featured

बलियाः गांव में मकान बनाने से पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्यवाही

बलिया: अब गांव में मकान बनाने से पहले जिला पंचायत से नक्शा पास कराना अनिवार्य है। अगर आपका निर्माण नगर पंचायत की सीमा में नहीं हैं तो नक्शा स्वीकृति के लिए जिला पंचायत में अर्जी देनी होगी। अगर इसका उल्लंघन किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि नक्शा स्वीकृति को लेकर जिला पंचायत की टीम एक्टिव हो गई है। शासन के निर्देशों के बाद इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। हालांकि अगर गांव के किसी व्यक्ति ने पहले से मकान बना लिया हो तो उस पर यह नए नियम लागू नहीं किए जाएंगे। लेकिन अब कोई भी व्यक्ति मकान निर्माण कर रहा है तो उसे पहले जिला पंचायत से नक्शा पास कराना होगा।नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का प्रावधान है। जिले के करीब 940 ग्राम पंचायतें जिला पंचायत के दायरे में है, जहां सरकार और निजी क्षेत्र के द्वारा आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। सरकार के मुताबिक व्यावसायिक भवन की श्रेणी में आवास के लिए भूमि की प्लाटिंग, गोदाम, माल, पार्क, उद्यान, फार्म हाउस, हास्पिटल का निर्माण,  दुकान, रेस्टोरेंट का निर्माण, कोचिंग सेंटर निजी स्कूल का निर्माण आदि को शामिल किया गया है।

आवासीय व व्यवसायिक भवन के लिए लगेगा इतना शुल्क– इसके साथ ही आवासीय और शैक्षणिक पर 25 रुपये जबकि व्यावसायिक भवन के लिए 100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, वाउंड्री वाल के लिए एक सौ रुपये प्रतिवर्ग मीटर का शुल्क तय किया गया है। इस नए नियम से रजिस्ट्रेशन के कार्य भी आसान हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मकानों एवं गांव के मूल निवासी के शुद्धतया निजी आवास एवं कृषि कार्य हेतु बनाए जाने वाले 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल एवं दो मंजिल तक ऊंचे आवासीय भवनों पर लागू नहीं होगी लेकिन सुरक्षित डिजाइन और निर्माण की जिम्मेदारी मालिक की होंगी।

निर्माण करने से पूर्व जिला पंचायत, बलिया को एक लिखित सूचना देनी होगी। वहीं बलिया जिला पंचायत कार्याधिकारी शहबाज खान का कहना है कि गजट के बाद जिला पंचायत को इस आदेश को प्रभावी कराना है। नक्शा पास कराना अनिवार्य है। नियमों के उल्लंघन पर उपभोक्ता पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लग सकता है। अर्थदंड का भुगतान न करने पर तीन माह के कारावास का दंड भी दिया जा सकता है।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की।…

17 hours ago

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

21 hours ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

21 hours ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

23 hours ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

2 days ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

2 days ago