बेल्थरा रोड
बलिया : ब्लाक प्रमुख ने 4 दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, किया ये वादा!

बलिया। बीआरसी सीयर पर आयोजित निपुण भारत सेवारत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत मेरी जहां भी आवश्यकता महसूस होगी, उसे पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने विशेषकर जूनियर हाईस्कूल सीयर के प्रांगण में एक नए शौचालय निर्माण का वादा किया। इसके अलावा समस्त कंपोजिट विद्यालयों में जहां छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा है, वहां बच्चों के लिए इनवर्टर संग 2 किलो वाट सोलर पैनल लगवाने का भरोसा दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षकों से कहा कि इस प्रशिक्षण को आप आज प्रशिक्षणार्थी के रूप में ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन इसकी सफलता तब साबित होंगी, जब अपने-अपने स्कूलों में जाकर बच्चों के अंदर शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को लागू करवाने का काम पूर्ण करेंगे। निपुण भारत के लक्ष्य को बच्चे हासिल करेंगे। इसकी शासन स्तर से मानिटरिंग भी होगी। अतः पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर ले।
प्रशिक्षण डीसी बलिया आनंद प्रकाश मिश्रा इस प्रशिक्षण के बाबत शासन की मंशा एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह तथा जिला प्रशिक्षण समन्वयक आनंद प्रकाश मिश्र का सम्मान बैज अलंकरण, माल्यार्पण, अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
यह प्रशिक्षण सीयर में अनुभव तथा अभिनंदन हाल में 50-50 की संख्या में शिक्षको का शुरू हुआ, जो आगामी 25 अगस्त तक संचालित होगा। प्रशिक्षक के एआरपी कृष्णा नंद सिंह, बीरेंद्र यादव, देवेंद्र वर्मा, केआरपी नन्द लाल शर्मा तथा नौशाद अली ने प्रशिक्षण दिया। टेक्निकल सहयोगी के रूम में दिलीप कुशवाहा व हरेकृष्ण पाण्डेय ने सहयोग दिया।






बलिया
बेल्थरा रोड MLA हंसु राम ने गिनाई 1 साल की उपलब्धि, कहा – विधायक बनना छट्ठू राम के भाग्य में नहीं

बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हंसु राम ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने विधायक चुने जाने के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों गिनाने के साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बिल्थरा रोड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की बात कही।
विधायक ने बताया कि बेल्थरा रोड विधानसभा में प्रवेश करने वाले 6 मार्गों पर महाराजा सुहेल देव, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सरदार वल्लभ भाई पटेल,अटल बिहारी वाजपेई, जननायक चन्द्र शेखर और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तुर्तीपार श्मशान घाट पर यात्री शेड प्रस्तावित है। छोटे-बड़े 30 मार्गों के विशेष मरम्मत हेतु 4 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। सोनाडीह में मिनी स्टेडियम और बिल्थरारोड में स्टेडियम के लिए कोशिश जारी है।
जन प्रतिनिधि की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि मैंने किसी को जन प्रतिनिधि नहीं बनाया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम द्वारा एक समारोह में मंच से किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति हैं उस तरह का व्यक्ति जब ज्यादा विद्वान हो जाता है तो उसकी समझ विपरीत दिशा में चली जाती है। जो आदमी पार्टी का और बाबा साहेब का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? लालू प्रसाद यादव के कथन को दोहराते हुए कहा कि जैसे आडवानी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है ठीक उसी प्रकार छट्ठू राम का बिल्थरा रोड से विधायक होना लिखा ही नहीं है।
आखिरी में विधायक हंसु राम ने स्थानीय मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरबाज खान, मिथिलेश राजभर, मुरली यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ यादव, राजबहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र रामपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बलिया
राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में UP का प्रतिनिधित्व करेंगी बलिया की 2 बेटियां

