बैरिया
बलिया- घाघरा की लहरों ने लोगों का जीना किया दुश्वार, घर छोड़ने पर हुए मजबूर

बाढ़ ने बलिया जिले के लोगों का जीवन दुभर कर दिया है। जिले के बैरिया तहसील के सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर के रहवासी इन दिनों घाघरा की खतरनाक लहरों का सामना कर रहे हैं। घाघरा नदी की लहरों के चलते किनारों पर भयानक कटाव देखने को मिल रही है। कटाव के डर से आसपास के लोग अपनी जगह बदलने पर मजबूर हैं। सुरेमनपुर में लगभग सौ एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन कटाव की जद में आ चुकी है। जिसके चलते लोगों की फसलें व्यापक तौर पर तबाह हो चुका है।घाघरा नदी की लहरों के चलते हो रहे कटाव से भयभीत होकर गोपालनगर की कुछ बस्तियों के लोग खुद ही अपना घर उजाड़ रहे हैं ताकि दूसरे इलाकों में अपनी झोपड़ी रख सके। अपना घर हटा रहे लोगों का कहना है कि घाघरा नदी की लहरें कब आकर हमारा घर बहा ले जाएंगी कोई कह नहीं सकता। ऐसे में अगर अचानक इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई तो हमारे घर का करकट भी नहीं बच सकेगा। इसलिए पहले ही हमलोग यहां से दूसरी जगह जा रहे हैं।
गोपालनगर के करीब लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग अपना ठीकाना बदल चुके हैं। ऐसे में लोग सुरेमनपुर रामबालक बाबा मठ के पूरब पुराने रेलवे लाइन के पास आकर बस गए हैं। ऐसे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा परिवार यहां रेलवे लाइन के पास रहने पर मजबूर हैं। हालांकि ऐसी स्थिति के बावजूद भी इन लोगों का हाल पूछने ना कोई जन प्रतिनिधि आ रहा है और ना ही कोई सरकारी अधिकारी। लोग अपने हाल पर छोड़ दिए गए हैं। घाघरा की लहरों के आतंक के साए में लोग जैसे-तैसे दिन गुजार रहे हैं।
गोपालनगर के लोगों की मांग है कि स्थिति को देखते हुए तत्काल सरकारी सहायता पहुंचाई जाए। उनके रहने के लिए किसी सरकारी शिविर की व्यवस्था की जाए। साथ ही राशन का भी इंतजाम किया जाए।






बैरिया
बलिया में भोजन का पैसा नहीं मिला तो छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक!

बलिया के दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रिंसिपल को छात्रों ने बंधक बना लिया। इस घटना के बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की।
वहीं शिक्षकों को बंधक बनाने वाले छात्रों का कहना है कि कोविड काल में मिलने वाले माध्यान भोजन के पैसे अभी तक किसी भी छात्र को नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में गुस्साए छात्रों ने सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि चौथे चरण का बच्चों का पैसा नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों को ताले में बंद कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर दुर्जनपुर ग्राम प्रधान रूपा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे। आश्वासन पर बच्चों ने शिक्षकों को बंधन से मुक्त किया। इस दौरान बैरिया खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
बलिया
बलियाः बैरिया में सामुदायिक भवन का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बैरिया डेस्क: बलिया की बैरिया नगर पंचायत में रविवार खाकी बाबा के पोखरे के निकट वार्ड-1 में वीरांगना महारानी दुर्गावती गौड सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नगर पंचायत बैरिया अध्यक्ष शांति देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा(मंटन ) ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ओझा की उपस्थिति भी रही। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकूमार वर्मा मंटन ने बोलते हुए कहा कि नगर पंचायत में इसी तरह आम जनता की सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निमार्ण हमारी नगर पंचायत के आम जनता को राहत देगा, कई मायने में ये भवन बहुत महत्वपूर्ण है, हमारी कोशिश है आने वाले दिनों में और भी तमाम तरह की सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाई जाए और इस सेवा में मैं तन मन धन से लगा हुआ हूं।
बता दें कि इस भवन का भूमिपूजन 18 अक्टूबर 2020 को शांति देवी के द्वारा किया गया था। लगभग 2 सालों के इंतजार के बाद अब भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ। गौरतलब है इस सामुदायिक भवन से नगरवासियों को विवाह आदि कार्यक्रमों में समारोह स्थल को लेकर आने वाले दिक्कतें अब दूर हो जाएगी ।
featured
निकाय चुनाव की जंग: शिवमंगल वर्मा और हरी सिंह की इस तस्वीर ने गर्मा दी बैरिया की सियासत?

बलिया में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी देखने को मिल रही है। बैरिया नगर पंचायत में पिछली बार एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले अब साथ में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि ऐसा दावा करती हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें की अपने आप को संभावित दावेदार के रूप पेश कर रहीं संगीत देवी के पति शिव मंगल वर्मा के नाम से बने फेसबूक अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई है। हालांकि इस फेसबूक अकाउंट की सत्यता की पुष्टि बलिया खबर नहीं करता हैं । फोटो में शिव मंगल वर्मा और हरी सिंह साथ में नजर आ रहे हैं। साथ ही एक साथ चुनाव लड़ने की भी बात लिखी है। बता दें कि शिवमंगल वर्मा की पत्नी संगीत देवी इस बार अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद नगर पंचायत बैरिया की सियासत गरमा गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
फोटो सामने आने के बाद नगर में तरह तरह की चर्चा है। वहीं चर्चा तो इस बात की भी हैं कि इस बार एक ही घर से दो प्रत्याशी भी आमने सामने आ सकते हैं। हालांकि फोटो के बारे में जब हमने शिवमंगल वर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, वहीं बलिया खबर की टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी के प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। मैं उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊँगा।
गौरतलब है कि 2017 में बैरिया की पहली नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी बनी थीं। उनके प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन हैं। साथ ही शिव मंगल वर्मा शांति देवी के देवर भी हैं। जिनकी पत्नी संगीत देवी खुद इस बार चुनावी मैदान में दिख रही हैं। 2017 के नतीजों में दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय उम्मीदवार पूनम सिंह थीं। पूनम सिंह के पति हरी सिंह इस बार चुनावी रण में दिख रहे हैं।
दूसरी तरफ नगर पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशी शिवकुमार वर्मा मंटन भी लगातार प्रचार प्रसार करते दिख रहे हैं। अगर फोटो में जरा भी सच्चाई है तो क्या हरी सिंह और शिवमंगल की पत्नी में से कोई एक निवर्तमान अध्यक्ष के सामने मैदान में होगा या फिर चाचा- भतीजे चुनावी मैदान में आमने सामने दिखेंगे। ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured4 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured1 day ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा