बलिया
बलियाः नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने किया हंगामा, चैयरमैन मीटिंग छोड़कर भागे

बलियाः आज नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होना थी लेकिन बैठक पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक की शुरुआत होते ही सभासदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मीटिंग का बहिष्कार किया। हंगामा बढ़ता देख चैयरमैन मीटिंग छोड़ कर निकल गए।
इसके बाद सभासदों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने चैयरमैन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। बता दें कि नगर के विकास से संबंधित 12 सूत्रीय प्रस्ताव पास करने के लिए नगर पालिका परिषद में चैयरमैन अजय कुमार व ईओ के नेतृत्व में सभासदों की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी।
मीटिंग में सबसे पहले चैयरमैन की तरफ से लोहिया मार्केट के नामकरण सहित 12 सूत्री प्रस्ताव सामने रखा गया। इसपर सभासदों ने हंगामा शुरु कर दिया। उन्होंने नारेबाजी शुरु करते हुए बताया कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक में किए गए वादों में से एक भी वादा नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया। इसको लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखकर चैयरमैन मीटिंग छोड़कर निकल गए। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।






बलिया
बलिया – बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे ने चालक की मौत

बलिया में NH-31 पर मंगलवार को टेंगरही के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बाइक सवार बाल-बाल बचा।
दरअसल बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा निवासी विवेक पासवान 18 साल पुत्र बच्चा पासवान नौरंगा घाट के सामने गंगा तट से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर बैरिया की तरफ जा रहा था। तभी NH-31 पर टेंगरहीं स्थित हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिससे विवेक पासवान ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ युवकों ने विवेक पासवान को ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोन बरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलिया
बलिया-छात्रों ने JNCU प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बलिया। जनपद के विभिन्न कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जननायक चंद्रशेखर विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और कुलपति का घेराव किया। साथ ही मांगे पूरी न होने पर लड़ाई को बड़ा रूप देने की चेतावनी दी।
छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों में लगातार सभी छात्रों को किसी विषय में फेल कर देना, बैक परीक्षा के बाद भी छात्रों के रिजल्ट में सुधार न होना, परीक्षा की तिथि आने के बाद भी छात्रों का प्रवेश पत्र न आना जैसी मांगों को रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
टीडी कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री अमित सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से ही छात्रों में खुशी की जगह हताशा और निराशा की भावना उत्पन्न हो रही। कुंवर सिंह कॉलेज के पूर्व महामंत्री प्रशांत पांडे ‘रिंशु’ ने बताया कि विश्वविद्यालय और कुलपति के प्रति छात्रों की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है।
अगर प्रशासन ने मांगों पर तुरंत विचार कर कार्रवाई नहीं की तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए छात्र बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से अभिनव सिंह ‘चंचल’, सौरभ सहयोगी, हिमांशु सिंह, अनीश किशन,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अमर कुमार, हेमंत, मौरिश, मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में संविदा विद्युत कर्मी से मारपीट, 6 लोगों पर आरोप

बलिया में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जहां युवक के साथ 6 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उसे जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में अब युवक ने कार्रवाई की मांग की है।
युवक का नाम अमरजीत चौहान है, जिन्होंने इस मामले में शिकायती आवेदन दिया। शिकायती पत्र में अमरजीत ने बताया कि मैं ग्राम कोदा गालिब पट्टी उर्फ भाऊपुर थाना नगरा के निवासी हूँ और बलिया, 33/11 के० वी० विद्युत उपकेन्द्र तुर्की दौलतपुर पर संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।21 मार्च को परिचालन ड्यूटी पर काम कर रहा था। इस दौरान लगभग 7 बजे मुन्ना यादव पुत्र बाबूलाल यादव उपकेंद्र पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई के बारे में पूछताछ करने लगे। जिसके बाद युवक के द्वारा मुख्य विद्युत लाइन ब्रेक डाउन होने की बात बताई।
इसके बाद जब युवक ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में रनऊपुर गांव के बाहर सुनसान जगह पर उपरोक्त व्यक्ति और अन्य 6 व्यक्तियों ने उस पर हमला कर दिया।
प्रार्थी को बुरी तरह मारने के साथ धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी के गले को चैन व अंगुठी छीन ली गई। ऐसे में अब युवक ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
-
Uncategorized3 weeks ago
Tyler Perry Shuts Down Rumors That ‘House of Payne’ Actress Cassi Davis Died
-
बलिया6 days ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured1 week ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया3 days ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः सहतवार थाना गोलीकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया4 days ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured6 days ago
विद्युत कटौती से बेहाल बलिया!