बेल्थरा रोड
बलिया में बाइक से निमंत्रण पर जाने से पहले ये खबर पढ़ लीजिए, बाइक ले जाना छोड़ देंगे

बलिया के बिल्थरा रोड के अंतर्गत नगरा क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी के मामले खूब सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में बाइक चोरी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इसके बावजूद बाइक चोरी को लेकर पुलिस निष्क्रिय दिखाई दे रही है। इन घटनाओं में ना ही मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और ना ही चोर पकड़े जा रहे हैं।
गत सोमवार को नगरा के कस्बा निवासी सचिन खरवार के साथ ऐसी ही वारदात हो गई। सचिन खरवार एक निमंत्रण देने गोठाई चट्टी गए हुए थे। बाइक खड़ी करके जब सचिन निमंत्रण देने गए तो चोर अपना काम कर गए। काफी भटकने के बाद सचिन खरवार ने पुलिस को तहरीर दी। लेकिन उस वक्त पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के अवराई कला निवासी शत्रुघ्न चौहान बीते 29 नवम्बर को शाम के वक्त नगरा कस्बा के सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित एक मैरेज हाल में निमंत्रण पर आए थे। बाइक खड़ी कर अंदर चले गए और खाना खाकर घर जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब हो चुकी थी। इसके बाद थाने जाकर बाइक चोरी की तहरीर दी।
बीते 28 नवम्बर की रात थाना क्षेत्र के उरैनी निवासी अजित सिंह सोनाडी गांव में निमंत्रण करने गए थे। बाइक खड़ी कर शादी समारोह में चले गए। वापस लौटे तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी। 18 नवम्बर को भीमपुरा थाना क्षेत्र के कलवारी निवासी राजाराम यादव गांव में हुए मारपीट के मामले में पीड़ितों का मेडिकल कराने पीएचसी नगरा पर आए थे। चिकित्सक के आवास के सामने अपनी बाइक खड़ी कर अस्पताल के अंदर गए। कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो बाइक लापता थी।
इन चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है। किसी बाइक का कोई अता-पता नहीं है। ना ही चोरी करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस पता लगा पाई है। शादी का सीजन चल रहा है। लेकिन बलिया के लोग अब बाइक खड़ी कर निमंत्रण पर जाने में भी डरने लगे हैं।


बलिया
बलिया में कानून व्ययवस्था फेल? बेल्थरा रोड में व्यक्ति की हत्या, जिले में लगातार हो रही वारदात से सवालों में पुलिस

बलिया में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जिले में हत्या, चोरी, किडनैपिंग और खुलेआम गुंडागर्दी आम बात हो गई है। बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और पुलिस के हाथ खाली। ताजा मामला बेल्थरा रोड से सामने आया जहां डेरे में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
घटना बेल्थरा रोड की है, जहां फरसाटार निवासी 50 वर्षीय भागीरथी शुक्रवार रात घर से थोड़ी दूर नगरा बेल्थरारोड मार्ग स्थित डेरे पर सोने गए। शनिवार सुबह चार बजे उनकी पत्नी धनवती उसे उठाने के लिए डेरे पर पहुंची तो पति की खून से सनी लाश देखी। पति का शव देखकर पत्नी के होश उड़ गए, उसने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। जहां भागीरथी का सिर चारपाई के पायदान की तरफ था। गर्दन, बाएं कंधे और कमर से ऊपर खून के निशान और काले धब्बे थे। घटना के बाद ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। भागीरथी के आसपास भी लोग अपने डेरे पर सोए थे, लेकिन किसी ने कोई शोर नहीं सुना। ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कहीं और करने के बाद उसका शव वापस खटिया पर रख दिया। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
वहीं इससे पहले गुरुवार को सहतवार के महाराजपुर गांव में देर रात एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया था। महाराजपुर निवासी केशव यादव एक झोपड़ी किराये पर लेकर लोगों के यहां गाय-भैंस पालकर गुजर करता था। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे केशव गांव के पूर्व प्रधान राधेश्याम राम के दरवाजे पर सो गया। इसी बीच किसी ने रात में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह पूर्व प्रधान के घर के सदस्य घर से बाहर निकले तो केशव का शव दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान के घर के सदस्य अमीर राम की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बलिया में लगातार लूट-हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कई मामलों में पुलिस आज तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में जिले के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं के बाद लोगों की रक्षा का दम भरने वाली पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं।
featured
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला

