बलिया
बलियाः नारायणपाली में बनेगा जिला जेल, 64 एकड़ भूमि खरीद के लिए फाइनल

बारिश के समय बलिया जेल का हाल बेहाल हो जाता है लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी। नए जिला कारागार के लिए भूमि की तलाश पूरी हो चुकी है। गड़वार ब्लाक के नारायणपाली में 64 एकड़ भूमि की संभावित कीमत का भी आंकलन हो चुका है।
अब जल्द ही भूमि की खरीद की जाएगी इसके बाद नई जेल का निर्माण होगा। बता दें कि भूमि खरीद की कीमत का आंकलन करके तहसीलदार इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगे। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।
बता दें कि जिला जेल 1917 में बनाई गई थी। उस समय 350 कैदियों की क्षमता के हिसाब से इसका निर्माण किया गया था। समय के साथ जेल प्रशासन ने इसमें व्यवस्था भी की, सुविधाएं बढ़ाई लेकिन बारिश के समय स्थिति काफी ज्यादा खराब हो जाती है। पिछले साल बारिश में जिला जेल में भारी जलजमाव हो गया था। तब जिला जेल के कैदियों को दूसरे जेल शिफ्ट करना पड़ा था।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नई जेल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कई जगह भूमि देखी गई, जमीन की तलाश नारायाणपाली में खत्म हुई लेकिन किसानों ने इसका विरोध किया। बाद में प्रशासन ने किसानों को समझाईश दी। अब भूमि की संभावित कीमत का आंकलन हो चुका है। सूत्रों के अनुसार भूमि खरीद में 15 करोड़ से ज्यादा का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जिला कारागार के जेलर अंजनी गुप्ता ने बताया कि नया कारागार हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। इसे आगे के 50 साल को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसीलिए इतनी भूमि ली जाएगी। मानक के अनुसार डबल मैन वाल के बीच में भी कुछ दीवारें बनाई जाएंगी। इसकी क्षमता 1500 से 2000 के आसपास होगी।
वहीं सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि जिला कारागार के निर्माण के लिए गड़वार ब्लाक के नाराणयपाली में भूमि की तलाश पूरी हो गई है। 64 एकड़ भूमि है।इसके लिए किसानों की सहमति भी ले ली गई है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को जाएगी।






बलिया
बलिया – कोचिंग से लापता किशोरी बरामद, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कंप्यूटर कोचिंग से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। साथ ही पुलिस ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया। और सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय में पेश किया।
दरअसल किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने कोचिंग संचालक, कोचिंग संचालक के दादा- दादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी की मां ने तहरीर में लिखा था कि पुत्री कम्प्यूटर की कोचिंग करती थी। 20 मार्च को घर से शाम 4 बजे साइकिल से पढ़ने गई थी।
जब शाम 6 बजे तक युवती घर नहीं आई तो उसकी कोचिंग पर जाकर पूछताछ की। जहां कोचिंग संचालक के दादी और दादा ने कहा कि किसी को बताना मत मेरा नाती उसे ले गया है। जितना पैसा चाहिये दे देंगे। जब बेटी को बुलाने के लिए कहा तो कहा कि तुम्हे जो करना है करो, मेरा नाती नहीं आएगा।
बलिया
बलिया – परिवहन सुविधा में होगा इजाफा, 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया में लोगों के लिए परिवहन सुविधा में इजाफा होने वाला है। सोमवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जनपद बलिया में 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। परिवहन मंत्री जीरावस्ती कार्यशाला, बलिया डिपो का भूमि पूजन भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह 27 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, जीरावस्ती कार्यशाला बलिया डिपो का सुबह 11 बजे भूमि पूजन करेंगे और राज्य सड़क परिवहन निगम की 10 नई बसों का भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधाएं होंगी।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बलिया ने बताया कि जीरावस्ती कार्यशाला बलिया के उद्घाटन से सम्बंधित समस्त तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाने की सभी व्यवस्था हो चुकी है।
बलिया
बलियाः चर्चित व्यापारी हत्याकांड में 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज

बलिया में चर्चित व्यापारी नंदलाल आत्महत्या प्रकरण में 11 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शनिवार की रात उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
नगर कोतवाल राजीव सिंह ने 11 के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। देवनारायण सिंह पूना, अजय सिंह सिंघाल, रणजीत उर्फ हनुमान सिंह, शैलेन्द्र सिंह पप्पू, आलोक सिंह पिंटू, सहजानंद सिंह, अनिल चौबे, राहुल चौबे, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील मिश्र व राजू मिश्र आदि आरोपियों में शामिल है।बता दें कि शहर के स्टेशन – मालगोदाम रोड निवासी गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने एक फरवरी को लाइव वीडियो बनाते हुए गोली से खुद को उड़ा लिया था। इस मामले में 12 नामजद, चार-पांच अज्ञात तथा कानपुर की दो फर्मों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा साहूकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। एक को छोड़कर 11 नामजद तथा विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर कुल 12 जेल भेज दिये। कुछ दिनों पहले सात को कोर्ट ने जमानत दे दिया।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured4 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured1 day ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा