बलिया
बलिया- जर्जर सड़क की 3 साल बाद मरम्मत नहीं, गड्ढों से लोगों को हो रही परेशान
बलिया डेस्क: हरिहां कला मार्ग 2.5 किलोमीटर की दूरी की सड़क जर्जर है। जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही में परेशानी होती है। गड्ढों में बारिश के दिनों में जहां पानी भरता है वहीं गर्मी और ठंड के दिनों में धूल का गुबार उठता इस मार्ग का निर्माण वर्ष लगभग 2010- 12 में किया गया था, जिसके कुछ वर्षों बाद सड़क की स्थिति धीरे धीरे खराब होती गई। सड़क निर्माण के बाद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। राहगीरों को 2.5 किलोमीटर की दूरी को तय करने में आधा घंटा से अधिक समय लगता है। क्योंकि इस मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।
यह सड़क रेवती हरिहां रेखाहां नूरपुर गोवरही होते हुए टी एस बंधा पर मिल जाती हैं। समय-समय पर मरम्मत के अभाव में सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिस पर आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी से कम नहीं है। सड़क पर से डामर उखड़ने से छोटी बड़े गड्ढे बन गए हैं। जो वाहन चालक सहित राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। वहीं बारिश के बाद गड्ढों में पूरी तरह से पानी भर जाता है । जिससे होकर आवागमन करना मुश्किल हो जाता है।
वाहन इन गड्ढों में फंसने से कई दुर्घटनाएं भी हुई है। यही कारण ग्रामीण इस मार्ग से आवागमन करने से बचते हैं। मगर मजबूरीवश उन्हें आवागमन करना पड़ता है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों को इन सबसे कोई मतलब नहीं हैं और क्षेत्रवासी इस समस्या से जुझ रहे हैं।



बलिया
बलिया के 480 मजरों में लगेंगे 348 ट्रांसफार्मर, ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी बिजली

बलिया के 480 मजरों का विद्युतीकरण होगा। इसके तहत 348 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। सभी मजरों में करीब 267 किलोमीटर की लंबाई में एरियल बंच केबल लगेंगे। शासन से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरु किया जाएगा।
बता दें कि सौभाग्य योजना के फेस तीन के तहत इन मजरों पर विद्युत व्यवस्था सुचारू की जाएगी। साल 2018 में केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इस योजना की शुरुआत हुई थी। योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों व मोहल्लों के उन घरों में बिजली पहुंचाना है, जहां बिजली नहीं पहुंच सकी है। योजना के तहत जिले की विद्युत व्यवस्था सुधारी जा रही है।
योजना के फेज तीन में 480 मजरों का विद्युतीकरण होगा। कुल 348 ट्रांसफार्मर लगेंगे और 267.46 किलीमीटर एलटी लाइन के लिए एबी केबल का प्रयोग किया जाएगा ताकि बिजली चोरी पर लगाम लग सके। 11 केवी के लिए कुल 318.26 किमी तार डाले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सौभाग्य योजना फेज तीन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था से कार्य कराया जाएगा। अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने बताया कि सौभाग्य योजना फेज तीन के तहत मजरों के विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
featured
बलिया- जिस चोरी बुलेट को खोज ना सके उसी से तिरंगा जुलूस में निकले थानाध्यक्ष, जांच के आदेश

बलिया में एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक चोर नहीं बल्कि नरहीं थानाध्यक्ष को चोरी की बुलेट पर घुमते देखा गया। मीडिया में वीडियो आने के बाद से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि ये वही बुलेट है जो 18 महीने पहले चोरी हो गई थी जिसे खोजने में पुलिस को सफलता भी नहीं मिली। पुलिस ने बुलेट चोरी की फ़ाइल भी बंद कर दी थी। अब इन तस्वीरों के सामने आने से कई सवाल उठ रहे हैं।
बता दें नगरा में पालचंद्रहा के ओमप्रकाश यादव की बुलेट यूपी 60 एएफ 7103 21 जनवरी 2021 को चोरी हो गई थी। काफी कोशिश के बाद नगरा पुलिस ने 27 जनवरी 2021 को मुकदमा पंजीकृत किया। जांच कर कुछ दिनों बाद फाइल बंद दी। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाकर भी उम्मीद छोड़ दी। तभी नरहीं क्षेत्र में 14 अगस्त को पुलिस ने तिरंगा जुलूस निकाला था। चोरी वाली बुलेट पर नरही थानाध्यक्ष मदन पटेल सवार थे। यात्रा की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई तो बुलेट मालिक ने उसकी पहचान कर ली।
पुलिस को जब मामले की जानकारी लगी तो आनन फानन में बुलेट को थाने में मंगा लिया। हालांकि उक्त वाहन का नंबर गायब था। वाहन की पहचान होने के बाद जब बुलेट मालिक ओमप्रकाश यादव थाने में जाकर संबंधित से संपर्क किए तो उन्हें बताया गया कि उक्त वाहन के कागजात नहीं हैं। अब यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी आ
गया है। इससे संबंधित की परेशानी और भी बढ़ गई है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि बुलेट से थानाध्यक्ष के घूमने और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित इस प्रकरण की गहनता से जांच होगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बलिया
बलिया- अब विकास में रफ्तार पकड़ेगा सीयर ब्लॉक, 11 करोड़ की कार्ययोजना को मिली मंजूरी

बेलथरा रोड। बलिया जिले की सबसे विकसित ब्लाक सीयर ब्लॉक में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्थानीय विकास खंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में 11 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं को मंजूरी मिली।
सभी बीडीसी की सहमति पर कार्ययोजना को स्वीकृत दी गई। जहाँ ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने सभी बीडीसी के सहयोग से क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया। आलोक सिंह ने कहा कि, बीडीसी अपने- अपने क्षेत्र में सहयोग करें तो कई बड़ी योजनाओं पर अच्छा काम हो सकता है।
बैठक में बीडीओ मधुछंदा सिंह ने सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने पिछली सत्र के कार्यवाही की पुष्टि की। साथ ही आवास योजना, पेंशन, मनरेगा, स्वच्छ पेयजल, सामूहिक विवाह, पंद्रहवां वित्त की कार्य योजना आदि पर चर्चा की। बैठक में एडीओ पंचायत राजेश यादव, सीडीपीओ सरस्वती शाक्य, कामेश्वर सिंह, ज्ञानचंद्र, लेखाकार सुरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
बलिया3 days ago
बलिया में अब नहीं होगी बिजली कटौती, हिमाचल से आया पावर ट्रांसफार्मर
-
featured4 days ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
-
featured2 weeks ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
featured1 week ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
बलिया1 day ago
बलियाः सड़क किनारे युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस