Connect with us

बलिया

बलियाः शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Published

on

बलिया: नरही थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है, जहां शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन गुमटियां जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझाने से पहले ही दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

घटना लक्ष्मणपुर चौराहा की है जहां कथरिया जाने वाले मार्ग पर आसपास ही तीन दुकानें स्थित हैं। इनमें एक दुकान पिपरा निवासी धर्मेंद्र कुमार की है। इसमें सैलून की दुकान है। इसी दुकान के पास में पिपराकलां गांव निवासी राम सागर की चाय की दुकान थी और और इसके पास अमाव निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी की कपड़े की दुकान थी। यानि तीनों गुमटी एक दूसरे के बिल्कुल पास रखी हैं।

सोमवार शाम दुकानदार अपने घर चले गए। लेकिन रात 11 बजे के करीब धर्मेंद्र कुमार की सैलून की दुकान से आग की लपटें उठनी शुरू हुई और देखते ही देखते इस आग ने राम सागर की चाय दुकान और मोहम्मद शमशाद अंसारी की कपड़े की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण इकट्ठे हुए। तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सूचना देने के 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मणपुर चट्टी के चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी रहती है। यदि पुलिस वहां मौजूद रहती तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था।

बलिया

बलिया के CRPF जवान का इलाज के दौरान निधन, लोगों ने नम आंखों के साथ दी अंतिम विदाई

Published

on

बलिया जिले के खेजूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगे में लिपटा हुआ गृह ग्राम पहुंचा। जवान को तिरंगे में लिपटा देख लोगों की आंखें नम हो गई। सम्मान के साथ जवान के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव भूड़ाडीह निवासी सीआरपीएफ के जवान अख्तर हुसैन खान (58) 1985 में सेना में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर रांची में तैनात थे। कुछ दिनों पहले ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई, उन्हें मुंबई के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सीआरपीएफ की 95 बटालियन वाराणसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह और इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। यह माहौल देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Continue Reading

बलिया

बलिया: राज्यमंत्री दानिश आजाद को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक

Published

on

लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। राजनैतिक दलों की ओर से स्टार प्रचारकों की नियुक्ति कर प्रचार अभियान को तेज किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो गई।

इस सूची में यूपी में प्रचार के लिए पार्टी से जुड़े 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दनिश आजाद अंसारी का भी नाम शामिल है। दानिश आजाद को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।

दानिश 2 बार भाजपा की सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। उनकी मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ है। मुस्लिम वोटों को भाजपा के पक्ष में करने के लिए दानिश को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा वह प्रमुख मुस्लिम चेहरे के तौर पर शामिल हैं। दानिश आजाद का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास को जी गति मिली है वह पिछले 70 सालों में नहीं मिली। सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। मुस्लिम समाज के लोग अब किसे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। उन्हें पता चल गया है कि उनका अच्छा हितैषी कौन है। यह पार्टी की ओर से नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद काफी उत्साहित भी हैं।

Continue Reading

बलिया

बलिया: लोकसभा प्रत्याशी कैप्टन वैभव सिंह पर हुआ जानलेवा हमला

Published

on

बलिया के फेफना थाना अंतर्गत बंधैता गाँव में भारतीय जननायक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैप्टन वैभव सिंह पर हमले की घटना सामने आई थी। घटना जनसम्पर्क पर जाते समय हुई थी। इस घटना के बाद कैप्टन वैभव सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके ऊपर जान से मरने की नीयत से पत्थरबाजी करते हुए हमला किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान कैप्टन वैभव सिंह ने बताया कि भारतीय जननायक पार्टी उन्हें बलिया लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। वे 25 मार्च को अपने पैतृक गांव से दोपहर के लगभग ढाई बजे बंधैता गांव में जनसम्पर्क के लिए अपनी गाड़ी से कुछ साथियों के साथ जा रहे थे।

इस बीच कुछ असामाजिक तत्व नारेबाजी करते हुए मेरे वाहन पर पत्थर बाजी कर दिया। जिससे मेरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। उन्होंने फेफना थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!