27वीं हीरो राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में बलिया की बेटियां भी अपना परचम लहराएंगी। प्रतियोगिता में खेलने के लिए 2 बेटियों का चयन हुआ है। इससे जिले में हर्ष का माहौल है।
बता दें कि 24 मार्च से 2 प्रैल तक मथुरा के हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 27वीं हीरो राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तरप्रदेश महिला फुटबॉल टीम में बलिया की 2 खिलाड़ी नीतू पांडे और आंचल पासवान शामिल हैं।
कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह के अनुदेशक शारीरिक शिक्षा और खिलाड़ियों का अभ्यास कराने वाले रामप्रकाश यादव ने बताया कि 10 व 11 मार्च 2023 को राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन/ट्रायल आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।
इस चयन में उत्तर प्रदेश से 110 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें से आजमगढ़ मंडल के बलिया की महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह बलिया से 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ट्रायल के 30 खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयन हुआ। 12 दिनों के कठिन कैंप के बाद 22 बेस्ट खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश टीम के लिए चयन हुआ।
टीम में महिला स्पोर्टिंग क्लब सोनाडीह की दो खिलाड़ियों नीतू पांडे पुत्री हरिहर पांडे का गोलकीपर और आंचल पासवान पुत्री अशोक पासवान का स्टॉपर के रूप में चयन हुआ है। जिले के सोनाडीह से दो खिलाड़ियों के चयन होने पर कोच प्रेमचंद, जिलाजीत, चंद्रभान, अरुण कुमार, कबड्डी संघ के पंकज सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र शुक्ला, अनिल सिंह, अरविंद शुक्ला, वीरेश दुबे, जिला फुटबॉल संघ बलिया के अरविंद सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले जूनियर स्तर पर भी सोनाडीह की बालिकाएं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं।
featured
बलिया: वक्फ की जमीन पर कूड़ा निस्तारण यूनिट का निर्माण, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग!

बलियाः स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत विभाग की ओर से बेल्थरा रोड तहसील के सियर ब्लॉक में गांवों में कूड़ा निस्तारण यूनिट का निर्माण होना है। इसी योजना को जमीन पर उतारने के लिए राजस्व विभाग ने गलत जमीन की पैमाइन कर दी और वक्फ (कब्रिस्तान) की भूमि पर यूनिट का निर्माण शुरू कर दिा।
जब गांव वासियों को इस योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, लेखपाल कानूनगो और उप जिलाधिकारी को पत्रों के माध्यम से बताया। इस मामले में संबंधित वक़्फ न. 1040 व आराजी नंबर ( 545, 547 और 548 ) पर पहले से माननीय सत्र न्यायालय बलिया के स्थगन आदेश से अवगत कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद उप जिलाधिकारी के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हुई।
इसके बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। देश और प्रदेश में वक्फ प्रॉपर्टीज़ बचाओ एवं संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था वक्फ वेलफेयर फोरम के द्वारा पत्र संख्या 9.12. 2022 के माध्यम से मुख्य कार्यपालक, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को तहरीर दी गई। जिसमें वक्फ संख्या 1040 पर हो रहे अनाधिकृत अतिक्रमण और निर्माण कार्यों के संबंध में तत्पश्चात मुख्य कार्यपालक, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिला अधिकारी/अपर सर्वे वक़्फ कमिश्नर महोदय बलिया को पत्र संख्या 6205 / WN 1040/ बलिया- 20 23, दिनांक 20 .1. 2023 को प्रेषित किया।सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलिया द्वारा 6 फरवरी 2023 को उप जिलाधिकारी बिल्थरा रोड को प्रेषित किया कि संबंधित शिकायत को जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का कष्ट करें ताकि प्रकरण का वक़्फ बोर्ड को भी अवगत कराया जा सके।
इस मामले में नायब तहसीलदार ने संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा भूमि का पुनः पैमाइश कर अवगत कराने के लिये कहा गया। परंतु लेखपाल मनीष वर्मा द्वारा अभी तक दोबारा पैमाइश अथवा स्थगन आदेश के अनुपालन में कोई आख्या उप जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त प्रकरण मे अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में शिथिलता, स्वच्छ भारत मिशन के गाइडलाइन, प्रदूषण एवं पर्यावरण विभाग, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानकों के विपरीत निर्माण और बलिया सत्र न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश का अवहेलना के श्रेणी में आता है।
प्रार्थी का कहना है कि वक़्फ संपत्ति पर हो रहे अनाधिकृत निर्माण रोके जाने को लेकर इस पूरे प्रकरण को 3 माह से ज्यादा हो गए लेकिन तहसील एवं जिला स्तर से कोई कार्यवाही ना होने के कारण निराश होकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है ताकि शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण कार्य को रोका जा सके।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured1 day ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
featured5 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा