featured
बलिया: जून में शुरू हो जाएगा यूपी-बिहार को जोड़ने वाला पुल, जिले के लोगों को होगा फायदा

बलियाः यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पुल का शुभारंभ जून में हो जाएगी। बिहार में वीर कुंवर सेतु के पास में बन रहे पुल के दोनों तरफ एप्रोच बन गया है। अब काम अंतिम चरण में है। जून से इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन भी संभव होगा।
बता दें कि यूपी को बिहार से जोड़ने के लिए गंगा पर भरौली बक्सर के बीच बौर कुंवर सिंह सेतु का शुभारंभ वर्ष 1977 में हुआ था। इस पुल के देखरेख की जिम्मेदारी बिहार सरकार के पास है। यह पुल कई बार क्षतिग्रस्त हुआ और कई बार मरम्मत भी हुआ।
साल 2014 में पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण इसे भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके चलते बड़े वाहनों को डेढ़ से दो सौ किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। वर्ष 2019 मैं नया पुल बनाने की कवायद शुरू हुई लेकिन कोरोना काल में पुल का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ। अब नए पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
इस पुल के चालू होने से जनपद के अलावा सीमावर्ती गाजीपुर जिले दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। बलिया से कोलकाता, रांची, धनबाद, पटना, बक्सर, आदि जगहों के बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसी तरह यूपी के क्षेत्र में फोरलेन का काम पूरा होने के बाद बिहार परिवहन विभाग भी पटना से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी आदि के लिए बसों का संचालन शुरू करेगा।
नया पुल शुरू होने से व्यापारियों और किसानों का फायदा होगा। वहीं भरौली से दो फोरलेन लिंक मार्ग निकल रहा है। एक फोरलेन सड़क 17 किलोमीटर करीमुद्दीनपुर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। तो दूसरी फोरलेन लिंक 18 किमी दूर फखनपुरा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जुड़ेगा।
बक्सर डीपीएम एसपी सिंगला विशाल कुमार ने बताया कि गंगा पर भरोली- बक्सर के बीच बन रहे नया पुल का काम अंतिम दौर में रहा है। अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं जो काम बचा है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पुल जून महीने के अंत तक चालू हो जाएगी।






featured
एक बार फिर बलिया प्रशासन की किरकिरी, 94 में से मौके पर सिर्फ 8 मामलों का ही हुआ समाधान !

बलिया में एक बार फिर प्रशासन की किरकिरी हुई है। जहां समाधान दिवस पर 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका। इससे पहले मई माह में सिकंदरपुर में हुए समाधान दिवस पर 99 मामले में से प्रशासन सिर्फ 6 मामलों का ही समाधान कर पाया था। आज फिर बांसडीह में 94 में से मौके पर सिर्फ 8 का ही समाधान हो सका।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह में लोगों की समस्याएं सुनी। और फिर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
बता दें जिला अधिकारी के सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आईं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने कर समस्या का निस्तारण करें।
साथ ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों के आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
featured
बलियाः केवल 2 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा CHC सीयर, मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहा इलाज

बलियाः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में चिकित्सकों का अभाव है। यहां चिकित्सक न होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। सैंकड़ों की संख्या में मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आते है, लेकिन इनमें से कई बिना इलाज के वापस लौटने को मजबूर हैं।
ये अस्पताल बलिया, मऊ, देवरिया जिले की सीमा पर स्थित है। ऐसे में हर रोज अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जाता है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अस्पताल पर कुल दो ही डॉक्टर हैं। अधीक्षक और महिला डॉक्टर को मिलाकर दो डॉक्टर पांच सौ से अधिक ओपीडी प्रतिदिन चलाते हैं।
ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज आते हैं। अस्पताल पर डॉक्टरों की कमी के चलते गर्मी में मरीजों और तीमारदारों को खड़े रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो स्वास्थ्य केंद्र की हालत और भी बदतर होती जाएगी।
featured
बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

बलिया के चिलकहर-गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलकहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बलिया से रसड़ा जाने वाले मार्ग पर चिलकहर सेंट्रल बैंक से कुछ दूर पहले ही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया और टैंपू से जा टकराई।
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सहित टेंपो में बैठे सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना में बाइक सवार मोनू चौरसिया की मौत हो गई जबकि गोलू चौरसिया गंभीर रुप से घायल हो गए।
एक्सयूवी और मोटरसाइकिल में इतनी तेज टक्कर हुई कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद टैंपू में टक्कर मार दी। इससे 43 वर्षीय विनोद कुमार, 35 वर्षीय सरिता देवी, 50 वर्षीय सुशीला, 50 वर्षीय पुष्पा देवी, 50 वर्षीय सच्चिदानंद, 60 वर्षीय हीरा यादव गंभीर रुप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिलकहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
-
featured1 week ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया7 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग
-
बलिया3 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप