बलिया
बलियाः ट्रेन पकड़ना होगा आसान, सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर 1 का होगा विस्तार

बलियाः रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तार किया जाएगा। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इसे पुराने मालगोदाम के आगे तक प्लेटफार्म नंबर एक तक बढ़ाया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
बता दें कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक लम्बी दूरी के मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। प्रतिदिन लगभग पांच हजार यात्री इस स्टेशन से ट्रेन पकड़कर आते-जाते है। वहीं मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के कुछ डब्बे प्लटफार्म से बाहर रह जाने के चलते यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत आती है। लेकिन अब प्लेटफार्म का विस्तार होने से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी। सुरेमनपुर के स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि 19 डब्बे से अधिक की ट्रेन जैसे पवन एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों के पीछे के तीन से चार डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर हो जाते हैं। इससे यात्रियों को विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजनों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में दिक्कत होती है।
उन्होंने बताया कि रेल प्रबंधक रमाशंकर पाण्डेय के संज्ञान में यह समस्या है। इसके लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। इसके अलावा अभी प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण कार्य भी अधूरा है। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता अजित सिंह, उपाध्यापुर के पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेनों के डब्बों को प्लेटफार्म से बाहर होने की शिकायत करते रहे हैं। अब इस समस्या पर संज्ञान लिया गया है।



बलिया
JDU महासचिव अवलेश सिंह ने लखनऊ में मां पीताम्बर 108 कुंडीय महायज्ञ में दी आहुति

बलिया। जदयू प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने लखनऊ में मां पीताम्बर 108 कुंडीय महायज्ञ में पूजा अर्चना की। साथ ही महायज्ञ में आहुति डाल कर लोक कल्याण और प्रदेशवासियो के लिए प्रार्थना की।
बता दें लखनऊ की पावन धरा पर मां पीतांबरा माई का 108 कुण्डली यह पहला महायज्ञ हो रहा है, जिसमें सवा पांच करोड़ आहुति दी जाएगी जिसके लिए यज्ञ तीनपहर में किया जा रहा है। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक दूसरी 1 से 5 बजे तक और रात्रि में 10 से 2 तक यज्ञ किया जाएगा।
यह आयोजन माघ माह और गुप्त नवरात्रि के पवित्र अवसर पर किया जा रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए यहां पर कल्पवास और अन्य जनपदों से आए भक्तों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। यह यज्ञ राष्ट्र सुरक्षा, लोक कल्याण एवं वैश्विक महामारी का समूल नाश करें के संकल्प के लिए किया जा रहा है।
आयोजन में प्रमुख रूप से प्रखर समाजसेविका और उनकी धर्म पत्नी रानी सिंह , विकास सिंह,बीना सिंह सरिता निगम, दिव्या सिंह, विशाल सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह बंटू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में सुरहाताल का किनारा हुआ गुलजार, पर्यटन स्थल किया गया घोषित, देखें फोटो

बलिया में पर्यटन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कवायद कर रहा है। ऐसे में सुरहाताल की रौनक चारो ओर से बढ़ाने का कोशिश जिला प्रशासन की कर रहा है। इसलिए अब बसंतपुर की तरह मैरीटार गांव की तरफ से भी सुरहाताल का किनारा पर्यटन के लिहाज से गुलजार दिखेगा। उधर से भी पर्यटक अब बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर मैरिटार सुरहाताल का किनारा भी पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि सुरहाताल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिला प्रशासन और हम सब का प्रयास है कि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आएं। इससे लोग प्राकृतिक वादियों का आनंद भी ले पाएंगे और इस क्षेत्र का विकास भी होगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बसन्तपुर शहीद स्मारक की भांति इस जगह को भी शानदार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कोशिश जारी है। मैरिटार में भी बोटिंग रैंप का भी निर्माण हुआ है। साथ ही पर्यटन शेड और वहां पर पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए वाटर फिल्टर की भी व्यवस्था की है।
नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन- मैरिटार में सुरहाताल के किनारे नौकायन प्रतियोगिता हुई जिसमें किनारे के नाविकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। इसमें विवेक साहनी को प्रथम, भोला साहनी को द्वितीय और बसंतपुर के सतेंद्र साहनी को तृतीय स्थान मिला।
इस अवसर पर एसपी राजकरन नैय्यर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, डीडीओ राजित राम मिश्र, बांसडीह एसडीएम राजेश कुमार, एक्सईएन बाढ़ संजय मिश्र सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
बलिया
बलिया के गोपालपुर में तेंदुए का आतंक, व्यक्ति पर किया हमला

बलिया के चिलकहर में तेंहुआ का आतंक देखने को मिला है। जहां गोपालपुर भदपा सीमा क्षेत्र में नदी किनारे बीहड़ क्षेत्र में तेंदुआ घुमता दिखाई दिया।
इस दौरान तेंदुए ने एक शख्स को अपना शिकार बनाया और हमला कर दिया। हजौली के सुबास राम के हाथ पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। अभी वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों से बेवजह बाहर नहीं जाने की अपील की है।
-
featured2 weeks ago
नेपाल विमान हादसे में बलिया लोकसभा के 5 लोगों की मौत, सांसद ने कहा- मदद के लिए प्रयास जारी
-
featured3 weeks ago
बलियाः जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत
-
featured2 weeks ago
सपा नेता व छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे का आकस्मिक निधन
-
बलिया5 days ago
कोर्ट ने बलिया DM-SP और प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई के दिए निर्देश !
-
बलिया1 day ago
बलियाः तहसीलदार के पेशकार व रजिस्ट्रार कानूनगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी
-
featured3 days ago
बलिया में 480 लाख की लागत से बनेगा पहला मिनी स्टेडियम
-
बलिया5 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक का इलाज जारी
-
featured2 weeks ago
बलियाः फर्जी नियुक्ति मामले में 100 से ज्यादा कर्मचारी जांच के घेरे में