बलियाः करीब दस वर्ष पुराने प्रदेश के बहुचर्चित एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) घोटाले के मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने पूर्व सीएमओ कन्हैया लाल पर शिकंजा कसा है। कन्हैया लाल के बेल्थरारोड वार्ड सात स्थित मकान पर ईडी ने जमानती वारंट नोटिस चस्पा किया है।
यह नोटिस प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकुर जायसवाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। नोटिस चस्पा करने के साथ ही ईडी ने सख्त रुख अपनाना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि पूर्व सीएमओ पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
इससे पहले भी ईडी ने 30 जुलाई तक हाजिर होने की मोहलत दी थी। अब ईडी ने जमानती वारंट नोटिस चस्पा किया है। बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल का लोकेशन चित्रकूट मिल रहा है, जहां वे अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ रह रहे हैं। करीब ढ़ाई माह पहले मोहल्लेवासियों ने उन्हें इस घर में देखा था, उसके बाद से यहां ताला लगा हुआ है।
बता दें कि एनआरएचएम घोटाले के समय कन्हैयालाल गोरखपुर में सीएमओ के पद पर पदस्थ थे। 2012 में वह कुशीनगर के स्वास्थ्य विभाग के एडी पद पर रह चुके थे। 2011 में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चार सदस्यीय टीम ने यूपी में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में हुए हजारों करोड़ के घोटाले की जांच शुरू किया था। 17 जिलों के तत्कालीन सीएमओ और 22 निजी फर्मों के खिलाफ चार मुकदमे भी दर्ज किए थे। इनमें बहराइच के तत्कालीन सीएमओ हरिप्रकाश, गोंडा के पूर्व सीएमओ एसपी पाठक, गोरखपुर के पूर्व सीएमओ कन्हैयालाल जांच के घेरे में रहे।
2012 में ही सीबीआई ने उन्हें हिरासत में लेकर बेल्थरारोड पहुंची थी और उनके आवास पर छापेमारी की थी। कई दस्तावेजों को जब्त कर सीबीआई कन्हैया को बेल्थरारोड में ही छोड़कर वापस लौट गई थी। इसके बाद सीबीआई ने लंबी जांच की। सीबीआई ने 22 जिलों में दवा आपूर्ति में 22 करोड़ रुपये की अनियमितता भी पकड़ी थी। इस चर्चित एनआरएचएम घोटाले में स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदस्थ तीन चिकित्सकों की हत्या हो चुकी है, जबकि एक ने खुदकुशी कर ली थी। वहीं एक चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस एक दशक में कन्हैयालाल हमेशा जांच के घेरे में रहे। अब सीबीआई के बाद ईडी ने उनपर जांच बैठाई है।
बलिया
बलिया- सीयर CHC में नए अधीक्षक ने संभाला कार्यभार, एक महीने बाद सुधरेंगे हालात !

बलिया। CHC सीयर में डा. राकेश कुमार सिंह ने अधीक्षक का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता है। साथ ही शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। बता दें कि एक साथ 2 डाक्टरों के ट्रांसफर के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई थी। जिसे पटरी पर लाने के लिए सीएमओ जयन्त कुमार ने अधीक्षक की तैनाती की है।
मरीजों को इलाज दिलाना प्राथमिकता- अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी वह अस्पताल की व्यवस्था परख रहे हैं। अस्पताल में सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं का लाभ मरीजों को मुहैया कराया जाएगा। साथ ही कहा कि एक्सरे और लैब का निरीक्षण किया है। वहां जांच की अच्छी व्यवस्था है। मेरी कोशिश रहेगी कि यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं।
एक महीने बाद सुधरेंगे हालात– बता दें जुलाई के पहले सप्ताह में ही CHC सीयर के अधीक्षक डा. तनवीर आजम और चिकित्साधिकारी डा. साजिद हुसैन का तबादला हुआ था। कार्यकारी अधीक्षक डा. एलसी शर्मा और बीएएमएस डाक्टर के सहारे ही अस्पताल था। 3 जनपदों देवरिया, मऊ और बलिया की सरहद पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में रोज 400 मरीजों की ओपीडी होती है। चिकित्सकों के ट्रांसफर से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई थी।
वहीं CHC सीयर में लम्बे समय के बाद बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में डा. नरेश कुमार गौरव की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक और नवनियुक्त अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह के साथ डा. त्रिलोकीनाथ, डा. रफत कमाल और डा. संजय जायसवाल के अनुभव का लाभ भी क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा।
-
बलिया3 weeks ago
बलियाः दरोगा का सिपाही बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर, मेहनत के दम पर हासिल की सफलता
-
featured3 weeks ago
बलिया की स्नेहलता बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
-
बलिया2 weeks ago
आरा से बलिया के बीच चलेगी ट्रेन, बीच में होंगे छह स्टेशन और दो हाल्ट
-
featured7 days ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्राइवेट चिकित्सा व निर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाई, कई अस्पताल सील
-
featured3 days ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
बलिया3 weeks ago
बलिया-10 साल पुराने मामले में पूर्व सांसद भरत सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
-
featured6 days ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम