featured
बलिया: 1.73 करोड़ की लागत से जिला महिला अस्पताल में बढ़ेगी सुविधाएं

बलिया। जिला महिला अस्पताल में अब सुविधाओं में इजाफा होने जा रहा है। इसके लिए शासन ने 1.73 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस रकम से आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी। साथ ही अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि मरीजों के तीमारदारों को परेशानी न हो।
बता दें कि सरकार ने प्रदेश के पांच चिकित्सालयों में इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए लिए सहायता राशि जारी की है। इसमें जिला महिला अस्पताल भी शामिल है। इस राशि से अस्पताल के ओटी में और उपकरण के साथ ही सुविधाएं बढ़ेंगी। साफ- सफाई की व्यवस्था की जाएगी। पेयजल की सुविधा भी उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाएगा। चिकित्सालय में मरीजों और तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाने के लिए खरीद संबंधी प्रस्ताव मार्च में शासन को भेजा गया था, जिसके बाद रकम मार्च में ही स्वीकृत हो गई थी लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उपयोग नहीं होने से लौट गई और अब वापस राशि जारी हुई है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर सुमिता सिन्हा ने बताया कि स्वीकृति की जानकारी अभी नहीं है। बजट आने पर अस्पताल के उच्चीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। अस्पताल के उच्चीकरण से जनता को खास कर महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
इसके साथ ही जिला अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन की जा रही है। सेंटर से सीटी स्कैन कराने पर ढाई से सात हजार रुपये तक की बचत होती है। सीटी स्कैन सेंटर से अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जरूरतमंद को यथाशीघ्र सीटी स्कैन सेंटर की सेवाओं का लाभ दिया जाता है लेकिन अब मशीनें बढ़ने से अस्पताल में सभी मरीजों को सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने बताया कि इमरजेंसी में आए मरीजों के लिए रविवार को भी सिटी स्कैन की सविधा उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2021 में शुरू हुई सुविधा का 30 हजार मरीज लाभ ले चुके हैं।






featured
बलिया में मोबाइल फोन चार्ज करते समय लगा करंट, किशोरी की मौत

बलिया जिले के सैदपुरा गांव में 12 वर्षीय किशोरी की मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में मानसी (12) शनिवार शाम अपने घर पर मोबाइल चार्ज करते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गयी थी और करंट लगने से झुलस गई थी।
घटना के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी वीपी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
featured
बलिया में सांसद निधि से बनेंगे चार अत्याधुनिक पार्क, जमीन का चिन्हांकन जारी

बलिया में सांसद निधि से 4 अत्याधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। ये पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इन पार्कों के लिए जगह का चिन्हांकन किया जा रहा है। रविवार को सांसद पुत्र विपुलेंद्र सिंह और नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, मिठाई लाल, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने स्थानों का जायजा लिया।
नगर के चंद्रशेखर नगर और आवास विकास कॉलोनी में पार्क के लिए जगह का चिन्हांकन किया जा चुका है। रामलीला मैदान और लक्ष्मी राज देवी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क बनाए जाने पर चर्चा चल रही है। जल्द ही पार्क के लिए जमीन खरीदी जाएगी। इसके बाद पार्क बनाने का काम शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक पार्क बनाने के लिए सांसद निधि से पहली किश्त के तौर पर सवा करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के चंद्रशेखर नगर में बने पार्क पर तत्काल कार्य शुरू होगा। इसके अलावा आवास विकास कालोनी में भी पार्क बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसमें रामलीला मैदान व एलडी कालेज मैदान में पार्क बनाने के लिए जमीन आदि लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पार्कों में पाथ-वे आदि बनाने का भी काम किया जाएगा। इन पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि शहर को सुंदर व विकसित बनाने के लिए किसी भी तरह का कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसमें सबका सहयोग लेकर जो भी विकास संबंधी कार्य होगा उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा। नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने कहा कि चुनाव व राजनीति में आपसी विरोध हो सकता है, लेकिन विकास में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री नारद राय के साथ आवश्यक सुझाव दिए।
featured
बलिया : जिला अस्पताल के एसएनसीयू में अव्यवस्थाओं का आलम, नौनिहालों को नहीं मिल पा रहा इलाज

बलिया के जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का मंजर देखने को मिल रहा है। यहां अस्पताल के सिक एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट में क्षमता से तीन गुना अधिक बच्चों को भर्ती कर इलाज हो रहा है।
एक वार्मर में तीन से चार बच्चे रखे गए हैं। सभी बच्चों का एक साथ इलाज हो गया है। अस्पताल में 12 बच्चों के उपचार के संसाधन हैं। जबकि भर्ती होने वाले बच्चों को संख्या में इजाफा हो रहा है।
भीषण गर्मी की तपिश नवजात बच्चों की सेहत पर विपरीत असर डाल रही है। तापमान में वृद्धि होने के कारण अधिकतर बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में जन्म लेने वाले दस बच्चों में से छह को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है। शनिवार को एसएनसीयू वार्ड में 42 से अधिक बच्चे भर्ती थे।
सीएमएस के प्रयास से रोटरी क्लब और अन्य समाजसेवी संस्थानों की मदद से पांच वार्मर बढ़े हैं। कुल 17 वार्मर इस समय उपलब्ध है। परिजनों की मिन्नत व बच्चों की खराब स्थिति को देखते हुए उनकी जान बचाने के लिए एक वार्मर पर तीन से चार बच्चों को भर्ती कर चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा कई बार वार्मर की संख्या बढ़ाने की मांग की गई, उसके बावजूद संसाधन नहीं बढ़ाए गए।
जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमिता सिन्हा का कहना है कि एसएनसीयू वार्ड में 12 बच्चों के उपचार की है। समाजिक संस्थानों को मदद से पांच बार और बढ़ गए है। इसे देखते हुए क्षमता से तीन गुना अधिक का इलाज चल रहा है।
-
featured2 weeks ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured3 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 weeks ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया3 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया3 days ago
अच्छा काम करने वाले बलिया के 5 प्रधानों का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी ने दिया इनाम
-
बलिया1 week ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग