर गांव निवासी भरत चौरसिया के मकान में किराये पर कमरा लेकर मेरी मां कुमकुम देवी 45 वर्ष के साथ रहने लगे। मंगलवार को मेरी मां कुमकुम देवी करीब बजे दिन में मुझसे मिलने मेरे ससुराल बसंतपुर में आयी थी। शाम को करीब साढ़े छह बजे मेरे पिता ससुराल आए और मेरी माँ को साथ में ले जाने की जिद्द करने लगे, लेकिन बेटे ने मां को ले जाने से इंकार कर दिया। बेटे का कहना था कि पिता शराब पीकर मां को मारते-पीटते थे। इसलिए हम लोग ले जाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माने और मेरी माँ को लेकर साथ में चल गए।

रात करीब आठ आरोपी ने महिला के साथ झगड़ा किया और लाठी-डण्डा और ईंट से महिला को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों महिला को अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल में महिला की मौत हो गई। इधर दाह संस्कार करने को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के मायके वाले व मृतका के बेटे के बीच हाथापाई भी हुई। अंत में पोस्टमार्टम के बाद बेटे को शव सुपुर्द किया गया। जिसके बाद महावीर घाट पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल इस मामले में नरही पुलिस ने बेटे द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!